तरावीह की नमाज में सैकड़ों लोगों ने की देश और समाज की तरक़्क़ी के लिए दुआ
तरावीह की नमाज के खत्म होने पर हुई खास दुआ में 200 से ज्यादा मर्द और औरतों ने शिरकत की। इस मौके पर समाज, कौम और मुल्क की तरक्की और अमन-चैन के लिए खास दुआएं मांगी गईं। इस दौरान उत्तर प्रदेश के कांडला शहर के नगर पालिका चेयरमैन नज़मुल इस्लाम, मौलाना मेहराज हसन, मौलाना उसामा बिन एहतराम, हाजी मोहम्मद उसामा, रब्बानी, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी, डॉ. अंजरुल हक, बदरुल इस्लाम, रियाजुल इस्लाम हम्ज़ा, ज़िया उल इस्लाम और अशरफ नयाज़ समेत कई समाजसेवी और नामचीन शख्सियतें मौजूद रहीं।
इस मौके पर हाफिज अहमद ज़करिया ने कहा कि कुरान हमें बेहतरीन और मुकम्मल ज़िंदगी जीने का तरीका सिखाता है। उन्होंने खासतौर पर मुस्लिम समाज से अपील की कि दुनियावी तालीम के साथ-साथ अपने बच्चों को कुरान की तालीम भी जरूर दिलाएं, ताकि वे मजहबी और अखलाकी तौर पर मजबूत बन सकें।
नगर पालिका चेयरमैन नज़मुल इस्लाम ने मौजूदा हालात पर फिक्र जाहिर करते हुए कहा कि आज मुल्क में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है और मुसलमानों व कुरान को साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिशें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की साजिशों को हम सिर्फ तालीम और अच्छे अखलाक से नाकाम कर सकते हैं। उन्होंने तमाम समाज के लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारा और मोहब्बत को बरकरार रखें और मुल्क की तरक्की में अपना किरदार अदा करें।
Comments
Post a Comment