ब्राईडल मेकअप प्रतियोगिता में पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ोया अफरोज़

बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ोया अपफ़रोज़ ने डॉ० बिलाल अंसारी का किया विशेष सम्मान

    नई दिल्ली। पी० बी० ए० इवेंट्स के बैनर तले प्राइड ऑफ इंडिया सीजन-5 का आयोजन होटल मेप्पल गोल्ड रेडीसन ब्लू पश्चिम विहार में किया गया। इस ब्राईडल मेकअप प्रतियोगिता में बॉलीवुड एक्ट्रेस एण्ड मिस इंडिया इंटरनेशनल 2022 ज़ोया अफरोज़ और फिटनस मॉडल, एक्ट्रेस एवं ब्रांड एम्बेस्डर संजना गुप्ता आकर्षण का केंद्र रहीं। इस मौके पर खास मेहमान की हैसियत से मौजूद फ़ेस ग्रुप के मैनेजर व डायरेक्टर प्रोड्यूसर डॉ०  बिलाल अंसारी को ज़ोया अफरोज और संजना गुप्ता के हाथों सम्मानित भी किया गया। 

    इवेंट आग्रनाईजर अमित गुप्ता और बबिता खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेकअपल प्रतियोगिता में मॉडल्स को दुल्हन के गेटअप में तैयार किया गया और उनकी कैट वॉक भी कराई गई। इन्होंने अपने संयुक्त बयान में आगे कहा कि इस आयोजन को करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि मेकअप आर्टिस्टस का मनोबल बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर एक्ट्रेस ज़ोया अफरोज द्वारा विजयी प्रतियोगितयों को सम्मानित भी किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन