Posts

Showing posts from July, 2024

विश्व में हर क्षण सुने जाते हैं महान गायक मोहम्मद रफ़ी : डॉ० मुश्ताक़ अंसारी

Image
 नई दिल्ली। ट्रिपल एस० म्यूजिक एण्ड डांस एकेडमी द्वारा महान गायक मौहम्मद रफी की पुण्यतिथि के मौके पर ‘‘ना फनकार तुझसा तेरे बाद आया’’ शीर्षक के तहत एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन ट्रिपल स्टूडियो में किया गया। एकेडमी के फाउंडर सोनू चंदेल और डायरेक्टर रेखा चंदेल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में इवेंट आग्रनाईजर एवं सिंगर योगेश मलिक व तिलक खेड़ा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉo मुश्ताक अंसारी, धर्मेन्द्र तोमर,शालू राठी, श्वेता चुग, सीमा डोगरा, विजय किशोर व राजा भार्गव आदि को विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। मंच का संचालन सरताज़ आलम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अन्नु सिंह, राधा सिंह, तपस्या ठाकुर, साक्षी कुमारी, हेमंत, विजय किशोर, राजू शील, सुनील श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, अनिल चौहान आदि गायकों ने रफी साहब के गीतों को अपने स्वर में पेश कर श्रद्धांजलि दी। इस मौक़े पर योगेश मलिक ने कहा कि मौo रफी साहब जैसा दूसरा कोई गायक धरती पर पैदा नही हुआ। आज भी हजारों लाखों सिंगर उनकी गायिकी से प्रेरणा लेते हैं। इं

हमने हमेशा सेंटर की तरक्की और इसकी इज्जत में बढ़ोत्तरी के लिए कार्य किया : सिराजुद्दीन कुरैशी

Image
कुछ प्रत्याशी वोटर्स को भ्रमित कर रहे है : डॉo माजिद तालिकोटी  नई दिल्ली। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के चुनाव में पांच पैनल सक्रिय तौर से चुनाव मैदान में हैं जिसमें सेंटर के पूर्व अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी के नेतृत्व में एक पैनल चुनाव लड़ रहा है। इसी पैनल के समर्थन में एक चुनावी सभा डॉo परवेज मिया व लॉयन गुलफाम की देखरेख में प्रीत विहार स्थित लाजवाब बैंकट में आयोजित की गई। इस मौके पर सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा कि मैंने हमेशा सेंटर की तरक्की और इसकी इज्जत में बढ़ौत्तरी के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कुछ लोग सेंटर को राजनीति का अड्डा बनाना चाहते हैं इसलिए मेरी आपसे गुजारिश है कि आप हमारे पैनल के पक्ष में मतदान करें और सेंटर के विस्तार व उसकी तरक्की का वादा मैं आपसे करता हूं।  अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डॉo माजिद अहमद तालिकोटी ने कहा कि इस्लामिक सेंटर आज पूरे देश व दुनिया में जाना जाता है। आज लोग इसकी खिदमत करना गौरव की बात समझते हैं, तभी इसके सदस्य चुनावी रण में ऐडी चोटी का जोर लगा रहे हैं। डॉo तालिकोटी ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशी सलमान खुर्शीद की ओर इशारा करते हुए कह

विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास व सांसद मनोज तिवारी ने डॉ० कमरूल हक़ को दुबई में किया अवॉर्ड से सम्मानित

Image
     नई दिल्ली। बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेटी लिमिटेड द्वारा 14 जुलाई को वर्ल्ड  होम्योपैथी समिट-2 का आयोजन दुबई के फाइव स्टार होटल बुर्ज अल-अरब में किया गया।बर्नेट होम्योपैथी के संस्थापक डॉ० नीतीश दुबे की देखरेख में आयोजित इस महोत्सव में भारत के कई राज्यों के अलावा 25 से अधिक देशों के होम्योपैथिक चिकित्सकों को प्राईड ऑफ होम्योपैथी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। इस विशेष आयोजन में विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, सांसद एवं फिल्म एक्टर मनोज तिवारी व क्रिकेट जगत से  क्रिस गेल व सनथ जयसूर्या आदि नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहीं, जिनके करकमलों से अवॉर्ड वितरित किए गए। \    वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 में विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास व सांसद मनोज तिवारी के करकमलों द्वारा दिल्ली के डॉ० कमरूल हक़ को भी बेस्ट होम्योपैथिक डर्मोटोलोजिस्ट अर्वार्ड से सम्मानित किया जायेगा। हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में जन्में डॉ० कमरूल पिछले 8 वर्षों से दिल्ली में प्रेक्टिस कर रहे हैं। इन्होंने बी-एस-एम-एस- बाबा भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी किया है और उसके बाद एस-वी-डी- जन क

आज के ज़माने की फ़िक्रें भी हैं रेणु हुसैन की नई किताब में : मुज़फ़्फ़र अली

Image
साहित्य की दुनिया के फ़िग्गज़ों के बीच हुआ रेणु हुसैन की पुस्तक ‘मैं हूँ मुंतज़िर तेरे वास्ते’ का लोकार्पण  नई दिल्ली 20 जुलाई। हिन्दी उर्दू अदब की दुनिया में रेनू हुसैन एक प्रसिद्ध नाम है। हिन्दुस्तान व हिंदुस्तान के बाहर कई मुल्कों में होने वाले मुशायरे व कवि सम्मेलनों के मंच पर इनको सुना जाता है। कई किताबें भी इनकी मार्किट में हैं। रेणु हुसैन की एक और पुस्तक ग़ज़ल संग्रह “ मैं हूँ मुंतज़िर  तेरे वास्ते” का लोकार्पण एरोसिटी नई दिल्ली स्थित होटल रोज़िएट में किया गया। इस मौक़े पर पुस्तक पर परिचर्चा भी की गई। इस कार्यक्रम में हिमालय ड्रग्स कंपनी के डायरेक्टर डॉक्टर सैयद फ़ारूक़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और अध्यक्षता प्रसिद्ध फ़िल्म डायरेक्टर मुज़फ़्फ़र अली ने की। इसके अलावा प्रसिद्ध हिन्दी कवि  लक्ष्मी शंकर वाजपेयी व प्रसिद्ध हिन्दी व उर्दू कवित्री  प्रोफेसर कृष्णा शर्मा दामिनी ने विशिष्ट अतिथि की हैसियत से शिरकत की। वोट ऑफ थैंक्स के फ़राइज़ मृदुला टंडन ने अंजाम दिए और मंच का संचालन मशहूर शायर फ़रीद अहमद फ़रीद द्वारा किया गया। इस ख़ास महफ़िल में रेणु हुसैन ने साहित्य की दुनिया के

प्रिंस ज्वैलर्स ने किया केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा का गर्म जोशी से अभिनंदन

Image
 नई दिल्ली। प्रीत विहार स्थित प्रिंस डायमंड ज्वेलर्स द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पूर्वी दिल्ली से सांसद हर्ष मल्होत्रा का अभिनंदन किया गया। प्रिंस डायमंड ज्वेलर्स के चेयरमैन व दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सिख एडवाईजरी कमेटी के सदस्य जी.वी. एस चौहान के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन जाकिर खान, निगम पार्षद रमेश  गर्ग व मोनिका पंत विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा जे.एस. राणा, राजीव शर्मा, हरप्रीत सिंह, पूर्व पार्षद आहूजा जी, आनंद गोयल, हरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, आशा बब्बर, नीतू शर्मा, ईशा रानी, राजीव वालिया, संजय कोचर आदि भाजपा के कर्मठ सिपाही भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस मौके पर मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने जी.बी.एस. चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जनता के सांसद बनाया है इसलिए जनता की समस्याओं का समाधान और विकास कार्यों को प्रमुखता दी जाएगी । जी.बी.एस चौहान ने कहा कि हर्ष मल्होत्रा जी जमीनी नेता हैं, निगम में रहते हुए भी इन्होंने जनता की सेवा उम्मीद से ज्यादा की है और भविष्य में भी हम इसी तरह की आशा इनसे  करते हैं। उन्होंने कहा

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इमाम हुसैन को पेश किया नज़राना-ए-अक़ीदत

Image
    `नई दिल्ली। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुर की अध्यक्षता में मैसेज आफँ कर्बला शीर्षक के तहत एक बैठक का आयोजन आयोग के कांफ्रेंस हॉल में किया गया। इस बैठक में शिया समुदाय के मौलाना कल्बे रूशेद़, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन जाकिर खान, डॉ० अजमल़ निज़ामी, शहाबुद्दीन,  मोहम्मद अरशद, सैय्यद शकील अहमद आदि व्यक्ति ख़ास मेहमानों की हैसियत से मौजूदर हे।       इस अवसर पर अपने कर्तव्य निर्वाह व सामाजिक सेवाओं के किए इकबाल सिंह लालपुरा को फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, जाकिर खान, जाहिद हुसैन व मीनू ठाकुर ने सम्मानित भी किया। इस अवसर पर इकबाल सिंह लालपुरा ने अपने विचार व्यक्ति करते हुए कहा कि कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन की शहादत से हमें यह संदेश मिलता है कि सच्चाई का रास्ता कठिन है और इस्लाम हमेशा हक और सच का समर्थन करता है, दुश्मन चाहे जितना बड़ा ताकतवर क्यों ना हो । मौलाना क़ल्बे रुशेद ने कहा कि यज़ीद अपनी ताकत के बल पर अपनी मनमानी करना चाहता था और इमाम हुसैन की शहादत इसलिए

नफ़रत के माहौल में मोहब्बत को बढ़ाने का काम करता है म्यूज़िक : शालू राठी

Image
नई दिल्ली । आबी प्रोडक्शन हाउस की एम.डी.शालू राठी के नेतृत्व में “मौसम आएगा जाएगा प्यार सदा मुस्कुराएगा” सीज़न-2 का आयोजित ट्रिपल एस स्टूडियो में किया गया। इस कार्यक्रम में यूनुस नसीब मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, इसके अलावा सिंगर एवं इवेंट ऑर्गनाईज़र योगेश मालिक, पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, फ़िल्म डायरेक्टर, प्रोड़ूसर, एक्टर प्रभात कुमार मिश्रा, एक्टर उस्मान अंसारी, शीन नबाबी, संजय नारायण व रेखा चंदेल आदि ने ख़ास मेहमान की हैसियत से अपनी उपास्तिथि दर्ज कराई। मंच का संचालन मोहम्मद सरताज ने किया।                      इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि कलाकारों की अपनी अलग दुनियाँ होती है जो दूसरों को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को कला के क्षेत्र को समर्पित कर देते हैं। उन्होने कहा कलाकार हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई नहीं बल्कि इंसान होते हैं । डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी ने कहा कि इस भागदौड़ वाली ज़िंदगी में इंसान अनगिनत टेंशन लिए घूम रहा है और संगीत की दुनिया के लोग अपनी टेंशन भुलाकर दूसरा की टेंशन दूर करते हैं, क्योंकि

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल रॉय ने हाजियों को मुबारकबाद दी

Image
 हाजियों की दावत में भाई मेहरबान कुरैशी का हुआ भव्य स्वागत नई दिल्ली। गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी ने जैसे ही जाफराबाद स्थित पाकीजा बैंकट में एंट्री की तो वहां मौजूद सभी मेहमान भाई मेहरबान का इस्तकबाल करने के लिए उमड़ पड़े। मौका था हज का सफ़र पूरा करके अपने घर लौटे हाजियों की दावत का। हाजियों की इस दावत का अहतमाम गाजीपुर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी निजाम कुरैशी द्वारा किया गया। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने भी हाजियों को मुबारकबाद पेश की।  इस मौके़ पर नज़ीर फूडस के चेयरमैन हाजी आफताब कुरैशी, बाबरपुर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद, युवा नेता फैसल मेहरबान, मौहम्मद अरशद कुरैशी, मौ0 आसिफ कुरैशी, मौ0 सलमान कुरैशी, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी, हाजी अकील कुरैशी, मौ0 अनस कुरैशी, हाजी पप्पू कुरैशी, मौ0 नदीम कुरैशी, हाजी अब्दुल हक, हाजी शरीफ कुरैशी, मौ० जावेद, नवाब कुरैशी व इकबाल कुरैशी आदि समाज के जिम्मेदार लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर भाई मेहरबान कुरैशी ने कहा कि मुसलमानों के लिए हज खास अहमियत रखता है, इस्लाम के पांच पिलरों

‘दस का दम’ सीजन-14 बेहद खुशगवार माहौल में सम्पन्न

Image
                       फिल्मों के माध्यम से हमारी संस्कृति दुनिया तक पहुंची हैं : इंद्रपाल सिंह नई दिल्ली। आबी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ‘दस का दम’ सीजन-14 का आयोजन शकरपुर स्थित ट्रीपल एस० स्टूडियो में किया गया। आबी प्रोडक्शन के सी-ई-ओ- योगेश मलिक व एम-डी- शालू राठी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में चुनिंदा दस सिंगर्स ने अपनी सुरीली आवाज़ में बेहतरीन परफोमेंस दी। इस मौके पर दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, संजय नारायण, फिल्म डायरेक्टर धर्मेन्द्र तोमर, सीमा डोगरा, इवेंट आर्गेनाईजर अमित रॉय, सुषमा कक्कड़, फौज़िया हुसैन, मीनू महाजन, सुखविंदर कौर, रोमिता नारंग, शफीक-उर्र-रहमान, जसपाल, शीतल, हरवीर राजोरा, तिलक खैरा, राजा भार्गव आदि ने खास मेहमान की हैसियत से शिरक़त की।  ‘दस का दम’ इस कार्यक्रम में इंद्रपाल सिंह, योगेश मलिक, हरविंदर मलिक, सोनू चंदेल, पवन शर्मा, मोमिता तलुकदार, रितु गुप्ता, समर खान, मनीषा कौर व किरण कश्यप 10 सिंगरों ने एक से बढ़कर एक पेश किए। इसके अलावा अन्य उभरते हुए गायकों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच का संचालन मौ

दुबई के बुर्ज अल अरब में होगा वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 का आयोजन

Image
दिल्ली के डॉ० कमरूल हक़ भी किए जायेंगे वेस्ट  होम्योपैथिक डर्मोटोलोजिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित     नई दिल्ली। बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेटी लिमिटेड द्वारा 14 जुलाई को वर्ल्ड  होम्योपैथी समिट-2 का आयोजन दुबई के बुर्ज अल-अरब में होने जा रहा है। डॉ० नीतीश दुबे के नेतृत्व में आयोजित इस महोत्सव में भारत के कई राज्यों के अलावा 25 से अधिक देशों के होम्योपैथिक चिकित्सकों को प्राईड ऑफ होम्योपैथी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। इस विशेष आयोजन में विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर, सांसद एवं फिल्म एक्टर मनोज तिवारी व रवि किशन, पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल व सनथ जयसूर्या आदि नामचीन हस्तियां भी शामिल हो रही हैं।       हम आपको बता दें कि बर्नेट होम्योपैथी प्रा0 लि0 की नींव बिहार के मुंगेर जिले के कल्याण गांव के रहेन वाले डॉ० नीतीश चंद्र दुबे ने रखी है और बर्नेट होम्योपैथी अब तक की सबसे बड़ी होम्योपैथी स्टार्टअप कम्पनी साबित हुई है और वर्ल्ड होम्योपैथी समिट का पहला आयोजन करने का श्रेय भी डॉ० नीतीश को जाता है। डॉ० नीतीश यूनाइटेड नेशन की हैल्थ असेंबली, यूनीवर्सिटी ऑ

बॉलीवुड एक्ट्रेस व सांसद हेमा मालिनी ने संजय मलिक को किया अवार्ड से सम्मानित

Image
नई दिल्ली। मलिक म्यूजिक इवेंट्स के सी.एम.डी. संजय मलिक को अलग अलग दो कार्यक्रमों में अवार्ड से सम्मानित किया गया। पहले कार्यक्रम में डॉक्टर ए० पी० जे० अब्दुल कलाम इंस्पिरेशनल अवार्ड से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस व मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने संजय मलिक को सम्मानित किया।इस मौक़े पर अभिषेक वर्मा, प्रवेश रत्न व विनय चौधरी भी मौजूद रहे। दूसरा अवार्ड इंडियन पोडीएट्री एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर ए० पी० एस० सूरी द्वारा लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड से संजय मलिक को सम्मानित किया गया।                 हम आपको बता दें कि इवेंट की दुनिया में संजय मलिक एक जाना पहचाना नाम है जोकि मलिक म्यूज़िक इवेंट्स के नाम से अपनी इवेंट कंपनी चलाते हैं। जिसके अंतर्गत शादी, सगाई, समारोह, बर्थडे पार्टी व कॉर्पोरेट इवेंट्स ऑर्गेनाइज करते हैं। इवेंट लाइन का लंबा अनुभव इनके पास है। इसके अलावा संजय मलिक एकता मिशन के नाम से एक सामाजिक संस्था भी चलाते हैं जिसके तहत यह उभरते हुए गायकों को मंच भी मुहैया कराते हैं। इनके मंच से निकले हुए बहुत से कलाकार आज अपना जीवन यापन इवेंट लाइन से कर रहे हैं। इसके अलावा संजय मलिक

THIS SUMMER SEASON WITNESSED ELECTRONICS MART SUMMER BUMPER DRAW OFFER OF RS. 50 LAKHS CASH PRIZE – THE ONE OF ITS KIND IN DELHI-NCR REGION.

Image
New Delhi, 3rd July, 2024: Electronics Mart - India’s Leading Electronics Retailer, known for its legacy of customer relationship and satisfaction. Electronics Mart keen interest and effort to achieve 100% customer’s satisfaction has won the hearts of people of Delhi NCR.  Electronics Mart Hosted its “SUMMER Season Special Bumper Draw of Rs. 50 Lakh Cash Prize” on 3rd July, 2024 at its Massive Store at Rajouri Garden.    India’s Leading Electronics Retailer - Electronics Mart, features 20 Mega Stores across Delhi – NCR Region. Electronics Mart store offers rich retail experience with the widest range of LED TVs, home and kitchen appliances, mobiles, laptops, gadgets, accessories and more at the best prices with easy EMI options. Its all about Experience of Buying Electronics, Home Appliances, Gadgets & More at Electronics Mart. Exceptional offers, mind-blowing deals, Easy EMI Options further enhances the customers experience at Electronic Mart. The Lucky Winner of the Bumper Draw w

अपोलो अस्पताल में पूर्व आईएएस अधिकारी की इलाज में लापरवाही से मौत को लेकर प्रदर्शन

Image
पीड़ित पक्ष ने की अपोलो अस्पताल के डॉक्टर बीएन दास के खिलाफ एफ आई दर्ज करने की मांग      नई दिल्ली। इलाज में  लापरवाही के फल स्वरुप उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारी समेत कई प्रतिष्ठित पदों पर रहे लोकप्रिय रिटायर्ड आईएएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह की मृत्यु को लेकर अपोलो अस्पताल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की गई ।  पूर्व आईएएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह की इलाज में लापरवाही के चलते अपोलो अस्पताल में 23 मई 2024 को असमय मृत्यु हो गई थी। उनकी पुत्री निशी सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि इलाज के नाम पर लाखों रुपए वसूले जाने के बाद भी डॉक्टर बीएन दास ने उनके इलाज में लापरवाही बरती, जिसके फलस्वरूप उनके पिता वीरेंद्र सिंह की मृत्यु हो गई।       इसी मुद्दे को लेकर अपोलो अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।  इस दौरान प्रर्दशन कारियों ने अपोलो अस्पताल प्रशासन से असमय मृत्य का शिकार हुए पूर्व आईएएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह के परिवार को न्याय देने के लिए डॉक्टर बीएन दास का लाइसेंस रद्द करने, उनके खिलाफ़ एफ आई आर दर्ज करके इंक्वारी करने और इंक्वारी पूरी होने तक

NEW WEMBLEY PRODUCTS LLP AND SIRCA PAINTS INDIA LTD. ANNOUNCE ‘STRATEGIC ALLIANCE’

Image
     Sirca Paints India Ltd. announced its strategic alliance with New Wembley Products LLP in order to come up with innovative and creative products for the industry. They have decided that together they will create history and bright products in this industry. Another goal of the alliance is deeper market penetration and building a solid customer base. The alliance was officially announced on Saturday in New Delhi. Present at the conference were Deepshikha Nagpal, a leading actress, Mr. Apoorv Agarwal (Joint Director of Sirca Paints), Mr. Sanjay Agarwal (Managing Director of Sirca Paints), Dr. H.B.S Lamba (Managing Director of New Wembley Products LLP), Mr Ramesh Kumar Raizada (Strategist and Advisor) and Mr Gurjit Singh Bains (Non Executive Director of Sirca Paints). Sirca Paints India Ltd., a leading name in the premium wood coatings industry, is pleased to announce a strategic alliance with New Wembley Products LLP, a renowned manufacturer in the paints and thinner sector. This co