आपसी सौहार्द के मद्देनज़र फ़िक्की ने किया रोजा इफ्तार का आयोजन



 नई दिल्ली 9 मार्च। खुरेजी आराम पार्क स्थित स्थित फेस स्टूडियो में फेस इस्लामिक कल्चरल कम्युनिटी इंटीग्रेशन (फ़िक्की) के संस्थापक चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत के नेशनल प्रेसिडेंट एडवोकेट फिरोज अहमद अंसारी, हाफिज सलीम अहमद, अलीम अंसारी, लायन गुलफाम, इकबाल कुरैशी, डॉ. इकबाल सैफ़ी, हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद जावेद मलिक, नासिर मलिक, डॉ. खालदा हनीफ, डॉ. अंजारुल हक, डॉ. कमरुल हक, सलीम अंसारी, मुस्तफा अहमद (गुड्डू), इश्तियाक अंसारी, चौधरी मुमताज अली चिश्ती, मोहम्मद अहमद, शबाना अजीम सहित कई गणमान्य अतिथियों और फ़िक्की के पदाधिकारियों ने विशेष रूप से शिरकत की।


इस अवसर पर एडवोकेट फिरोज अंसारी ने कहा कि फ़िक्की हमेशा आपसी सौहार्द्र को प्राथमिकता देता है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। डॉ. मुश्ताक अंसारी ने कहा कि रमज़ान का महीना इबादत और जरूरतमंदों की मदद का संदेश देता है, साथ ही इस महीने में इफ्तार की खास अहमियत बताई गई है। उन्होंने आगे कहा कि रोजा इफ्तार केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने का एक सुनहरा अवसर होता है। इसी सोच के साथ इस आयोजन में न केवल मुस्लिम समुदाय, बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी शामिल हुए, जिससे समाज में धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार के भेदभाव को मिटाकर एकजुटता का संदेश दिया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन