Posts

Showing posts from September, 2022

दिल्ली में प्रमोशन करने पहुंची मैग्नम ओपस ‘पीएस-1’ की टीम

Image
डायरेक्टर मणिरत्नम की ड्रीम ‘पीएस-1’ 30 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। यह एक ऐतिहासिक फिक्शन फिल्म है और इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म के ट्रेलर में ‘चोल साम्राज्य’ के उल्लेखनीय इतिहास की एक झलक देखने के बाद की उत्सुकता के बाद से फिल्म को लेकर उनकी जिज्ञासा बढ़ गई है और उनका उत्साह रोज बढ़ रहा है। . पूरी स्टार कास्ट कुछ समय से फिल्म के धुआंधार प्रचार में लगी हुई है, और अब फिल्म के निर्माताओं ने स्टारकास्ट के साथ दिल्ली में विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक मणिरत्नम, संगीत निर्देशक एआर रहमान, चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्थी, तृषा और शोभिता शामिल थे। निर्माताओं के साथ काम करने के अनुभव और सबसे बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक ड्रामा के निर्माण में लगे खून और पसीने को स्टार कास्ट ने साझा किया।  सुभास्करन की लाइका प्रोडक्शंस ‘पीएस-1’ लेकर आई है जिसे मद्रास टॉकीज और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, मणिरत्नम द्वारा निर्देशित और एआर रहमान द्वारा संगीतबद्ध किया गया है। ‘पीएस-1’ 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़

आपने भ्रष्ट नेताओं को कब गद्दार और देशद्रोही घोषित करेंगे केजरीवाल : चौ0 अनिल कुमार

Image
    नई दिल्ली 28 सितम्बर । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार के जिस शराब घोटाले को दिल्ली कांग्रेस ने बेनक़ाब किया था, धीरे-धीरे उसकी परतें खुल रही हैं और इसी कड़ी में सीबीआई ने केजरीवाल के नजदीकी, आम आदमी पार्टी संचार विभाग के प्रमुख विजय नायर को गिरफ्तार किया और आज इंडोस्प्रीट ग्रुप के समीर महेन्द्रू को ई.डी. द्वारा  गिरफ्तार करने के बाद जल्द ही शराब घोटाले के प्रमुख मनीष सिसोदिया भी जेल में होंगे, क्योंकि केजरीवाल स्वयं यह स्वीकार कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में मनीष भी गिरफ्तार कल लिए जाऐंगे। प्रदेश कांग्रेस शराब मंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग करती है, क्योंकि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के प्रमुख हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने यह बयान प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिया, संवाददाता सम्मेलन में कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन परवेज आलम और अनुज आत्रेय भी मौजूद थे। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल प्रेसवार्ता करके विजय नायर को पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता बताते है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के संचार विभाग का इंचार्ज बताकर उन्हें पं

कलीमुल हफ़ीज़ को किया गया मौलवी मौ० बाक़र पुरस्कार से सम्मानित

Image
स्वतंत्रता के पहले युद्ध में अंग्रेजों ने तोप से उड़ा दिया था स्वतंत्रता सेनानी मौलवी मौ० बाक़र को : कलीमुल हफ़ीज़ नई दिल्ली। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन-दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने पहले शहीद पत्रकार और मुजाहिद ए आज़ादी मौलवी मुहम्मद बाक़र की याद में स्मारक बनाने की पुरज़ोर वकालत की है उन्होंने कहा मौलवी मोहम्मद बाक़र जंगे आज़ादी के वो शहीद हैं जिनको अंग्रेज़ों ने सच बोलने और स्वतंत्रता के समर्थन में अपने अख़बार में लिखने के कारण दिल्ली में ही तोप से उड़ा दिया था, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उनके नाम पर कोई स्मारक नहीं है, इसलिए उनकी क़ुर्बानी व बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए  सरकारी स्तर पर काम होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मौलवी मुहम्मद बाक़र के नाम से पुरस्कार सम्मान शुरू किया जाए या पत्रकारिता संस्थान, सड़क को उन के नाम पर रखा जाए। दरअसल राजधानी दिल्ली से प्रकाशित समाचार पत्र सद्भावना टुडे द्वारा कल दिल्ली मजलिस के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ को ऐवान ए ग़ालिब, नई दिल्ली में मौलवी मुहम्मद बाक़र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मौलवी मोहम्मद बाक़र

दिल्ली कांग्रेस एमसीडी वार्ड परिसीमन के खिलाफ बड़े पैमाने पर करेगी विरोध प्रदर्शन : चौ. अनिल कुमार

Image
नई दिल्ली, 25 सितंबर । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने आज दलित, अल्पसंख्यक नेताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर परिसीमन समिति की रिपोर्ट पर खामियों पर चर्चा की,  जिसमें दलितों और अल्पसंख्यकों को किनारे कर एमसीडी द्वारा वार्डों का निर्धारण कर भाजपा के इशारे पर अत्यधिक पक्षपात दिखाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस जल्द ही परिसीमन रिपोर्ट के विरोध में बड़ स्तर पर एक कार्यकर्ता सम्मेलन व विरोध प्रदर्शन का आयोजन करेगी और यदि चुनाव आयोग दिल्ली कांग्रेस द्वारा परिसीमन पर सुझाव व अपत्तियों को स्वीकार नहीं करता है, तो कांग्रेस पार्टी पूरे दिल्ली में आंदोलन करेगी। आज की इस बैठक में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार के अलावा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाअध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जय किशन, पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता, पूर्व विधायक  अमरीष सिंह गौतम, पूर्व विधायक  विजय सिंह लोचव व दिल्ली कांग्रेस एस.सी. सैल के चैयरमेन संजय नीरज, दिल्ली कांग्रेस अल्पसंख्यम विभाग के चैयरमेन अब्दुल वाहिद कुरैशी, व डा. नरेश कुमार सहित भार

मारुति नंदन सेवा संस्थान ने महिलाओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

Image
     पूर्वी दिल्ली। गुरु तेग बहादुर अस्पताल के आपातकालीन गेट के सामने श्री श्री मारुती नंदन सेवा संस्थान की संस्थापक रचना सचदेवा द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए एक जागरूक अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत महिलाओं को महावारी के दौरान होने वाली अनेकों समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वह ऐसे कठिन समय में सैनिटरी पैड का इस्तेमाल जरूर करें जिससे कि इस कठिन समय में होने वाले कई तरह के इंफेक्शन से काफी बचाव मिलता है । उन्होंने सेनेटरी पैड के फायदों को गिनाते हुए यह भी बताया कि अधिकांश महिलाएं घरों में आसानी से मिल जाने वाले सूती कपड़ों का इस्तेमाल कर लेती हैं इससे कई तरह के इंफेक्शन फैलने का खतरा बहुत बढ़ जाता है जिससे अधिकतर घरेलू महिलाएं अनजान रहती हैं । इस विशेष जागरूक अभियान में संस्था की संस्थापक रचना सचदेवा ने डेढ़ सौ महिलाओं को हाइजीन सेनेटरी पैड नि:शुल्क  वितरित किए और ढेर सारे बच्चों को निशुल्क न्यूट्रिशन डाइट भी बांटी । श्री श्री मारुत नंदन सेवा संस्थान ऐसे जागरूक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता रहता है ताकि लोगों में जागरूकता को लेकर

दलित व अल्पसंख्यक विरोधी है दिननि वार्ड परिसीमन : कांग्रेस

Image
नई दिल्ली 24 सितम्बर। दिल्ली नगर निगम में वार्डों के हुए परिसीमन की खामियों और एक विशेष वर्ग की अनदेखी को उजागर करने के लिए पूर्व केबिनेट मंत्री सलमान खुर्शीद और अ0भा0क0कमेटी के एस.एसी. विभाग के चेयरमैन राजेश लिलौठिया ने आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया। संवाददाता सम्मेलन में कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक  वीर सिंह धींगान, प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेंहदी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस एसी.सी. विभाग के चेयरमैन संजय नीरज और अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन वाहिद कुरेशी भी मौजूद रहे। सलमान खुर्शीद ने कहा कि दिल्ली नगर निगम वार्ड परिसीमन में रही कमियां लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठाती है। कांग्रेस ने एक राजनीति पार्टी के दायित्व को निभाते हुए वार्ड परिसीमन का अवलोकन करके इसमें आपत्ति और सुझाव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली राज्य चुनाव आयोग को सौंपे है। उन्होंने कहा कि अपने मत को व्यक्त करने का अवसर सभी को मिलना चाहिए क्योंकि मत का सही प्रभाव निर्वाचित प्रतिनिधि

उपराज्यपाल अस्पताल स्टाफ़ के विरूद्ध उचित कार्यवाही के आदेश जारी करें : गुरदीप सहनी

Image
     पिछले दिनों मुहाली स्थित पंजाब हॉस्पिटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ जिसमें देखा गया कि पंजाब हॉस्पिटल मुहाली का स्टाफ़ ड्यूटी टाइम में पिज़्ज़ा पार्टी कर रहा है और विंडो के बाहर दवाई लेने के लिए रोगियों की लंबी क़तार लगी हुई है।       इस संबंध में हॉस्पिटल के अधिकारियों से  वीडियो मेकर द्वारा माँगे गए जवाब में कहा गया कि स्टाफ़ अपनी ज़िम्मेदारी से काम कर रहा है। इस पूरे मामले पर पियूपल वैलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरदीप सिंह साहनी अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है, पूरे पंजाब में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, सरकारी कर्मचारी बेलगाम हैं और अधिकारी आंखें मूदे बैठे हैं। लगभग सभी विभागों का एक जैसा हाल है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।      श्री साहनी ने उपराज्यपाल से गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार से तो अब कोई उम्मीद नहीं लिहाज़ा आप तुरंत प्रभाव से अस्पताल के निकम्में कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश जारी करें ताकि अन्य कर्मचारी व अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति इस तरह का निकम्मापन न करें।

राष्ट्रपति परिसर में हुआ स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

Image
नई दिल्ली 22 सितंबर। भारतीय होम्योपैथी पैनल द्वारा डॉ डीसी प्रजापति की अध्यक्षता में राष्ट्रपति भवन के केंद्रीय विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत कार्यक्रम लाइफ स्टाइल रोगों से कैसे बचें विषय पर जागरूकता शिविर लगाया गया । डॉ० डीसी प्रजापति ने किशोरवस्था के बच्चों  को आजकल की लाइफ स्टाइल बीमारियों को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार व्यक्ति असन्तुलित खाना खाने से बीमार होता है, यदि स्वस्थ रहना है तो संतुलित आहार का सेवन ही करना होगा । उन्होंने बताया कि कैसे बच्चे माइग्रेन,अनिंद्रा व चिड़चिड़ेपन का शिकार हो रहे हैं तथा रात भर फोन चलाने व जल्दी न पचने वाले जंक फास्टफूड पिज़्ज़ा बर्गर व मोमोस, ड्रिंक्स का अति सेवन करना बहुत ही हानिकारक व अपनी उम्र को कम करना है, तम्बाकू के सेवन जंहा रोगप्रतिरोधक क्षमता कम हुई है वहीं प्रजनन क्षमता क्षीण हो रही है, युवाओं को जल्द से जल्द जागने की जरूरत है, डॉ० नेहा बाजवा व डॉ० कल्पना ने गर्भाशय व ब्रेस्ट कैंसर से कैसे बचें उसके लक्षण  व निदान बताकर सेनेटरी नेपकिन वितरित किये वही डॉ० सुधांशु ने बताया कि कैसे अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये संत

डॉ० कलाम समृति एक्सिलेंस अवार्ड कार्यक्रम में गुरदीप सहनी को मिला विशेष सम्मान

Image
     फेस ग्रुप द्वारा डॉ० कलाम स्मृति एक्सिलेंस अवार्ड 2022 का आयोजन साहिबाबाद स्थित होटल ली एलिगेंट में किया गया जहाँ समाज सेवी, हेल्थ, एजुकेशन, पत्रकारिता, सिनेमा, आर्ट एंड कल्चर फ़िल्ड से 16 राज्यों के 30 लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा कुछ विशेष लोगों को गेस्ट ऑफ़ ऑनर भी दिया गया जिसमें एक नाम पियुपल वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरदीप सिंह साहनी का भी शामिल रहा। इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में राजनीतिक व फ़िल्म जगत के दिग्गजों ने शामिल होकर उभरते हुए कलाकारों व समाजसेवियों की हौसला अफ़ज़ाई भी की। इस अवसर पर फ़िल्म अभिनेता मनोज बक्शी व इंटरनेशनल शायरा अना देहलवी के कर कमलों द्वारा गुरदीप सिंह साहनी को उनके द्वारा की गई सामाजिक सेवाओं के लिए विशेष अतिथि के सम्मान से नवाज़ा गया।       सम्मान ग्रहण करने के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए श्री साहनी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में सम्मान पाकर समाज सुधार के कार्यों को करने की शक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के बाद से समाज में आर्थिक तंगी व रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है।जिससे समाज सेवियों की ज़िम्मे

श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य तरूण लखन जी महाराज ने डॉ० अंसारी का किया विशेष सम्मान

Image
अगर आप समाज की बेहतरी के लिए कुछ करते हैं तो समाज भी बदले में आपको सम्मान देगा और दुःख सुख में आपके साथ खड़ा नज़र आएगा। मैं छोटे मोटे जितने भी कार्य समाज सेवा के क्षेत्र में करता हूं या समाज में धार्मिक भेदभाव को खत्म करने का प्रयास करता हूं तो उसके बदले की उम्मीद कभी नही करता लेकिन समाज के सभी वर्गों के बीच मुझे हमेशा सम्मान मिलता है जिसे पाकर मेरी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है। ऐसा ही एक सम्मान का मौका 11 सितम्बर 2022 को मेरे जीवन में आया। हूआ यूं कि गीता कालोनी निवासी मलिक परिवार जिनसे हमारे परिवार का करीब 50 वर्ष पुराना रिश्ता है, इन्होंने 11-18 सितम्बर श्रीमद् भगवत कथा का आयोजन गीता कालोनी पूर्वी दिल्ली स्थित शीशे वाले मंदिर में किया, इस अवसर पर सेकुलर व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले कृष्णा नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद गुरचरन सिंह राजू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुझे भी कथा के शुभ आरम्भ अवसर पर शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तो इस मौके पर श्री राजू ने उपस्थित संगत के बीच जो मेरा परिचय कराया मैं उसके लिए गुरचरन सिंह राजू जी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने

पाखी फाऊंडेशन ने मनाया अशोक त्रेहन का जन्मदिन

Image
 पाखी फांऊडेशन द्वारा IOHRCCP के दिल्ली स्टेट प्रेजिडेंट एवं होटल क्लार्क हाईट के डयरेक्टर अशोक त्रेहन का जन्म दिन क्लार्क हाईट के टेरिस पर सेलीब्रेड किया गया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। फाऊंडेशन की अध्यक्ष पाखी अरोड़ा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में IOHRCCP (आईओएचआरसीसीपी) के नेशनल प्रेजिडेंट एवं एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट विजय कुमार तिवारी, फे़स ग्रुप के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक अंसारी, उस्ताद अज़मत अली खां, फोर्मर एसीपी एवं पुलिस महासंघ के अध्यक्ष वेदभूषण, फोर्मर एसीपी एवं पुलिस महासंघ के महासचिव नियमपाल सिंह,  IOHRCCP के नेशनल वाईस प्रेजिडेंट जुगल किशोर, सिंगापुर बैंकांक के महासचिव ईश्वर गाबा, राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय तिवारी के ऑफिस सचिव सोनू मखीजा, दिल्ली स्टेट महिला विंग की प्रेजीडेंट डिम्पल सिक्का, दिल्ली स्टेट प्रभारी सुनील मल्होत्रा, राष्ट्रीय सिंह जोगिन्द्र सिंह टाईगर, राष्ट्रीय महासचिव गुरजीत सिंह सिद्धू, हिमाचल स्टेट के प्रभारी गुरविन्दर सिंह, वेस्ट बंगाल के अध्यक्ष संजीव सिंह, इसके अलावा समाज सेवी सलीम अंसारी, अश्विनी अरोड़ा, जी० ए० भाटिया, विनोद

GOOD WORK DONE BY TEAM OF ER-III, CRIME BRANCH

Image
  INTERSTATE GANG OF AUTO LIFTERS BUSTED  Team ER-III, of Crime Branch, has busted an interstate auto lifter gang operating in UP and Delhi. Eastern Range-III of Crime Branch Welcome, Delhi had received a secret information about a criminal namely Sufiyan S/o Mehboob (Gang leader of Interstate auto lifters) who is involved in a number of cases of auto theft and was also wanted in a case vide E-FIR No. 22752/2022, U/s 379/411/34 IPC, PS Welcome. In this case he is receiver of stolen motor Cycle while his other gang members had stolen the vehicle. As per input, the accused would be coming near Loha Market, Welcome on a stolen motorcycle for the purpose of committing some crime and if raid be conducted he can be nabbed and further stolen vehicles can be recovered from his possession. Subsequently, a team consisting ASI Dharmender, ASI Arvind, ASI Praveen, ASI Satish, HC Pradeep, HC Gaurav, HC Rahul and HC Surjeet was formed under the leadership of Inspector Kanwar Sain and overall supervi

दिल्ली नगर निगम के घोण्डली वार्ड में मजलिस टीम का एलान

Image
  ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने पूर्वी दिल्ली की कृष्णा नगर विधानसभा खुरेजी क्षेत्र के तहत आने वाले वार्ड घोण्डली  में वार्ड स्तर पर टीम के गठन को मंजूरी दी है। दिल्ली प्रदेश ऑफिस में तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में एम आई एम कारपोरेशन का चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। वार्ड में काम करने की जिम्मेदारी अब कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की है।  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा लोगों को भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने ठगने का काम किया है। आज दिल्ली में MCD सफाई की जिम्मेदारी नहीं उठा रही है। जब तक बीजेपी MCD में सत्ता में रही तब तक हिंदू मुस्लिम और धर्म के नाम पर लोगों के बीच नफरत बढ़ाने का काम किया। लेकिन दिल्ली की जनता ने जो कर्तव्य अपना कीमती वोट देकर उन्हें सौंपा था कि दिल्ली की सफाई हो और कहीं भी राजधानी में गंदगी नजर ना आए, उसको कभी उसने पूरा नहीं किया। एक ओर आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में पूरी तरह असफल साबित हुई है तो दूसरी तरफ़ भारतीय जनता पार्टी ने कारपोरेशन का बेड़ा ग

दलकीर सलमान और निर्देशक आर. बाल्की नेे दिल्ली में किया फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ का प्रमोशन

Image
  दलकीर सलमान और निर्देशक आर. बाल्की नेे दिल्ली में किया फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ का प्रमोशन हाल ही में अभिनेता दलकीर सलमान और निर्देशक आर. बाल्की अपनी जल्द रिलीज होनेवाली फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे। प्रमोशनल कार्यक्रम का आयोजन कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा में किया गया। यह फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ आर बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है। इसमें सनी देओल, दुलकीर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट की अहम भूमिकाएं हैं। मीडिया से बातचीत में सलमान ने कहा, ‘मैं इतनी बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्म में काम करके बहुत खुश हूं। मैं सिनेमा का सच्चा प्रेमी हूं और मैं आभारी हूं कि मुझे आर. बाल्की सर के साथ काम करने का मौका मिला। कलाकार के जीवन में ऐसे दिन भी आते हैं जब आलोचना आपको प्रभावित करती है, लेकिन आखिरकार यह आपके अच्छे काम के लिए प्रेरित ही करता है और यही बात मायने भी रखती है।’   Report By- Faiz                                                                             

नफ़रत नही बल्कि देश की प्रगति के लिए राजनीति करती है कांग्रेस : अबजीत गुलाटी

Image
 कांग्रेसजनों ने गर्मजोशी से मनाया अपने नेता अबजीत सिंह गुलाटी का जन्मदिन नई दिल्ली। सरकार व संगठन के विभिन्न पदों की जिम्मेदारी का निर्वाह करने वाले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार अबजीत सिंह गुलाटी का जन्मदिन कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू की देखरेख में शंकर विहार स्थित इमली रेस्टोरेंट में सेलीब्रेट किया गया। श्री अबजीत गुलाटी के मिलनसार व्यवहार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इनको जन्मदिवस की बधाई देने वालों में कांग्रेस के सिपाहियों के साथ-साथ अन्य पार्टियों के नेता भी शामिल रहे।  श्री गुलाटी पिछले दिनों काफी बीमार रहे इसी कारण डॉक्टर्स की डायरेक्शन के अनुसार सीमित लोगों की उपस्थिति में केक सेरामनी की गई और उपस्थित मेहमानों ने फूल माला, शॉल, सरोपा व उपहार भेंट कर बधाई दी।  इस मौके पर बधाई देने वालों में पूर्व विधायक नसीब सिंह, भाजपा नेता गुरमीत सिंह सोरा, मानव जागरूकता विकास समिति से अध्यक्ष एवं फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, महासचिव हरीश गोला एडवोकेट, समिति के संरक्षक व सर्वोकॉन के सी०एम०डी० हाजी कमरूद्दीन सिद्दीकी, सल

क्रूर व अहंकारी सम्राट अशोक को भी धर्म के मार्ग पर लौटना पड़ा

Image
  दीशांत मल्होत्रा व शिवम पाठक ने नाटक सम्राट अशोक में किया कला का बेहतरीन प्रदर्शन नई दिल्ली। अपस्टेज आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा सफदर हाशमी मार्ग स्थित श्री राम सेंटर के सभागार में राजा अशोक के जीवन पर आधारित नाटक सम्राट अशोक  का मंचन निर्देशक रोहित त्रिपाठी के निर्देशन में किया गया। डी०पी० सिन्हा द्वारा लिखित इस नाटक के मंचन को म्यूजिक से रोमांचिक बनाया अजय कुमार ने और चंद्रकांता द्वारा तैयार की गई वेशभूषा भी प्रशंसा के योग्य थी।  16 सितम्बर को सम्राट अशोक के दो शो श्री राम सेंटर में किए गए, और इस नाटक की एक विशेषता यह भी रही कि 2 घंटे अवधि होने के बावजूद दर्शकों ने इसे आखिर तक इंज्वाए किया। सभागार खचाखच भरा हुआ था और दर्शकों ने प्रत्येक सीन पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। यूं तो सभी कलाकारों ने अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया लेकिन सम्राट अशोक की मुख्य भूमिका निभा रहे दीशांत मल्होत्रा और महामंत्री की भूमिका निभा रहे शिवम पाठक को उनके दमदार अभिनय के लिए दर्शकों की ओर से विशेष वाहवाही मिली तथा विशिष्ठ अतिथयों ने भी दीशांत व शिवम की प्रशंसा की।  नाटक सम्राट

दिल्ली में भोजपुरी गाना ‘लाल घाघरा’ हुआ लांच

Image
                                        *दिल्ली में भोजपुरी गाना ‘लाल घाघरा’ हुआ लांच*                            हाल ही में भोजपुरी अभिनेता-गायक पवन सिंह और अभिनेत्री नम्रता अपने आने वाले गाने ‘लाल घाघरा’ को लांच करने के मकसद से दिल्ली पहुंचे। पवन सिंह और शिल्पी राज की आवाज से सजा यह गाना पेप्पी है और लोगों को बेहद पसंद आनेवाला है। पवन सिंह ने कहा, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री पर अश्लील होने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन इसकी वजह क्या है, यह सोचने का विषय है। दुर्भाग्य से हर भाषा में अश्लीलता मौजूद है, लेकिन केवल भोजपुरी को अश्लीलता की चाशनी में लिपटा मान लिया गया है, जो सही नहीं है।’ गाने को विजय चैहान ने लिखा है और रिलीज होने के कुछ ही घंटों में गाना विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्मों पर नंबर वन बनकर ट्रेंड करने लगा है। Report By- Faiz                                                                                                                        

नॉर्वे फेस्टिवल में राहुल मित्रा, शाम कौशल और सौरभ शुक्ला हुए सम्मानित

Image
                       नॉर्वे फेस्टिवल में राहुल मित्रा, शाम कौशल और सौरभ शुक्ला हुए सम्मानित नॉर्वे के ओस्लो में आयोजित बॉलीवुड फेस्टिवल के 20वें संस्करण में फिल्म निर्माता-अभिनेता राहुल मित्रा, एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल और लोकप्रिय लेखक-अभिनेता-निर्देशक सौरभ शुक्ला को सम्मानित किया गया। ओस्लो से कुछ मील दूर लोरेन्सकोग कल्टुरहस केंद्र में आयोजित शानदार समारोह में लोरेन्सकोग के मेयर रैगनहिल्ड बर्गहाइम ने शाम कौशल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया, जबकि सौरभ शुक्ला और राहुल मित्रा को भारतीय फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शाम कौशल ने उन सभी का शुक्रिया अदा किया जिनके साथ उन्होंने फिल्म उद्योग में अपने चार दशक के करियर में काम किया। इस दौरान उन्होंने सभी से सपने देखना कभी बंद न करने का आग्रह किया।  सौरभ शुक्ला ने अमीर बनने के अपने जुनून को साझा किया; उन्होंने कहा कि जब वह वर्षों पहले मुंबई आए और आखिरकार जो करना उन्हें पसंद था, उसे करने और ऐसा काम पाने में पूरी तरह सफल रहे। शुक्ला ने कहा, ‘मेरे लिए यह अमीर होने जैसा है।’ राहुल मित्रा, जो अच्छी सामग्री का समर्थन

बाइक राइडर्स की साहसिक यात्रा पर आधारित है मनोज मौर्य की फिल्म ‘द आइसकेक’

Image
       बाइक राइडर्स की साहसिक यात्रा पर आधारित है मनोज मौर्य की फिल्म ‘द आइसकेक’   मनोज मौर्य की फिल्म ‘द आइसकेक’ राजधानी दिल्ली से स्पीति तक 12 बाइक सवारों की साहसिक यात्रा पर आधारित है। पेंटर से फिल्म निर्माता एवं निर्देशक बने मनोज मौर्य ने अपनी पहली हिंदी फीचर फिल्म ‘द आइसकेक’ के साथ बाइक राइडिंग की प्रचलित हो रही साहसिक संस्कृति को मुख्यधारा के सिनेमा में लाने का प्रयास किया है। 10 सितंबर, 2022 को दिल्ली के आईआईएमसी ऑडिटोरियम में बाइक राइडर्स और राइडर्स ब्रदरहुड ग्रुप के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी।  यह फिल्म दिल्ली से हिमालय की स्पीति घाटी तक की 12 वास्तविक लाइफ राइडर्स की साहसिक यात्रा का उल्लेख करती है। हालांकि, इस यात्रा की शुरुबआत एक साहसिक सवारी के रूप में होती है, लेकिन जल्द ही झगड़े, विश्वासघात और रिश्तों में कटुता में बदल जाती है। इसके साथ ही अस्तित्व के लिए संघर्ष के साथ यह यात्रा आखिरकार एक आत्मिक खोज में बदल जाती है। ‘द आइसकेक’ से पहले मनोज ने एक जर्मन फीचर फिल्म ‘द कॉन्सर्ट मास्टर’ का लेखन और निर्देशन भी किया है, जो एक सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा में एक ड