हमदर्द द्वारा दरगाह हजरत निज़ामुद्दीन औलिया परिसर में आयोजित रोज़ा इफ़्तार में सभी धर्मों के लोगों ने की शिरक़त

दरगाह के चीफ़ इंचार्ज सैय्यद काशिफ़ अली निजामी ने की देश की तरक़्क़ी व अमन शांति के लिए दुआ 

 नई दिल्ली। रमज़ान के पवित्र महीने में पूरे देश में जगह-जगह इफ्तार पार्टियों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में दरगाह हजरत निज़ामुद्दीन औलिया के आंगन में भी प्रतिदिन भव्य इफ्तार का आयोजन किया जाता है, जहां लगभग 2000 रोज़ेदार एक साथ इफ्तार करते हैं। इस संपूर्ण व्यवस्था की देखरेख दरगाह हजरत निज़ामुद्दीन औलिया के चीफ़ इंचार्ज सैयद काशिफ अली निज़ामी और उनकी टीम द्वारा की जाती है। साथ ही, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों का भी इस इफ्तार में विशेष योगदान रहता है।

18 मार्च को हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने भी इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराई, जहाँ हमदर्द के ओ एस डी शोकत एच एच मुफ्ती के नेतृत्व में वहां उपस्थित जनसमूह को इफ़्तार कराया गया। इस खास मौके पर दरगाह हजरत निज़ामुद्दीन औलिया के चीफ़ इंचार्ज सैयद काशिफ अली निज़ामी ने पूरे समाज और देश की तरक्की, शांति और समृद्धि के लिए विशेष दुआ कराई। हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के ओएसडी शोकत एच.एच. मुफ्ती ने इस आयोजन को लेकर कहा, 'बहुत ही खुलूस भरा माहौल यहां दरगाह परिसर में देखने को मिला, जहां सभी संप्रदायों के लोग एक ही दस्तरखान पर इफ्तार करते नज़र आए।' उन्होंने यह भी बताया कि दरगाह परिसर में प्रतिदिन 2000 से अधिक लोगों को इफ़्तार कराया जाता है।

इस आयोजन में कई प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं, जिनमें निज़ामी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. मोहम्मद अली निज़ामी, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी, दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के पूर्व चेयरमैन ज़ाकिर खान, बिलाल निज़ामी, फेस ग्रुप के मैनेजर डॉ० बिलाल अंसारी, डॉ. इकबाल अहमद सैफी, फ़िक्की के सचिव सलीम अंसारी, चौधरी मुमताज़ अली चिश्ती और मुस्तफा गुड्डू प्रमुख रूप से शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन