हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने किया जामिया मस्जिद और हमदर्द यूनिवर्सिटी में रोज़ा इफ्तार का आयोजन


 नई दिल्ली, 22 मार्च। हमदर्द नेशनल फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चल रहे रोज़ा इफ़्तार की श्रृंखला में जामिया मिल्लिया इस्लामिया मस्जिद में एक भव्य रोज़ा इफ़्तार का आयोजन ओएसडी शौकत मुफ्ती की देखरेख में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रोज़ेदारों ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने मिलकर इफ्तार किया और हमदर्द परिवार की समृद्धि और उन्नति के लिए दुआएं मांगी।

इसके अलावा, हमदर्द नेशनल फाउंडेशन की ओर से यूनिवर्सिटी के चांसलर द्वारा एक विशेष इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया गया, जिसमें जामिया हमदर्द और हमदर्द लेबोरेट्रीज़ इंडिया के विभिन्न डीन, विभिन विभागों के हैड और अन्य स्टाफ़ सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। इस आयोजन में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने एक साथ इफ्तार किया और आपसी सौहार्द्र व भाईचारे को बढ़ावा देने की पहल की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद सर्वोकॉन सिस्टम के चेयरमैन हाजी कमरुद्दीन सिद्दीक़ी ने नमाज़ अदा कराई।

इस मौके पर हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के शौकत मुफ्ती ने कहा, “हमदर्द नेशनल फाउंडेशन न सिर्फ़ हैल्थ और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करता है, बल्कि समाज सुधार और जरूरतमंदों से जुड़े विभिन्न प्रयासों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। रोज़ा इफ़्तार जैसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और सौहार्द्र एवं एकजुटता के संदेश को आगे बढ़ाते हैं। इस तरह के सामाजिक कार्यों के माध्यम से हम आपसी भाईचारे और समर्पण की भावना को और प्रबल बनाना चाहते हैं।”

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन