बॉलीवुड एक्ट्रेस व सांसद हेमा मालिनी ने संजय मलिक को किया अवार्ड से सम्मानित



नई दिल्ली। मलिक म्यूजिक इवेंट्स के सी.एम.डी. संजय मलिक को अलग अलग दो कार्यक्रमों में अवार्ड से सम्मानित किया गया। पहले कार्यक्रम में डॉक्टर ए० पी० जे० अब्दुल कलाम इंस्पिरेशनल अवार्ड से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस व मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने संजय मलिक को सम्मानित किया।इस मौक़े पर अभिषेक वर्मा, प्रवेश रत्न व विनय चौधरी भी मौजूद रहे। दूसरा अवार्ड इंडियन पोडीएट्री एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर ए० पी० एस० सूरी द्वारा लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड से संजय मलिक को सम्मानित किया गया।

               
हम आपको बता दें कि इवेंट की दुनिया में संजय मलिक एक जाना पहचाना नाम है जोकि मलिक म्यूज़िक इवेंट्स के नाम से अपनी इवेंट कंपनी चलाते हैं। जिसके अंतर्गत शादी, सगाई, समारोह, बर्थडे पार्टी व कॉर्पोरेट इवेंट्स ऑर्गेनाइज करते हैं। इवेंट लाइन का लंबा अनुभव इनके पास है। इसके अलावा संजय मलिक एकता मिशन के नाम से एक सामाजिक संस्था भी चलाते हैं जिसके तहत यह उभरते हुए गायकों को मंच भी मुहैया कराते हैं। इनके मंच से निकले हुए बहुत से कलाकार आज अपना जीवन यापन इवेंट लाइन से कर रहे हैं। इसके अलावा संजय मलिक समाज सेवा के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। कोविड काल में भी इन्होंने ज़रूरतमंदों को राशन व हेल्थ सुविधाएँ उपलब्ध कराई।

Report by - Uzma Ansari.

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट