राष्ट्रपति परिसर में हुआ स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
नई दिल्ली 22 सितंबर। भारतीय होम्योपैथी पैनल द्वारा डॉ डीसी प्रजापति की अध्यक्षता में राष्ट्रपति भवन के केंद्रीय विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत कार्यक्रम लाइफ स्टाइल रोगों से कैसे बचें विषय पर जागरूकता शिविर लगाया गया । डॉ० डीसी प्रजापति ने किशोरवस्था के बच्चों को आजकल की लाइफ स्टाइल बीमारियों को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार व्यक्ति असन्तुलित खाना खाने से बीमार होता है, यदि स्वस्थ रहना है तो संतुलित आहार का सेवन ही करना होगा । उन्होंने बताया कि कैसे बच्चे माइग्रेन,अनिंद्रा व चिड़चिड़ेपन का शिकार हो रहे हैं तथा रात भर फोन चलाने व जल्दी न पचने वाले जंक फास्टफूड पिज़्ज़ा बर्गर व मोमोस, ड्रिंक्स का अति सेवन करना बहुत ही हानिकारक व अपनी उम्र को कम करना है, तम्बाकू के सेवन जंहा रोगप्रतिरोधक क्षमता कम हुई है वहीं प्रजनन क्षमता क्षीण हो रही है, युवाओं को जल्द से जल्द जागने की जरूरत है, डॉ० नेहा बाजवा व डॉ० कल्पना ने गर्भाशय व ब्रेस्ट कैंसर से कैसे बचें उसके लक्षण व निदान बताकर सेनेटरी नेपकिन वितरित किये वही डॉ० सुधांशु ने बताया कि कैसे अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये संतुलित खानपान व स्वच्छ जल का ही सेवन करें।
डॉ० डीसी प्रजापति ने होम्योपैथी को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि इस आधुनिक काल मे होम्योपैथी ही रोग का जड़ से निदान करती है।
Comments
Post a Comment