नफ़रत फैलाने वाले कट्टरपंथी देश के हमदर्द नहीं हो सकते : मौलाना आबिद क़ासमी

पाचन क्रिया दुरुस्त करने के साथ साथ ग़रीब की भूख का अहसास भी कराता है रोज़ा : डॉ० मुश्ताक़ अंसारी 

    नई दिल्ली। फेस इस्लामिक कल्चरल कम्युनिटी इंटीग्रेशन (फ़िक्की) की फाइनेंस डायरेक्टर शबाना अज़ीम द्वारा वज़ीराबाद में एक भव्य रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मोहम्मद फ़रहान सैफी की रोज़ा ख़ुशाई भी करवाई गई। माह-ए-रमज़ान के इस पाक मौके पर उपस्थित लोगों ने देश की बेहतरी और फ़रहान की ख़ुशहाल ज़िंदगी के लिए विशेष दुआ की।

    इस अवसर पर जमीयत उलेमा-ए-दिल्ली स्टेट के अध्यक्ष मौलाना आबिद क़ासमी ने दुआ करवाई और देश के वर्तमान नफ़रत भरे हालात पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा वो लोग देश में नफ़रत फैलाने का काम कर रहे हैं, वह हरगिज़ राष्ट्र हितैषी नहीं हो सकते। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चैयरमेन ज़ाकिर ख़ान ने अमन, शांति और भाईचारे की अपील की। उन्होंने कहा कि रमज़ान सिर्फ़ इबादत का महीना नहीं, बल्कि एकता और प्रेम का संदेश देने वाला अवसर भी है। फ़िक्की के फाउंडर चैयरमेन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी ने कहा कि रोज़े से जहाँ हमारी पाचन क्रिया दुरुस्त होती है वहीं हमें ग़रीब की भूख का एहसास भी होता है। 




इस इफ्तार पार्टी में सर्वोस्टेप के सीएमडी मोहम्मद आलम, फेस ग्रुप के प्रबंधक डॉ. बिलाल अंसारी, मौलाना जाहिद क़ासमी, डॉ. अबूज़र, वसीमुद्दीन सैफी, डॉ० इक़बाल अहमद, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद शोएब, हुमा ख़ान और डॉ. हारून सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।



Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

राजनीतिक स्वार्थ के देशवासियों को विभाजित कर रही है भाजपा : उदित राज