युवा पीढ़ी में हैं संस्कारों की कमी : डॉ० मुश्ताक अंसारी

अब्दुल इंटरटेनमेंट ग्रुप ने किया डुईट गायन प्रतियोगिता का आयोजन

 नई दिल्ली। अब्दुल इंटरटेंनमेंट ग्रुप द्वारा डुईट सिगिंग प्रतियोगिता का आयोजन शंकरपुर स्थित ट्रिपल एस० स्टूडियों में किया गया। इवेंट ऑर्गनाइज़र अब्दुल हफ़ीज़ की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में हाजी सरफराज़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरक़त की। इसके अलावा फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, बॉलीवुड एक्टर प्रोड्यूसर उस्मान अंसारी, बॉलीवुड एक्ट्रेस वीनिता वर्मा, फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सीमा डोगरा, धर्मेन्द्र तोमर, इवेंट आग्रनाईजर एवं सिंगर योगेश मलिक, यासमीन खान, एस० नासिर, डोलफिन फुटवियर के सीएमडी सैय्यद फरहत अली, सिंगर रश्मि रावल, जैद अंसारी आदि भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। गायन प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका उस्ताद जुनैद खान व उस्ताद नासिर ने बाखूबी निभाई। 

इस डूईट गायन प्रतियोगिता में किरण कश्यप व अज़हर फिरदौसी प्रथम स्थान पर रहे तथा हुमा खान व इस्लामुद्दीन सैकेंड और समर खान व साजिद अंसारी तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे। इस अवसर पर डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान परिवेश में युवा पीढ़ी फिल्म टी० वी० व स्टेज की दुनिया में अधिक रूचि ले रही है और माता-पिता बेहतर शिक्षा भी अपने बच्चों को उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन बच्चों में संस्कारों की बेहद कमी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा अगर बच्चों में संस्कार होंगे तो सबसे अधिक लाभ अभिभावकों को ही मिलेगा और बच्चों में संस्कारों की कमी होगी तो सबसे अधिक नुकसान भी अभिभावकों को ही उठाना पड़ेगा। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन रेहान नज़्मी द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन