विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास व सांसद मनोज तिवारी ने डॉ० कमरूल हक़ को दुबई में किया अवॉर्ड से सम्मानित

     नई दिल्ली। बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेटी लिमिटेड द्वारा 14 जुलाई को वर्ल्ड  होम्योपैथी समिट-2 का आयोजन दुबई के फाइव स्टार होटल बुर्ज अल-अरब में किया गया।बर्नेट होम्योपैथी के संस्थापक डॉ० नीतीश दुबे की देखरेख में आयोजित इस महोत्सव में भारत के कई राज्यों के अलावा 25 से अधिक देशों के होम्योपैथिक चिकित्सकों को प्राईड ऑफ होम्योपैथी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। इस विशेष आयोजन में विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, सांसद एवं फिल्म एक्टर मनोज तिवारी व क्रिकेट जगत से  क्रिस गेल व सनथ जयसूर्या आदि नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहीं, जिनके करकमलों से अवॉर्ड वितरित किए गए। \

   वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 में विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास व सांसद मनोज तिवारी के करकमलों द्वारा दिल्ली के डॉ० कमरूल हक़ को भी बेस्ट होम्योपैथिक डर्मोटोलोजिस्ट अर्वार्ड से सम्मानित किया जायेगा। हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में जन्में डॉ० कमरूल पिछले 8 वर्षों से दिल्ली में प्रेक्टिस कर रहे हैं। इन्होंने बी-एस-एम-एस- बाबा भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी किया है और उसके बाद एस-वी-डी- जन कल्याण इंस्टीटियूट ऑफ हैल्थ सांईस मुंबई यूनिवर्सिटी से मुकम्मल किया। डॉ० कमरूल अपनी प्रैक्टिस में होम्योपैथी को प्राथमिकता देते हैं और निर्धन व असहाय रोगियों का उपचार भी निःशुल्क करते हैं। यह कई ऐसी सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हैं जो आर्थिक दृष्टि से पिछड़े व ज़रूरतमंद रोगियों हेतु समय समय पर फ्री मेडिकल कैम्प आयोजित करती हैं।



Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन