महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुए राकेश कुमार
नई दिल्ली। समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले वीरेंद्र पब्लिक स्कूल, तिमार पुर के प्रबंधक एवं प्रमुख समाजसेवी राकेश कुमार को प्रतिष्ठित महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान फेस ग्रुप द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाना था, किंतु किसी कारणवश राकेश कुमार कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
कार्यक्रम के उपरांत फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी, समाजसेविका रचना सचदेवा और शबाना अजीम ने यह सम्मान राकेश कुमार को उनके विद्यालय वीरेंद्र पब्लिक स्कूल में भेट किया।
राकेश कुमार ने यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने के बाद फेस ग्रुप का आभार व्यक्त किया और इस उपलब्धि को समाज व शिक्षा के प्रति उनकी सेवा का प्रतिफल बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें समाज के प्रति और अधिक समर्पण के लिए प्रेरित करेगा।
राकेश कुमार द्वारा संचालित वीरेंद्र पब्लिक स्कूल न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि छात्रों में नैतिक और सामाजिक मूल्यों को भी विकसित करने पर विशेष जोर देता है। इस विद्यालय में विभिन्न धर्मों के विद्यार्थी एक साथ शिक्षा ग्रहण करते हैं, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश की जाती है। स्वयं राकेश कुमार भी सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करते हैं और समाज में सद्भाव बनाए रखने का प्रयास करते हैं।
राकेश कुमार केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता और स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। उनके विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को अत्यंत नाममात्र शुल्क में शिक्षा प्रदान की जाती है, जिससे वंचित वर्ग के बच्चों को भी उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
इन्हीं सामाजिक और शैक्षिक सेवाओं को ध्यान में रखते हुए फेस ग्रुप ने राकेश कुमार को महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। उनका यह समर्पण निश्चित रूप से समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
Comments
Post a Comment