ज़िला पुलिस उपायुक्त ने आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र किया पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन

    पूर्वी दिल्ली।  विभिन्न त्यौहारों के संदर्भ में विशेषकर ईदु उल अज़ाह (बकरा ईद), अमरनाथ यात्रा, कावड़ सेवा पर समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा भाई चारा - अमन- चैन क़ायम रखने हेतु पुलिस उपायुक्त पूर्वी जिला अपूर्वा गुप्ता आई पी एस की अध्यक्षता में पूर्वी दिल्ली के विभिन्न समाजसेवियों धर्म गुरुओं सहित हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एकता कमेटी एवं अमन कमेटी, पुलिस मित्रा, आर डबलू ए, मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की एक विशेष बैठक  उपायुक्त कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गई।  इस मौके पर ईद के संदर्भ में गाइडलाइन जारी की गई जिसके तहत मुस्लिम समाज से अपील की गई कि आपसी भाईचारा बनाते हुए ईद की गाइडलाइंस के अनुसार त्यौहार बनाएं। कुर्बानी इत्यादि पर एहतियात बरतने की आवश्यकता है। अन्य धर्मों की आस्था को ध्यान रखते हुए त्यौहार मनाएँ। इस संबंध में बी एस ई एस, एम सी डी, दिल्ली जल बोर्ड सहित ट्रैफिक पुलिस, एसीपी सभी जिला के थानाध्यक्षों को ईद उल अजहा को लेकर आवश्यक इंतज़ाम और सुविधाओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर 

    पुलिस उपायुक्त पूर्वी जिला अपूर्वा गुप्ता  का  बैठक में पूर्वी दिल्ली के विभिन्न समाजसेवियों धर्मगुरुओ द्वारा फूलों के गुलदस्ते और शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एकता कमेटी के अध्यक्ष डॉ० परवेज़ मियां, कोषाध्यक्ष रियाजुद्दीन सैफी, उपाध्यक्ष गुलफाम सलाउद्दीन, संगठन सचिव व पुलिस मित्र हरीश गोला एडवोकेट, गाज़ीपुर चेयरमैन बिलाल अंसारी, पुलिस मित्र रजत सेठ, कब्रिस्तान कमेटी के चेयरमैन भाई इस्लामुद्दीन सहित कई अन्य महानुभावों ने चर्चा में भाग लिया। टीम शकरपुर पुलिस स्टेशन के सदस्यों में एडवोकेट हरीश गोला, पतराम त्यागी, अशोक शर्मा, सरदार दलजीत सिंह, राधे श्याम गुप्ता, सुंदरलाल मिश्रा, अशोक सरीन, जगदीश कपूर, ममता तिवारी, महेश शर्मा, ने शकरपुर थानाध्यक्ष संजय गुप्ता का शाल ओढ़ाकर पुष्प गुच्छ से अच्छा कार्य करने पर धन्यवाद सहित स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन