नफ़रत के माहौल में मोहब्बत को बढ़ाने का काम करता है म्यूज़िक : शालू राठी
नई दिल्ली । आबी प्रोडक्शन हाउस की एम.डी.शालू राठी के नेतृत्व में “मौसम आएगा जाएगा प्यार सदा मुस्कुराएगा” सीज़न-2 का आयोजित ट्रिपल एस स्टूडियो में किया गया। इस कार्यक्रम में यूनुस नसीब मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, इसके अलावा सिंगर एवं इवेंट ऑर्गनाईज़र योगेश मालिक, पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, फ़िल्म डायरेक्टर, प्रोड़ूसर, एक्टर प्रभात कुमार मिश्रा, एक्टर उस्मान अंसारी, शीन नबाबी, संजय नारायण व रेखा चंदेल आदि ने ख़ास मेहमान की हैसियत से अपनी उपास्तिथि दर्ज कराई। मंच का संचालन मोहम्मद सरताज ने किया।
इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि कलाकारों की अपनी अलग दुनियाँ होती है जो दूसरों को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को कला के क्षेत्र को समर्पित कर देते हैं। उन्होने कहा कलाकार हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई नहीं बल्कि इंसान होते हैं । डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी ने कहा कि इस भागदौड़ वाली ज़िंदगी में इंसान अनगिनत टेंशन लिए घूम रहा है और संगीत की दुनिया के लोग अपनी टेंशन भुलाकर दूसरा की टेंशन दूर करते हैं, क्योंकि म्यूज़िक टेंशन दूर करने के लिए टॉनिक का काम करता है। इस इवेंट की ऑर्गनाइज़र शालू राठी ने कहा कि इस संगीत के सफ़र को हम और आगे लेकर जाएंगे क्योंकि यह एक ऐसा माध्यम है जो वर्तमान नफ़रत के वातावरण में माहौल को फैलाने का काम करता है।
इस कार्यक्रम में अजय अग्रवाल, ऋषि राज, योगेश मलिक, इंद्रपाल सिंह, समर ख़ान, सोनू चंदेल, तुलसी मस्कीन, हरबीर राजोरा, तपस्या, हुमा ख़ान, रितु गुप्ता, अरशद वारसी, अनिल चौहान, किरण कश्यप, एक्टर मॉडल रोहित खन्ना, पायल कक्कड़, शंकर लाल, सुषमा रानी, बहार आलम, अशोक लेहरी, राधा, इरशाद, अज़हर, शमीम, ,बबलू ,साक्षी, दीपा बिष्ट, भूरे भाई आदि गायक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर नवल घई जॉनी, शफीकुर्रहमान, ज़ीनत शहज़ादी, नायाब गंगोई, नदीम अहमद, शिल्पी बहादूर, कविता अरोड़ा, अशोक गुप्ता, विजय गुप्ता, रोहित कुमार, एक्टर माधव, अनिल अरोड़ा, मोहम्मद सुहैल भी मौजूद रहे।
Report by- Meenu Thakur
Comments
Post a Comment