Posts

Showing posts from June, 2024

नेपाली एक्ट्रेस नीतू कोइराला को मुंबई में मिला आईफा अवॉर्ड

Image
    मुंबई। दादा साहेब फालके इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड के बेनर तले विले पार्ले ईस्ट स्थित होटल सहारा स्टार में IIFA अवॉर्ड 2024 का आयोजन किया गया। अखिलेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित  इस अवार्ड समारोह में फिल्म जगत की बहुत सी नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में नेपाल की मॉडल, एक्ट्रेस नीतू कोइराला को भी आईफा अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया।     हम आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है कि नीतू कोइराला को जब भारत में सम्मानित किया गया है। नीतू कोइराला नेपाल की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जिन्होंने बहुत सी फिल्में व म्यूजिक एल्बम में काम किया है। नीतू मुंबई व दिल्ली फिल्म जगत के लिए भी कोई नया चेहरा नहीं है, नीतू ने भारत में भी कई हिंदी प्रोजेक्ट किए हैं।इसके अलावा नीतू कोइराला को भारत के कई राज्यों में विभिन्न अवॉर्डों से सम्मानित किया जा चुका है। नीतू कोइराला को इस बात के लिए  भी पहचान जाता है कि वह नेपाल कल्चर को भारत में प्रमोट कर रही हैं। समाज सेवा के कार्यों में भी नीतू काफी रुचि नहीं लेती हैं।

इंडियन कल्चर का नमूना ईद मिलन की दावत में देखने को मिला

Image
 इंडियन कल्चर का नमूना ईद मिलन की दावत में देखने को मिला नई दिल्ली। प्रीत विहार जी ब्लॉक आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और मानव जागरूकता विकास समिति के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट लॉयन गुलफाम द्वारा लाजवाब बैंकट प्रीत विहार में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी रही कि यहां सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे। फे़स सिगिंग स्टार सीजन-3 की विनर मेधा भारद्वाज और इमेनुअल फ्रेंक ने सदाबहार गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति की, इनकी परफोरमेंस की मेहमानों ने खूब प्रशंसा की।  इस मौके पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन डॉ० परवेज मिंया, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन जाकिर खान, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, शिरोमणी अकाली दल दिल्ली विंग के उपाध्यक्ष सरदार अमनजीत सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर जे० पी० सिंह, ग़ाज़ियाबाद के तहसीलदार बिजेन्द्र सिंह, कुरैशी इंटरनेशनल के डायरेक्टर मौहम्मद समीर, गाज़ीपुर स्लाटर हाऊस के जनरल मैनेजर मौहम्मद शाहिद, ऑल इंडिया एजूकेशन मूमेंट के सचिव मौहम्मद इलयास सैफी,  फिक्की के सचिव सलीम अंसारी, अताऊर्रहमान सैफी, अज़मत अली खां, पूर्व पार्षद ब

प्रियंका चोपड़ा को अपनी प्रेरणा मानने वाली अभिनेत्री रितीषा खाउंड ने निभाई है शीर्षक भूमिका

Image
     गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध पर आधारित प्रोड्यूसर डॉ जुनमोनी देवी खाउंड की अपकमिंग फ़िल्म "कूकी" 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे में इसकी टीम मीडिया के माध्यम से दर्शकों तक इस फ़िल्म के बारे में बता रही है। मुम्बई में म्युज़िक लॉन्च और उसके बाद इसके जबर्दस्त ट्रेलर को रिलीज करने के बाद फिल्म कूकी की टीम राजधानी दिल्ली मीडिया प्रोमोशन के लिए गई। वहां मीडिया हाउसेज में फ़िल्म से जुड़े लोग गए, इंटरव्यू दिया, लोगों से मिले और फ़िल्म का प्रचार किया। यहां निर्मात्री डॉ जुनमोनी देवी खाउंड, निर्देशक प्रणब जे. डेका, राजेश तैलंग और मुख्य अभिनेत्री रितीषा खाउंड मौजूद थीं। गैंगरेप की पीड़ित नाबालिग लड़की की सच्ची कहानी से प्रेरित फ़िल्म कूकी का सब्जेक्ट रौंगटे खड़े कर देने वाला है। सोशल मीडिया पर इसके ट्रेलर ने हंगामा मचा दिया है जिसे देखकर लोगों का दिल दिमाग विचलित हो रहा है।  निर्मात्री जुनमोनी देवी खाउंड की संवेदनशील फ़िल्म में कूकी का टाइटल रोल रितीषा खाउंड ने निभाया है जबकि बिग बॉस फेम टीवी स्टार देवोलीना भट्टाचार्जी इसमें एक जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं।  रि

मेरी 6 बहने हैं और मेरे ऊपर जिम्मेदारियां बहुत है :दीपक चौरसिया

Image
 बिग बॉस ओटटी का तीसरा दिन भी काफी धमाकेदार रहा क्योंकि रात को हुआ नॉमिनेशन लेकिन नॉमिनेशन से पहले घर में ब्रेकिंग न्यूज़ का सिलसिला दीपक चौरसिया ने जारी रखा... बिग बॉस ने घरवालों को अभी तक राशन नहीं दिया है और ऐसे में दीपक चौरसिया ने सुबह होते ही इस बात को उठाया और कहा कि खाने की प्लेट की ब्रेकिंग न्यूज़ है बिग बॉस लंच में क्या है...दाल है ,एक से दो मुट्ठी और चार से पांच करेले हैं और इससे घरवालों का पेट अब कैसे भरेगा यह मैं आपको अब दिन में बताऊंगा बिग बॉस के घर में  जहां एक तरफ जब शिवानी बाकी घर वालों की मिमिक्री कर रही थी तो उनको बुरा लग रहा था तो वहीं दूसरी तरफ दीपक चौरसिया ने इस बात को बहुत ही खुले दिल से लिया बिग बॉस के घर के दीपक चौरसिया सबसे सीनियर कंटेस्टेंट बन चुके हैं और यही वजह है कि घरवाले इनसे बात करना एंजॉय करते हैं सना ने दीपक चौरसिया से पूछा कि अगर आपको इस घर में किसी से प्यार हो गया तो आप क्या करेंगे और ऐसे में दीपक चौरसिया ने जो जवाब दिया उसको सुनकर हर किसी को हंसी आ गई दीपक चौरसिया ने कहा कि पता है सना ,अनिल कपूर की जवानी जाती नहीं और मेरी आती नहीं मेरी जिंदगी में सि

साफ सुथरी सुपर कॉमेडी पंजाबी फिल्म है :तेरिया मेरिया हेराफेरिया;

Image
 साफ सुथरी सुपर  कॉमेडी पंजाबी फिल्म है :तेरिया मेरिया हेराफेरिया; अगर एक ही फिल्म में आपको ऐसे सभी मसाले मिल जाए जो आप अपनी सारी फैमिली और दोस्तों के साथ देखने की प्लानिंग कर रहे है तो बेहिचक आप पंजाबी फिल्मों के नामी स्टार्स जसविंद्र भल्ला, पुखराज भल्ला, राणा जंग बहादुर , योगराज सिंह, उपासना सिंह और मिस इंडिया रही अदिति आर्य कोटक की फुल एंटेनर पंजाबी फिल्म :तेरियां मेरिया  हेराफेरिया : देखने जाए।  वेस्ट दिल्ली सुभाष नगर के पैसेफिक माल के पीवीआर मल्टीप्लेक्स में इस पंजाबी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में दर्शको के बीच फिल्म के मेकर्स, डायरेक्टर रॉकी एम के साथ जब फिल्म की लीड स्टार्स पहुंचे तो हाल में मौजूद दर्शको अपने चहेते स्टार्स को सामने देख खुशी से झूम उठे। फिल्म देख रहे तालियों की गूंज के बीच  आए फिल्म के हीरो पुखराज भल्ला ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा पंजाब के मोहाली और आस पास की लोकेशन के अलावा यू के की कई आउटडोर लोकेशन पर शूटिंग के दौरान भी हम सब फिल्म के आर्टिस्ट, मेकर्स डायरेक्टर एक परिवार की तरह साथ ही रहे यही वजह है फिल्म का हर कलाकार अपने अपने किरदार में पूरी तरह खो

इंटरनेशनल सिंगर जेसन डेरुलो और ग्लोबल सेंसेशन नोरा फतेही एक नए इंटरनेशनल सिंगल पर साथ काम करने जा रहे हैं

Image
 इंटरनेशनल  सिंगर  जेसन डेरुलो और ग्लोबल सेंसेशन  नोरा फतेही एक नए इंटरनेशनल  सिंगल पर साथ काम करने जा रहे हैं ! संगीत प्रेमियों, अपनी सीटों पर बैठे रहें! अभी-अभी, जेसन डेरुलो ने वर्जिन रेडियो दुबई 104.4 के क्रिस फेड के साथ बातचीत में कुछ रोमांचक खबरें साझा की हैं। रेडियो चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर साक्षात्कार का एक अंश साझा किया, जिसमें ग्लोबल सुपरस्टार ने खुलासा किया कि उनका नवीनतम सहयोग किसी और के साथ नहीं बल्कि एक और ग्लोबल सेंसेशन  - नोरा फतेही के साथ है, जो एक नए इंटरनेशनल सिंगल के लिए है! जेसन अपनी उत्तेजना को छिपा नहीं पाए क्योंकि उन्होंने बताया कि कैसे यह पावरहाउस जोड़ी संगीत जगत में कुछ नया और रोमांचक लाने के लिए तैयार है। क्रिस के साथ अपने साक्षात्कार में, उन्होंने कहा, "मैं आज नोरा, भारतीय कलाकार के साथ एक सहयोग कर रहा हूँ, जो अविश्वसनीय है और हमारा एक गाना आने वाला है! नाम नहीं बता सकता.. लेकिन यह वास्तव में एक बहुत बढ़िया सहयोग है और इसमें बहुत सारा नृत्य है। मैं संगीत वीडियो की शूटिंग के लिए मोरक्को के रेगिस्तान के बीच में हूँ।"  यह सुनकर, क्रिस फेड ने कहा

Kill becomes the first Hindi Movie to release in over 1000 screens in North America.

Image
Kill becomes the first Hindi Movie to release in over 1000 screens in North America. The recently released trailer for director Nikhil Nagesh Bhat’s Kill has received unanimous love and widespread appreciation from across borders. Movie enthusiasts continue to shower their praises for this one. The film, featuring newcomers Lakshya, Raghav Juyal and Tanya Maniktala in leading roles, is a high-octane action thriller shot in a moving train.  In addition to the amazing response, the viewers also caught on to the film's intense violence. As it has been said, Kill marks one of the most violent film to emerge from India. We can expect adrenaline pumping experience with a splash of blood, at all times.   Along with receiving acclaim for its trailer, Kill has achieved a significant milestone for Bollywood films by becoming the first Hindi movie to secure an estimated 1000+ screens across North America. This success is largely due to the buzz generated by its triumphs at numerous internatio

बिरादरी के अपने जच्चा बच्चा हॉस्पिटल व स्कूल कॉलेज होने चाहिए : डॉ० ताजुद्दीन अंसारी

Image
मोमिन बिरादराने अंसार के ईद मिलन में शादियों में होने वाले फिजूल खर्च का हुआ विरोध      उत्तर प्रदेश। मोमिन बिरादराने अंसार की ज़ानिब से मेरठ हापुड़ रोड स्थित हमसफर पैलेस में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शादियों में होने वाली फिजूल खर्ची, निकाह में सरलता और समाज में शिक्षा के स्तर में सुधार जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई। युसूफ अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के पूर्व नेशनल कॉर्डिनेटर डॉ० ताजुद्दीन अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी, प्रमुख समाज सेवी चौधरी सरताज़ गाज़ी, दानिश अय्यूबी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी सलीम अंसारी, निगम पार्षद मौ० ताहिर अली, मुस्तफा अहमद, पूर्व पार्षद आस मौहम्मद, हाजी इमरान अंसारी मुजफ्फर नगर, हाजी खुशनवाज़, आदि ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरक़त की। कार्यक्रम की सफलता में हबीब अहमद अंसारी, आस मौहम्मद बाली वाले, फैय्याज अहमद, सूफी इंकलाब, इरशाद अहमद आदि का विशेष योगदान रहा।       इस अवसर पर डॉ० ताजुद्दीन अंसारी ने कहा कि समुदाय में सामूहिक व

भारत अनेकता में एकता के लिए पूरे विश्व में पहचाना जाता है : गोपाल रॉय

Image
  भारत अनेकता में एकता के लिए पूरे विश्व में पहचाना जाता है : गोपाल रॉय  नफरत से कभी किसी को लाभ नहीं पहुंचता : भाई मेहरबान  नई दिल्ली। ईद-उल - अज़हा के मौके पर मुर्गा मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी द्वारा ईद मिलन व रात्रि भोज कार्यक्रम  का आयोजन सिविल लाइन स्थित उनके निवास पर किया गया। इस मौके दिल्ली सरकार में  मंत्री गोपाल रॉय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इनके अलावा फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुस्ताक अंसारी, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली विंग के उपाध्यक्ष सरदार अमनजीत सिंह, युवा नेता फैसल मेहरबान, शाईस्ता फैसल, रिहाना मेहरबान, जब्बर कुरैशी, गब्बर सनसी, संजय कामवाल, मोहम्मद जावेद आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे । इस अवसर पर गोपाल रॉय ने कहा कि यही हमारी भारतीय संस्कृति है कि हम सभी धर्म के लोग सुख-दुख में एक दूसरे के साथ होते हैं । उन्होंने कहा हमारा देश अनेकता में एकता के लिए पूरे विश्व में पहचाना जाता है और एकता के बल पर ही देश तरक्की करता है । भाई मेहरबान कुरैशी ने कहा कि आज देश को आपसी सौहार्द् और एकता की बहुत सख्त जरूरी है क्योंकि पिछले 10 वर्षों में देशवासियों क

फ़िक्की के ईद मिलन में सभी धर्मों के मानने वालों ने की शिरकत

Image
 फ़िक्की के ईद मिलन में सभी धर्मों के मानने वालों ने की शिरकत! नई दिल्ली 20 जून। फे़स इस्लामिक कल्चरल कम्यूनिटी इंटीग्रेशन (फिक्की) द्वारा ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन आराम पार्क स्थित अंसारी स्टूडियों में किया गया। फिक्की के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट व विश्व विख्यात शायरा अना देहलवी ने खास मेहमान की हैसियत से शिरकत की।  इसके अलावा फ़ॉर्मर सहायक पुलिस आयुक्त नियम पाल सिंह, फ़िक्की के पैट्रन हाफ़िज़ सलीम अहमद, दैनिक सियासी तक़दीर के ग्रुप एडिटर मुस्तकीम ख़ान, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली विंग के उपाध्यक्ष सरदार अमन जीत सिंह, मानव जागरूकता विकास समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लायन गुलफाम, ऑल इंडिया एजूकेशन मुमेंट के सचिव मौ० इलयास सैफी, फिक्की के सचिव सलीम अंसारी, डॉ० बिलाल अंसारी, फिक्की की फाइनेंस डायरेक्टर शबाना अज़ीम, मुस्तफ़ा गुड्डू, आसिफ़ सैफ़ी, मौ० फ़ैज़, मीनू ठाकुर, मुस्कान सिद्दीक़ी आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।  इस मौके पर अना देहलवी ने अपनी शायरी पेश कर महफिल को खुशगवार बनाया तथा गायक  हुमा खान, इमेनुअल

ज़िला पुलिस उपायुक्त ने आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र किया पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन

Image
    पूर्वी दिल्ली।  विभिन्न त्यौहारों के संदर्भ में विशेषकर ईदु उल अज़ाह (बकरा ईद), अमरनाथ यात्रा, कावड़ सेवा पर समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा भाई चारा - अमन- चैन क़ायम रखने हेतु पुलिस उपायुक्त पूर्वी जिला अपूर्वा गुप्ता आई पी एस की अध्यक्षता में पूर्वी दिल्ली के विभिन्न समाजसेवियों धर्म गुरुओं सहित हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एकता कमेटी एवं अमन कमेटी, पुलिस मित्रा, आर डबलू ए, मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की एक विशेष बैठक  उपायुक्त कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गई।  इस मौके पर ईद के संदर्भ में गाइडलाइन जारी की गई जिसके तहत मुस्लिम समाज से अपील की गई कि आपसी भाईचारा बनाते हुए ईद की गाइडलाइंस के अनुसार त्यौहार बनाएं। कुर्बानी इत्यादि पर एहतियात बरतने की आवश्यकता है। अन्य धर्मों की आस्था को ध्यान रखते हुए त्यौहार मनाएँ। इस संबंध में बी एस ई एस, एम सी डी, दिल्ली जल बोर्ड सहित ट्रैफिक पुलिस, एसीपी सभी जिला के थानाध्यक्षों को ईद उल अजहा को लेकर आवश्यक इंतज़ाम और सुविधाओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर       पुलिस उपायुक्त पूर्वी जिला अपूर्वा गुप्ता  का  बैठक में पूर्वी दिल्ली क

फिल्म 'कुड़ी हरियाणे वल दी' के प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे एमी विर्क और सोनम बाजवा

Image
हाल ही में, अभिनेता एमी विर्क और सोनम बाजवा एवं अजय हुड्डा 14 जून, 2024 को रिलीज के लिए तैयार अपनी फिल्म 'कुड़ी हरियाणे वल दी' के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आए। प्रमोशनल कार्यक्रम यहां के पंचतारा होटल ली मेरिडियन में आयोजित किया गया था। खास बात यह है कि पहली बार किसी पंजाबी फिल्म के पंजाबी और हरियाणवी में दो शीर्षक हैं और इसीके साथ यह फिल्म समर्पित पंजाबी दर्शकों से परे राष्ट्रीय बाजार में अपनी जगह बनाने की कोशिश में जुटी है। यह फिल्म एमी विर्क, सोनम बाजवा, जो अपने करियर में पहली बार हरियाणवी जाटनी की भूमिका निभा रही हैं, बॉलीवुड के दिग्गज यशपाल शर्मा, पंजाबी आइकन योगराज सिंह और हरियाणवी सुपर स्टार अजय हुड्डा की सुपर मजबूत पंजाबी और हरियाणवी कास्ट के साथ पूरे भारत के दर्शकों को लक्षित करना चाहती है। फिल्म 'कुड़ी हरियाणे वल दी' कुश्ती की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसकी 90 फीसद शूटिंग हरियाणा में हुई है, जबकि 50 फीसद फिल्म हिंदी/हरियाणवी भाषा में है। इस फिल्म को पंजाबी सिनेमा की पहली संभावित अखिल भारतीय फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें पूरे भारत के सिनेप्रेमी इस कॉमेडी, रो

शहीद भगत सिंह समाज सेवा अवॉर्ड 2024 से नवाजे जाएंगे बागपत के विपुल जैन

Image
    बागपत। शहीद भगत सिंह सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहीद भगत सिंह समाज सेवा अवॉर्ड कमेटी की एक बैठक दिल्ली में हुई।कमेटी की बैठक में अलग-अलग समाजसेवियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें उत्तर प्रदेश से सुप्रसिद्ध समाज सेवी विपुल जैन का नाम अवार्ड कमेटी द्वारा शहीद भगत सिंह समाज सेवा अवॉर्ड 2024 के लिए सिलेक्ट कर दिया गया। शहीद भगत सिंह सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह अस्त ने बताया कि विपुल जैन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले हैं और हर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उनके द्वारा आम जनमानस की समस्याओं को पूरी जोर-जोर से उठाया जाता है और उसके कई अच्छे परिणाम भी सामने आते हैं। उन्हें अभी तक कई अवॉर्डों से पुरस्कृत भी किया जा चुका है। उनकी कमेटी उन्हें अवार्ड देकर अपने आप को भी गौरवान्वित महसूस कर रही है। आगामी 29 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में उन्हें शहीद भगत सिंह समाज सेवा अवॉर्ड 2024 से नवाजा जाएगा। शहीद भगत सिंह समाज सेवा अवॉर्ड कमेटी की बैठक में हरजीत कौर सरदार अमरजीत सिंह बब्बू विकास जैन सरदार त्रिलोचन सिंह वंदना सरदार हरविंदर

हाल ही में रिलीज फिल्म 'मुंज्या' की स्टारकास्ट पहुंची दिल्ली

Image
 अभिनेत्री शरवरी और अभिनेता अभय वर्मा 7 जून को रिलीज हो चुकी अपनी नई रिलीज फिल्म 'मुंज्या' के बारे में मीडिया से बात करने के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए। फिल्म में तरण सिंह और मोना सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।  यहां के पंचतारा होटल ली मेरिडियन होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलाकारों ने बताया कि 'मुंज्या' एक सुपरनैचुरल कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक ने किया है। मुंज्या की सफलता के बारे में पूछने पर शरवरी ने कहा, 'एक कलाकार के तौर पर मैं 'मुंज्या' का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करती हूं, साथ ही दर्शकों की ओर से फिल्म को मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए उनका आभारी भी हूं। बॉलीवुड में एक बाहरी व्यक्ति होने के बावजूद इस फिल्म से मिली प्रतिक्रियाओं ने मुझे महसूस कराया कि मैं अपने सपने के बेहद करीब हूं।'

राज कॉमिक्स 'द अलायंस: प्रोजेक्ट मेटामोरफ़ोसिस' के साथ प्रतिष्ठित सुपरहीरो 'सुपर कमांडो ध्रुव' और 'डोगा" को कर रहा है जीवंत

Image
 दिल्ली: पिछले चार दशक से भारतीय कॉमिक बुक सुपरहीरोज का सफलता पूर्वक प्रकाशन कर रहे प्रतिष्ठित प्रकाशन समूह राज कॉमिक्स इस वर्ष लाइव-एक्शन लघु फिल्म श्रृंखला 'द अलायंस: प्रोजेक्ट मेटामोरफोसिस चैप्टर 1' के लॉन्च की घोषणा की है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के जरिये 'सुपर कमांडो ध्रुव' और 'डोगा' जैसे लोकप्रिय पात्रों को टीवी स्क्रीन पर पेश किया जाएगा। प्रकाशक का मानना है कि यह लघु फिल्म श्रृंखला नई पीढ़ी के लिए भारतीय कॉमिक्स के आकर्षण को फिर से जगाएगी। फिल्म की शुरुआती किस्त ‘राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता' यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय है कि 1980-90 के दशक में राज कॉमिक्स ने सुपरहीरो की एक वृहद् सूची के साथ लाखों लोगों के दिलोदिमाग पर कब्जा कर लिया था, जिसमें आतंकहर्ता नागराज, राजनगर का रखवाला सुपर कमांडो ध्रुव, रात का रक्षक डोगा और अनगिनत अन्य सुपर हीरो शामिल थे। ये सभी पात्र भारतवर्ष में घरेलू नाम बन गए और इन्होंने अपने मनोरंजक और रोमांचक कारनामों से लाखों पाठकों को प्रेरित किया। राज कॉमिक्स के कलात्मक और रचनात्मक विभाग को संभालने वाले संजय गुप्ता, जो इ

गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर सिक्का ग्रुप ने किया शरबत व लंगर वितरित

Image
                      गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर सिक्का ग्रुप ने किया शरबत व लंगर वितरित नई दिल्ली। सिक्खों के पाँचवे गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के मौक़े पर सिक्का ग्रुप के चेयरमैन सरदार गुरिन्दर सिंह सिक्का द्वारा उनके प्रीत विहार स्थित ऑफिस के बाहर हर साल की तरह इस वर्ष भी मीठे पानी की छबील और लंगर वितरण का आयोजन किया गया। क़हर बरसाने वाली गर्मी में जहाँ विकास मार्ग से गुज़रते राहगीरों नें ठंडा शरबत् और लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर  दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से पहुँची  संगत ने भी सेवा की और लंगर खाया।   इस मौक़े पर गुरुद्वारा बंगला साहिब के हैड ग्रंथि ज्ञानी रणजीत सिंघ, कृष्णा नगर डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू, शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली विंग) के वाइस प्रेसिडेंट सरदार अमनजीत सिंघ प्रीत विहार, दिल्ली गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर सरदार भूपिन्दर सिंघ भूल्लर, फ़ेस ग्रुप के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी, प्रीत विहार कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र मोहन शर्मा, सैय्यद फ़रहत अली, विनीत गुप्ता, कुलदीप अरोड़ा पप्पे, हरचरन  सिंघ हर्ष

हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार ने नवविवाहितों के बीच हंसी-मजाक पर अपना नया गाना रिलीज किया

Image
 जब से नए जमाने के नवीनतम द्विभाषी हिंदी-हरियाणवी सिंगल 'कलरफुल बैंगल' का टीजर रिलीज हुआ है, तभी से दर्शकों में इसे देखने की चाहत बढ़ गई है। संगीतप्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन तोहफा है, क्योंकि उनका इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। 'इनफिनिक्स म्यूजिक लेबल' के तहत सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ट्रैक रिलीज किया गया है। इस जोशीले गाने को '52 गज का दामन' गाने से मशहूर हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार ने गाया है और इसे उदित ओबेरॉय और विश्वास त्यागी ने प्रोड्यूस किया है। शहरी ट्रैक 'कलरफुल बैंगल' एक युवा विवाहित जोड़े की कहानी है, जो एक-दूसरे को मजाकिया ढंग से छेड़ते हैं और चूड़ियां खरीदने को लेकर रोमांटिक मजाक करते हैं। इस म्यूजिक वीडियो में दिलेर खरकिया और पीहू शर्मा ने अभिनय किया है। रियाजी का संगीत नवविवाहितों के आकर्षण और सार को पूरी तरह से दर्शाता है। गाने के बारे में रेणुका पंवार ने बताया, 'यह एक नए जमाने का हरियाणवी गाना है, जो समकालीन मूड को सामने लाता है। यह गाना प्यार के मासूम सार को दर्शाता है, जिसे दोनों किरदारों ने स्क्रीन पर खूबसूरती

"फूली" एक बच्ची और जादूगर की प्यारी कहानी , शिक्षा के महत्व पर करती हैं संवाद

Image
 हमारे देश और समाज मे बेशुमार ऐसी सच्ची कहानियां हैं जिनसे प्रेरित होकर सिनेमा बनाया जाता रहा है और दर्शक ऐसी फिल्मों को सराहते भी आए हैं।अभिनेता व निर्देशक अविनाश ध्यानी की अपकमिंग फ़िल्म "फूली" भी सच्ची कहानी पर आधारित एक मार्मिक फ़िल्म है जिसका दमदार ट्रेलर ज़ी म्युज़िक द्वारा जारी कर दिया गया है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फ़िल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता और निर्देशक  अविनाश ध्यानी, रिया बलोनी  निर्माता मनीष कुमार और सह  निर्माता संजय अग्रवाल राजधानी दिल्ली में मीडिया को संबोधित किया ।   फ़िल्म का ट्रेलर बहुत ही खूबसूरत वादियों के बैकड्रोप पर शुरू होता हैं  "यह कहानी है फूली की जो पहाड़ों पे रहती थी, पढ़ना चाहती थी लिखना चाहती थी आगे बढ़ना चाहती थी। मगर हालात उसे यह सब करने से रोक रहे थे।" फूली एक 14 साल की होनहार बच्ची है, जो शिक्षा प्राप्त करना चाहती है, मगर परिस्थितियाँ उसके विपरीत हैं, उसके पिता शराब की लत के शिकार हैं। जब उसका मनोबल कम होता है तो उसकी जिंदगी में एक जादूगर आता है जो उसे समझाता है कि "कोई किसी की ज़िंदगी मे जादू नहीं करता वो जादू तुम

युवा पीढ़ी में हैं संस्कारों की कमी : डॉ० मुश्ताक अंसारी

Image
अब्दुल इंटरटेनमेंट ग्रुप ने किया डुईट गायन प्रतियोगिता का आयोजन  नई दिल्ली। अब्दुल इंटरटेंनमेंट ग्रुप द्वारा डुईट सिगिंग प्रतियोगिता का आयोजन शंकरपुर स्थित ट्रिपल एस० स्टूडियों में किया गया। इवेंट ऑर्गनाइज़र अब्दुल हफ़ीज़ की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में हाजी सरफराज़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरक़त की। इसके अलावा फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, बॉलीवुड एक्टर प्रोड्यूसर उस्मान अंसारी, बॉलीवुड एक्ट्रेस वीनिता वर्मा, फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सीमा डोगरा, धर्मेन्द्र तोमर, इवेंट आग्रनाईजर एवं सिंगर योगेश मलिक, यासमीन खान, एस० नासिर, डोलफिन फुटवियर के सीएमडी सैय्यद फरहत अली, सिंगर रश्मि रावल, जैद अंसारी आदि भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। गायन प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका उस्ताद जुनैद खान व उस्ताद नासिर ने बाखूबी निभाई।  इस डूईट गायन प्रतियोगिता में किरण कश्यप व अज़हर फिरदौसी प्रथम स्थान पर रहे तथा हुमा खान व इस्लामुद्दीन सैकेंड और समर खान व साजिद अंसारी तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे। इस अवसर पर डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान परिवेश में यु

ब्राईडल मेकअप प्रतियोगिता में पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ोया अफरोज़

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ोया अपफ़रोज़ ने डॉ० बिलाल अंसारी का किया विशेष सम्मान      नई दिल्ली। पी० बी० ए० इवेंट्स के बैनर तले प्राइड ऑफ इंडिया सीजन-5 का आयोजन होटल मेप्पल गोल्ड रेडीसन ब्लू पश्चिम विहार में किया गया। इस ब्राईडल मेकअप प्रतियोगिता में बॉलीवुड एक्ट्रेस एण्ड मिस इंडिया इंटरनेशनल 2022 ज़ोया अफरोज़ और फिटनस मॉडल, एक्ट्रेस एवं ब्रांड एम्बेस्डर संजना गुप्ता आकर्षण का केंद्र रहीं। इस मौके पर खास मेहमान की हैसियत से मौजूद फ़ेस ग्रुप के मैनेजर व डायरेक्टर प्रोड्यूसर डॉ०  बिलाल अंसारी को ज़ोया अफरोज और संजना गुप्ता के हाथों सम्मानित भी किया गया।       इवेंट आग्रनाईजर अमित गुप्ता और बबिता खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेकअपल प्रतियोगिता में मॉडल्स को दुल्हन के गेटअप में तैयार किया गया और उनकी कैट वॉक भी कराई गई। इन्होंने अपने संयुक्त बयान में आगे कहा कि इस आयोजन को करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि मेकअप आर्टिस्टस का मनोबल बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर एक्ट्रेस ज़ोया अफरोज द्वारा विजयी प्रतियोगितयों को सम्मानित भी किया गया।