उपराज्यपाल अस्पताल स्टाफ़ के विरूद्ध उचित कार्यवाही के आदेश जारी करें : गुरदीप सहनी



    पिछले दिनों मुहाली स्थित पंजाब हॉस्पिटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ जिसमें देखा गया कि पंजाब हॉस्पिटल मुहाली का स्टाफ़ ड्यूटी टाइम में पिज़्ज़ा पार्टी कर रहा है और विंडो के बाहर दवाई लेने के लिए रोगियों की लंबी क़तार लगी हुई है। 



    इस संबंध में हॉस्पिटल के अधिकारियों से  वीडियो मेकर द्वारा माँगे गए जवाब में कहा गया कि स्टाफ़ अपनी ज़िम्मेदारी से काम कर रहा है। इस पूरे मामले पर पियूपल वैलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरदीप सिंह साहनी अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है, पूरे पंजाब में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, सरकारी कर्मचारी बेलगाम हैं और अधिकारी आंखें मूदे बैठे हैं। लगभग सभी विभागों का एक जैसा हाल है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।



    श्री साहनी ने उपराज्यपाल से गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार से तो अब कोई उम्मीद नहीं लिहाज़ा आप तुरंत प्रभाव से अस्पताल के निकम्में कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश जारी करें ताकि अन्य कर्मचारी व अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति इस तरह का निकम्मापन न करें।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन