दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल रॉय ने हाजियों को मुबारकबाद दी

 हाजियों की दावत में भाई मेहरबान कुरैशी का हुआ भव्य स्वागत


नई दिल्ली। गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी ने जैसे ही जाफराबाद स्थित पाकीजा बैंकट में एंट्री की तो वहां मौजूद सभी मेहमान भाई मेहरबान का इस्तकबाल करने के लिए उमड़ पड़े। मौका था हज का सफ़र पूरा करके अपने घर लौटे हाजियों की दावत का। हाजियों की इस दावत का अहतमाम गाजीपुर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी निजाम कुरैशी द्वारा किया गया। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने भी हाजियों को मुबारकबाद पेश की। 



इस मौके़ पर नज़ीर फूडस के चेयरमैन हाजी आफताब कुरैशी, बाबरपुर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद, युवा नेता फैसल मेहरबान, मौहम्मद अरशद कुरैशी, मौ0 आसिफ कुरैशी, मौ0 सलमान कुरैशी, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी, हाजी अकील कुरैशी, मौ0 अनस कुरैशी, हाजी पप्पू कुरैशी, मौ0 नदीम कुरैशी, हाजी अब्दुल हक, हाजी शरीफ कुरैशी, मौ० जावेद, नवाब कुरैशी व इकबाल कुरैशी आदि समाज के जिम्मेदार लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर भाई मेहरबान कुरैशी ने कहा कि मुसलमानों के लिए हज खास अहमियत रखता है, इस्लाम के पांच पिलरों में से एक पिलर हज भी है। उन्होंने कहा हाजियों के सम्मान में रखी गई इस खास दावत में बहुत ही खुशगवार माहौल देखने को मिला, इस तरह की महफिलों से आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है। भाई मेहरबान कुरैशी ने चौधरी निजाम की प्रशंसा करते हुए कहा कि चौधरी निजाम सामाजिक व्यक्ति हैं, व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु भी यह हमेशा तत्पर रहते हैं।

Report by- Meenu thakur

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन