Posts

Showing posts from 2022

कड़कड़डूमा के अधिवक्ता भी जुटे भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत में

Image
    राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोडो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी। इस यात्रा में भाग लेने के लिए अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए  कड़कड़डूमा कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं को दिल्ली विधिक एवं मानवाधिकार विभाग दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार के निर्देशानुसार विभाग द्वारा पास वितरित किए गए इसके लिए वकीलों को चेंबर के पास कैंप लगाकर उनका पंजीकरण एवं भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के लिए पास वितरित किए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत को एकजुट करना है। यह भारत की एकता, अखंडता, सांस्कृतिक विविधता को बचाए रखने का एक दृढ़ प्रयास हैं। 'भारत जोडो यात्रा' हम सभी से संबंधित है। अधिवक्ता वर्ग भी समाज को सही दिशा देने में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।  संविधान की सुरक्षा हेतु श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व भारत जोड़ो यात्रा में अधिवक्ता वर्ग भी समर्थन हेतु तत्पर है।बुद्धिजीवी वर्ग भी इस यात्रा का महत्व समझ रहा है। 24 दिसंबर को यात्रा दिल्ली राज्य में प्रवेश करेगी। सभी

मौ० रफी की याद में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त पार्षदों का हुआ सम्मान

Image
फेस ग्रुप ने किया ‘आजा तेरी याद आई’ म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन  नई दिल्ली। फेस ग्रुप द्वारा मशहूर गायक तरन्नुम-ए-शहंशाह मौ० रफी के जन्मदिवस के मौके पर ‘‘आजा तेरी याद आई’’ शीर्षक के तहत एक गीतों भरी शाम निर्माण विहार स्थित ट्रीपल एस स्टूडियों में सजाई गई। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इास कार्यक्रम में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान मंसूरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे इसके अलावा दरगाह हज़रत निजामुदद्दीन औलिया के चीफ इंचार्ज सैय्यद काशिफ निज़ामी, बी०एस०एफ० के डिप्टी सुपरीटेंडेंट आर० सी० चंद्रा, हाशमी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ० हकीम अयाज हाशमी, डोलफिन फुटवियर के सी०एम०ड़ी० फरहत अली, सोनम वेकर्स के सी० एम० डी० हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, एडवोकेट मौ0 इकराम, सियासी तकदीर के ग्रुप एडीटर मुस्तकीम खान, न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया के चीफ़ एडिटर मारूफ रज़ा, मशहूर शायर दानिश अय्यूबी, मशहूर एंकर संतोष टंडन, जर्नलिज्म टूडे ग्रुप के एडीटर जावेद रहमानी, फिक्की के सचिव सलीम अंसारी, राजबाला सिंह आदि को विशिष्ठ अतिथि के सम्मान से नवाजा गया।  इस रंगारंग कार्यक्रम में न

देश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान महावीर 2550 वाँ निर्वाण महोत्सव

Image
               देश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान महावीर 2550 वाँ निर्वाण महोत्सव जियो और जीने का संदेश लेकर भगवान महावीर इस दुनिया में आये जिन्होंने विश्व में शांति और सौहार्द का संदेश दिया। आने वाले समय में इस पृथ्वी पर जीवन तभी सुरक्षित होगा जब हम भगवान महावीर के संदेशों को मानेगे और उन पर चलने का प्रण लेंगे आने वाला नया वर्ष  भगवान महावीर के 2550 वां निर्वाण महोत्सव के रूप मनाया जाएगा।  2550वां  निर्वाण महोत्सव मनाने का कार्य सुचारू रूप से चले इसलिए जैन समाज के सभी पंथों ने जैन मंदिर काम्प्लेक्स राजा बाजार कनॉट प्लेस में राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें प्रज्ञसागर जी मुनिराज के सानिध्य में अखिल भारतीय भगवान महावीर 2550 वां निर्वाण महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक सत्यभूषण जैन, गजराज जैन गंगवाल, नरेश आनन्द प्रकाश जैन, किशोर कोचर जैन, सुभाष ओसवाल जैन व सुखराज सेठिया जैन उपस्थित रहे सबसे अहम बात इस निर्वाण महोत्सव की ये रही की जैन धर्म के चारो पंथ एक जगह सम्मिलित हुए और और इस उत्सव में सामान रूप से अपनी भागीदारी देंगे । इस अवसर पर सत्यभूषण जैन ने कहा की भारत शांति चाहने वाला

MERE SUNG GAA Season-5 Organized

Image
MERE SUNG GAA Season-5 Organized Adline Integrated Media Services was back with a bang with their flagship Series show Mere Sung Gaa Season 5 after two years Gap due to Covid. The Season 4 was held in 2019 which introduced Fresh Talents in singing & Season 5 of this series successfully concluded on 27th Nov 2022 at St John Paul II Polish Cultural Center Auditorium, Mississauga. 20+ Finalists contended after a rigorous Audition with the Live Band Orchestra Natchathraa. The Event started with an opening Keyboard Instrument performance by Youth Star Asees Kaur who mesmerized the audience on popular Bollywood numbers on her Keyboard. Excellent performance by each contestant. The contest was designed with Solo and Duet Categories.  Judges had a tough time in selecting the Winners as each Contestant gave their best  Unlike 2019, The Women won the race this time as Winners of Mere Sung Gaa. This series had most of the time witnessed Men as Champions except in 2018 the only female particip

मुस्लिम समुदाय ने किया भाजपा के नवनियुक्त पार्षद राजू सचदेवा का अभिनंदन

Image
               मुस्लिम समुदाय ने किया भाजपा के नवनियुक्त पार्षद राजू सचदेवा का अभिनंदन  नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में जगतपुरी वार्ड नं- 209 से विजयी भाजपा पार्षद राजू सचदेवा के सम्मान में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन न्यू गोविंद पुरा इलाके में किया गया। जहां मुस्लिम समुदाय ने बड़ी गर्मजोशी से अपने नवनियुक्त पार्षद का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया। सोनम बेकर्स के सी-एम-डी- हाजी रियाजुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी अकबर अंसारी ने की। इसके अलावा हाजी मुबीन अंसारी, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी, आँल इंडिया एजुकेशन मोमेंट के महासचिव मौ० इलयास, हाजी अबरार अहमद, जावेद पठान, खुर्शीद अंसारी, मौ0 साजिद, नईम अहमद, नसीमुद्दीन, हाजी फय्याज अहमद, हाजी मौ० फारूक, सैय्यद सलमान, कुंवर अज़मत अली, अनवार चौधरी, मौ० अखलाक, मेहबूब अंसारी, आदि गणमान्य व्यक्तियों ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।  इस अवसर पर निगम पार्षद राजू सचदेवा ने कहा कि जो भी वादे मैंने चुनाव प्रचार के दौरान किए वह सभी वादे पूरे किए जायेंगे, बिना किसी भेदभाव पूरे क्षेत्

अली मेहंदी ने किया नेहरू विहार वार्ड 244 से कांग्रेस प्रत्याशी अलीम अंसारी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

Image
  पूर्वी दिल्ली। नेहरू विहार वार्ड संख्या 244 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अलीम अंसारी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अली मेहंदी ने कहा कि आपने विधानसभा चुनाव में झूठे वादे करने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान किया और उसका परिणाम भी देख लिया कि आज क्षेत्र की हालत बद से बदत्तर हो चुकी है। निगम में बैठी भाजपा ने भी भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी है। उन्होंने कहा जो गलती आपने विधानसभा चुनाव में की उसमें सुधार होना चाहिए तभी क्षेत्र का सुधार होगा क्योंकि आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेता भ्रष्ट और निकम्मे हैं इन्हें क्षेत्र की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं। इस अवसर पर प्रत्याशी अलीम अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी तथा नालियां व गलियां टूटी पड़ी हैं। गरीब आदमी जैसे तैसे कुछ पैसों का इंतजाम करके अपना मकान बनाना शुरू करता है तो निगम के भ्रष्ट अधिकारी लेंट व समर सिबल के नाम पर उगाही करने पहुंच जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता अगर मुझे पार्षद बनाती है तो मेरा वादा है कि निगम के भ्रष्ट कर्मचारी व अधिका

मोमिन कांफ्रेस ने मुस्तफाबाद वार्ड 243 में कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन

Image
 पूर्वी दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में मुस्तफाबाद वार्ड नं- 243 से कांग्रेस प्रत्याशी हज्जन सबीला बेगम के समर्थन में ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस दिल्ली स्टेट भी उतर आया है। हज्जन सबीला कांग्रेस के पुराने सिपाही हाजी खुशनूद की पत्नी हैं। मोमिन कांफ्रेस ने हज्जन सबीला के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन पुराने मुस्तफाबाद इलाके में किया। इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसन अहमद, ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फिरोज अंसारी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हाजी मौ० इमरान अंसारी, कांफ्रेस के पूर्वी दिल्ली प्रभारी डॉ० मुश्ताक अंसारी, जिला अध्यक्ष हाजी मौ० इरशाद अहमद व प्रत्याशी के पति हाजी खुशनूद मुख्य रूप से मौजूद रहे। मोमिन कांफ्रेस के सभी पदाधिकारियों ने अपने समर्थन के साथ-साथ जनता से भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। मंच का संचालन रफी देहलवी द्वारा किया गया।  देर रात तक चली इस चुनावी सभा में भारी जन समूह देखने को मिला और बड़ी गर्मजोशी कांग्रेस के प्रति लोगों में देखने को मिली। इस मौके पर तसलीम अंसारी, हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, हाजी मौ0 जाकिर

हाजी शाहनवाज़ के पक्ष में करें मतदान, जीत अवश्य होगीः सांसद इम्तियाज जलील

Image
 ऑल इंडिया मज़लिस इत्तेहादुल मुस्लमीन के प्रत्याशी हाजी शाहनवाज की जनसभा में उमड़ा जनसमूह पूर्वी दिल्ली। जगतपुरी वार्ड नं- 209 से ए-आई-एम-आई-एम- की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हाजी शाहनवाज की एक चुनावी सभा का आयोजन खुरेजी चौपाल पर किया गया। जिसमें सांसद सैय्यद इम्तियाज जलील ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इसके अलावा मजलिस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हाजी शाहनवाज की हिमायत में आयोजित की गई इस सभा में मौ० इलयास सैफी, कलीमुल्लाह चौ0, मखीजुद्दीन चौ0, बादशाह भाई, राशिद मलिक, शेरू मलिक, हाजी अच्छे मंसूरी, कमरूद्दीन इदरीशी, नौशाद अंसारी, अमीरूद्दीन, मारूफ, मारूफ सैफी आदि गणमान्य व्यक्ति भी विशेष रूप से मौजूद रहे। मंच का संचालन सलीम रिज़वी द्वारा किया गया।  इस अवसर पर सैय्यद इम्तियाज जलील ने हाजी शाहनवाज के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि आप इस बात की फिक्र किए बिना पतंग का बटन दबाएं कि हाजी शाहनवाज जितेंगे या नहीं। आप सिर्फ मतदान कीजिए नतीजे जीत में खुद बदल जाएँगे। उन्होंने आगे कहा कि हिन्दुस्तान में जब दलित व मुसलमानों पर अत्याच

मोमिन कांफ्रेस ने मुस्तफाबाद वार्ड 243 में कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन

Image
                              मोमिन कांफ्रेस ने मुस्तफाबाद वार्ड 243 में कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन पूर्वी दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में मुस्तफाबाद वार्ड नं- 243 से कांग्रेस प्रत्याशी हज्जन सबीला बेगम के समर्थन में ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस दिल्ली स्टेट भी उतर आया है। हज्जन सबीला कांग्रेस के पुराने सिपाही हाजी खुशनूद की पत्नी हैं। मोमिन कांफ्रेस ने हज्जन सबीला के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन पुराने मुस्तफाबाद इलाके में किया। इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसन अहमद, ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फिरोज अंसारी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हाजी मौ० इमरान अंसारी, कांफ्रेस के पूर्वी दिल्ली प्रभारी डॉ० मुश्ताक अंसारी, जिला अध्यक्ष हाजी मौ० इरशाद अहमद व प्रत्याशी के पति हाजी खुशनूद मुख्य रूप से मौजूद रहे। मोमिन कांफ्रेस के सभी पदाधिकारियों ने अपने समर्थन के साथ-साथ जनता से भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। मंच का संचालन रफी देहलवी द्वारा किया गया।  देर रात तक चली इस चुनावी सभा में भारी जन समूह देखने को मिला और बड़ी गर्मजोशी क

AIMIM की लोकप्रियता से घबरा गई आप : कलीमुल हफ़ीज़

Image
दिल्ली मजलिस प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा अरविंद केजरीवाल की कथित कट्टर ईमानदार पार्टी भ्रष्टाचारियों के समर्थन के बाद अपराधियों का समर्थन कर रही है मजलिस के विरुद्ध कोई षड्यंत्र सफल नहीं होगा  ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा दिल्ली के सीलमपुर में आम आदमी पार्टी की वार्ड 225 से प्रत्याशी नसीमा बानो का अपराधी प्रवृत्ति के निर्दलीय उम्मीदवार हाजी अफजाल की पत्नी हज्जन शकीला बानो को समर्थन देना षड्यंत्र और मजलिस की लोकप्रियता से घबराहट का परिणाम है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मजलिस ने हाजी मोहम्मद रईस की पत्नी शबनम रईस को अपना प्रत्याशी बनाया है और वह बहुत ही मजबूती से चुनाव लड़ रही हैं मजलिस उम्मीदवार की लोकप्रियता कल उस समय सामने आ गई थी जब मजलिस का रोड शो कई घंटे चला और बड़ी संख्या में हिजाब बुर्का पहनने वाली महिलाएं रोड शो का ना केवल हिस्सा बनी बल्कि उन्होंने मजलिस के समर्थन में आवाज भी बुलंद की इस लंबे रोड शो के बाद पूरी सीलमपुर विधानसभा और वा

ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में सम्पन्

Image
एडवोकेट फिरोज अंसारी पुनः मोमिन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए नई दिल्ली। ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन डी०डी०यू० मार्ग स्थित राजेन्द्र भवन में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाईटलर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर चुनाव प्रक्रिया के रिटनिंग ऑफिसर अब्दुल रशीद अंसारी द्वारा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट फिरोज अहमद अंसारी को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं 15 कार्यकारिणी के सदस्यों के चुने जाने की घोषणा की जिसके उपरांत विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष एवं डेलीगेट्स ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्यों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर दिल्ली राज्य के अध्यक्ष एवं सम्मेलन की स्वागत समिति के अध्यक्ष हाजी इमरान अंसारी व दिल्ली स्टेट महासचिव डॉ० मुश्ताक अंसारी द्वारा राज्यों के अध्यक्षों का फूल माला व शॉल पहनाकर इस्तकबाल किया गया। सम्मेलन में अब्दुल खालिक अंसारी (पूर्व अध्यक्ष, ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस), मंजूर अहमद अंसारी (कार्यकारी अध्यक्ष, ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस), शोएब नोमानी (उत्तर प्रदेश), अहमद वक़ार (म

नेकी की राह के छात्रों ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस 'किडिएस्टा'

Image
                    नेकी की राह के छात्रों ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस 'किडिएस्टा'  ज़ी सिल एजुकेशनल सोसाइटी की मानवीय पहल नेकी की राह एवं रोटरी क्लब ऑफ़ सोनीपत आरडेंट के संयुक्त सहयोग से शहर के दिल्ली रोड स्थित जन्नत गार्डन में बाल दिवस के अवसर पर किडिएस्टा कार्यक्रम का आयोजन किया। यह रोमांचक कार्यक्रम संगीत, खेल, सवारी, प्रदर्शन, स्नैक्स और स्टालों से भरा हुआ था। समारोह में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और खूब आनंद लिया। उत्सव की खुशी को बढ़ाने के लिए केक काटने की रस्म भी आयोजित की गई।  इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्ति रोटेरीयन आरटीएन आशु नागपाल जी, अध्यक्ष, रोटेरीयन राजेश कटारिया, सचिव और रोटेरीयन अतुल खट्टर, रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत आरडेंट के एमओसी उपस्थित थे। इन बच्चों को अतिरिक्त विशेष महसूस कराने का यह एक अनूठा लेकिन वास्तव में विशेष तरीका था। श्री विजय शर्मा, उपाध्यक्ष और डॉ गौरव शर्मा, अध्यक्ष जी-एसआईएल एजुकेशनल सोसाइटी के मार्गदर्शन में संपूर्ण आयोजन त्रुटिपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया था। छात्रों ने इस विशेष दिन पर असाधारण प्रदर्शन देकर नृत्य, गायन और अभिनय जैसी

देश में भाई चारा क़ायम करने के लिए हुआ सर्व समाज विकास महासंघ का गठन

Image
                    देश में भाई चारा क़ायम करने के लिए हुआ सर्व समाज विकास महासंघ का गठन नई दिल्ली । दरियागंज अंसारी रोड स्थित ताहिर सिद्दीकी के घर पर एक अहम मीटिंग का ऐहतेमाम किया गया जिसमें दिल्ली एनसीआर के तमाम नामचीन लोगों ने शिरकत की। मीटिंग का मकसद मुल्क में पसमांदा समाज की फलाह व बेहबूदी के मुद्दे पर मौजूदा लोगों ने अपनी अपनी राय रखी। और किस तरीके से पसमांदा समाज को बेदार किया जाए, कैसे एक प्लेटफार्म पर लाया जाए, और कैसे सिस्टम और सरकारों से अपने अधिकार हासिल किए जाएं इस विषय पर चिंतन किया गया। साथ ही साथ इस मौके पर एक तंजीम को भी अंजाम दिया गया। जिसका नाम सर्व समाज विकास महासंघ रखा गया। मौजूदा लोगों ने एक राय से डॉक्टर ताजुद्दीन अंसारी को इस तंजीम का चीफ पैटर्न चुना। कारोबारी व‌ समाजसेवी ताहिर सिद्दीकी को अध्यक्ष, सीनियर जर्नलिस्ट मारूफ रज़ा को जनरल सेक्रेटरी और मशहूर कारोबारी व‌ समाजसेवी हरीश गांधी को ट्रेज़रार चुना गया।  कमेटी में 5 वाइस प्रेसिडेंट और 5 ज्वाइंट सेक्रेट्री रहेंगे। इंतेज़ामिया में एक लीगल सेल, मेडिकल सेल और एजुकेशनल सेल भी बनाया जाएगा। इसके अलावा 31 लोगों की एक

आदर्श विवाह सम्मेलन में 22 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

Image
                                    आदर्श विवाह सम्मेलन में 22 जोड़े बंधे विवाह बंधन में जयपुर। हिंदू सर्व समाज सांवलिया सेठ विकास सेवा समिति की ओर से जयसिंह पुरा खोर में 22 जोड़ों का आदर्श विवाह सम्मेलन निशुल्क किया गया। संस्था के अध्यक्ष बंटी शर्मा निक्की एवं महामंत्री गोपाल लाल शर्मा एवं संस्था के सभी पदाधिकारियों  का एक ही उद्देश्य है कि समाज में जरूरतमंद के लिए कार्य किए जाएं, जिन माता-पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वह अपने लड़के और लड़की का विवाह नहीं कर पा रहे हैं उनकी मदद की जाए क्योंकि कोरोना के बाद लोगों के हालात आर्थिक रूप से काफ़ी कमजोर हो गए हैं लोगों को अपने बच्चे बच्चों का विवाह करने में भी दिक़्क़त आ रही है। यही सब देखते हुए संस्था के पदाधिकारी द्वारा समाज में एक संदेश के साथ यह प्रोग्राम किया गया ताकि सभी लोग इसको देख कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का साथ देने के लिए प्रेरित हो सकें। कार्यक्रम की सफलता में स्नेह  फाउंडेशन  व अनेक संस्थाओं ने अपना सहयोग दिया तथा अनेक समाजसेवी व भामाशाह लोगों ने अपना सहयोग दिया एवं कार्यक्रम में जलदाय मंत्री महेश जोशी, खादी ग्राम उ

दिल्ली में एक और हिट शो! अपनी फिल्म की रिलीज से पहले प्रचार के लिए दिल्ली शहर में रॉकेट गैंग का दौरा

Image
          दिल्ली में एक और हिट शो! अपनी फिल्म की रिलीज से पहले प्रचार के लिए दिल्ली शहर में रॉकेट गैंग            का दौरा. चंडीगढ़ में बच्चों को दावत देने के बाद रॉकेट गैंग एक और प्रमोशनल एक्टिविटी को अंजाम देने के लिए दिल्ली पहुंची। कलाकारों ने दो दिनों के भीतर दिल्ली के तीन स्कूलों का दौरा किया और बच्चों के साथ एक के बाद एक रोमांचक प्रदर्शन किया। इसके बाद यह गैंग मस्ती भरे अनुभव के लिए कनॉट प्लेस में लोकप्रिय घोस्ट परेड में शामिल हुई। उन्होंने दिल्ली के बांग्ला साहब गुरुद्वारा, कनॉट प्लेस का भी दौरा किया और उसी की शांति का आनंद लिया और अपनी फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। फिल्म के निर्माताओं ने अपने अनूठे प्रचार के साथ एक और शहर को कवर किया और प्रशंसकों को अब इस हाई-ऑन-एनर्जी डांस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है! जाने-माने कोरियोग्राफर और डांसर बॉस्को लेस्ली मार्टिस के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'रॉकेट गैंग' ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित एक डांस हॉरर-कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें निकिता दत्ता के साथ आदित्य सील मुख्य भूमिका में हैं और विभिन्न लोकप्रिय डांस रियलिटी शो के सबसे प

समाज में बढ़ते भेदभाव के पीछे का सच बताएगी रामराज्य : सलमान शेख़

Image
             समाज में बढ़ते भेदभाव के पीछे का सच बताएगी रामराज्य :  सलमान शेख़ दिल्ली,  हमारे देश में सबसे आदर्श शासन के लिए रामराज्य की चर्चा होती हैं अब रामराज्य की इसी परिकल्पना पर आधारित अमनप्रीत सिंह, शोभिता राणा और सलमान शेख़ स्टारर फ़िल्म रामराज्य ट्रेलर रिलिज़ के बाद से चर्चा में हैं। फ़िल्म समाज के एक बड़े बदलाव की बात करती हैं किस तरह से भ्रष्टाचार, धार्मिक लड़ाई के नाम पर राजनैतिक रोटियाँ सेकेन वाले कुछ लोग शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण ज़रूरत को भूल जाते हैं। दिल्ली के पाँच सितारा होटेल में आयोजित प्रेस काँफ़्रेंस में अभिनेत्री शोभिता राणा, सलमान शेख़, शाश्वत प्रतीक, संदीप भोजक के साथ ही लेखक़ शिवानंद सिन्हा और निर्माता प्रबीर सिन्हा उपस्थित थे।  निर्माता प्रबीर सिन्हा ने कहाकि ‘हमारी फ़िल्म रामराज्य किसी भी समुदाय के भेद भाव के ट्रेंड को फ़ालों नहीं करती यह फ़िल्म यह फ़िल्म बताती हैकी आदर्श सामाज कैसा होना चाहिये। रामराज्य फ़िल्म में सभी समुदाय के कलाकारो ने अभिनय किया हैं। जब दर्शक फ़िल्म देखेंगे तो उन्हें रामराज्य की सही परिभाषा पता चलेगी। एक महत्वपूर्ण संदेश मनोरं

फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचीं जाह्नवी कपूर

Image
                                  फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचीं जाह्नवी कपूर हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी आनेवाली फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचीं। प्रमोशनल कार्यक्रम का आयोजन साकेत  के पीवीआर सिलेक्ट सिटी वॉक में किया गया। फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी। मथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर द्वारा निर्मित ‘मिली’ सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में जाह्नवी कपूर, सनी कौशल और मनोज पाहवा मुख्य भूमिकाओं हैं। निर्देशक ने इस फिल्म को वर्ष 2019 की अपनी मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की रीमेक के तौर पर बनाया है, जिसमें फ्रीजर में फंसी मिली नामक एक महिला खुद को जिंदा रखने की जंग लड़ रही है। मीडिया से बातचीत में जाह्नवी ने बताया, ‘सर्वाइवल को थ्रिलर बनाने की बात यह है कि आप फिल्म में चरित्र से जुड़ाव महसूस करते हैं। मिली के साथ जो घटना हुई है, वह आपको उससे और अधिक जुड़ाव महसूस कराती है।’ Report By - UZMA

मोमिन कॉन्फ्रेंस के डेलीगेशन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर बधाई दी

Image
            मोमिन कॉन्फ्रेंस के डेलीगेशन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर बधाई दी      हाजी इमरान अंसारी ने मल्लिकार्जुन खरगे को मोमिन कांफ्रेंस के इतिहास से भी कराया अवगत नई दिल्ली। ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस दिल्ली स्टेट के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी के नेतृत्व में कांफ्रेंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर उन्हें बधाई पेश की। इस प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान व प्रदेश महासचिव एवं पूर्वी दिल्ली प्रभारी डॉ० मुश्ताक़ अंसारी के अलावा हाजी रियाजुद्दीन अंसारी (सचिव दिल्ली स्टेट), सलीम अंसारी(ज़िला अध्यक्ष) व मौ० इलयास (एक्टिव मेंबर) भी शामिल रहे।  इस मौके पर डेलिगेशन ने श्री खरगे को शॉल व फूल पेश कर बधाई दी एवं एक पत्र भी भेंट किया जिसमें बधाई संदेश के अलावा मोमिन कॉन्फ्रेंस का संक्षिप्त परिचय भी दर्ज था। बधाई उपरांत हाजी इमरान अंसारी ने श्री खरगे को जानकारी देते हुए बताया कि मोमिन कॉन्फ्रेंस 98 वर्ष पुरानी समाज सेवी संस्था है जिसने आजादी की लड़ाई में भी कांफ्रेंस के साथ