विश्व में हर क्षण सुने जाते हैं महान गायक मोहम्मद रफ़ी : डॉ० मुश्ताक़ अंसारी



 नई दिल्ली। ट्रिपल एस० म्यूजिक एण्ड डांस एकेडमी द्वारा महान गायक मौहम्मद रफी की पुण्यतिथि के मौके पर ‘‘ना फनकार तुझसा तेरे बाद आया’’ शीर्षक के तहत एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन ट्रिपल स्टूडियो में किया गया। एकेडमी के फाउंडर सोनू चंदेल और डायरेक्टर रेखा चंदेल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में इवेंट आग्रनाईजर एवं सिंगर योगेश मलिक व तिलक खेड़ा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉo मुश्ताक अंसारी, धर्मेन्द्र तोमर,शालू राठी, श्वेता चुग, सीमा डोगरा, विजय किशोर व राजा भार्गव आदि को विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। मंच का संचालन सरताज़ आलम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अन्नु सिंह, राधा सिंह, तपस्या ठाकुर, साक्षी कुमारी, हेमंत, विजय किशोर, राजू शील, सुनील श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, अनिल चौहान आदि गायकों ने रफी साहब के गीतों को अपने स्वर में पेश कर श्रद्धांजलि दी। इस मौक़े पर योगेश मलिक ने कहा कि मौo रफी साहब जैसा दूसरा कोई गायक धरती पर पैदा नही हुआ। आज भी हजारों लाखों सिंगर उनकी गायिकी से प्रेरणा लेते हैं। इंद्रपाल सिंह ने कहा कि रफी साहब व अन्य गायकों के गीत हमारे देश की धरोहर हैं जिसका हम मुफ़्त में लाभ लेते हैं। डॉo मुश्ताक अंसारी ने कहा कि रफी साहब की आवाज़ में जो उतार-चढ़ाव सुनने को मिलता है वह अन्य किसी गायक में नही मिलता। उन्होंने कहा कि रफी साहब को संगीत प्रेमी इतना अधिक पसंद करते हैं कि पूरे विश्व में हर क्षण वह कहीं ना कहीं सुने जाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन