राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इमाम हुसैन को पेश किया नज़राना-ए-अक़ीदत
`नई दिल्ली। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुर की अध्यक्षता में मैसेज आफँ कर्बला शीर्षक के तहत एक बैठक का आयोजन आयोग के कांफ्रेंस हॉल में किया गया। इस बैठक में शिया समुदाय के मौलाना कल्बे रूशेद़, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन जाकिर खान, डॉ० अजमल़ निज़ामी, शहाबुद्दीन, मोहम्मद अरशद, सैय्यद शकील अहमद आदि व्यक्ति ख़ास मेहमानों की हैसियत से मौजूदर हे।
इस अवसर पर अपने कर्तव्य निर्वाह व सामाजिक सेवाओं के किए इकबाल सिंह लालपुरा को फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, जाकिर खान, जाहिद हुसैन व मीनू ठाकुर ने सम्मानित भी किया। इस अवसर पर इकबाल सिंह लालपुरा ने अपने विचार व्यक्ति करते हुए कहा कि कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन की शहादत से हमें यह संदेश मिलता है कि सच्चाई का रास्ता कठिन है और इस्लाम हमेशा हक और सच का समर्थन करता है, दुश्मन चाहे जितना बड़ा ताकतवर क्यों ना हो । मौलाना क़ल्बे रुशेद ने कहा कि यज़ीद अपनी ताकत के बल पर अपनी मनमानी करना चाहता था और इमाम हुसैन की शहादत इसलिए हुई है कि इन्होंने सच और हक का साथ दिया।
Comments
Post a Comment