वैक्सीनेशन के प्रति प्रशासन व सामाजिक संगठनों के प्रयास रंग ला रहे हैं : एस०डी०एम० राजेन्द्र कुमार




 मानव जागरूकता विकास समिति ने ब्रिजपुरी में लगाया वैक्सीनेशन व जागरूकता शिविर

पूर्वी दिल्ली 3 सितम्बर। जनता में बुस्टर डोज के प्रति लापरवाही देखने को मिल रही है लेकिन जनता को यह नही भूलना चाहिए कि कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज के बाद बुस्टर डोज भी जरूरी है। उक्त विचार एस० डी० एम० प्रीत विहार राजेन्द्र कुमार ने मानव जागरूकता विकास समिति की देखरेख में पूर्वी दिल्ली ज़िला प्रशासन द्वारा ब्रिजपुरी इलाके में लगाए गए निःशुल्क कोरोनारोधी टीकाकरण कैम्प के निरीक्षण दौरे पर व्यक्त किए। एस०डी०एम० राजेन्द्र कुमार ने आगे कहा कि प्रशासन के प्रयास और समाज सेवी संगठनों के सहयोग के चलते जनता में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है, युद्ध स्तर पर विभिन्न इलाकों में वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जा रहे हैं। 


समिति के अध्यक्ष डॉ०मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस टीकाकरण शिविर में आप नेता हाजी शाहनवाज, राजबाला सिंह (रानो), दिल्ली स्टेट मोमिन कांफ्रेस के सचिव हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, फ़िक्की के सचिव सलीम अंसारी, आप नेता दानिश सिद्दीकी व रज़िया शेख़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा जन मानस को वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। 




इस अवसर पर विधायक एस० के० बग्गा एडवोकेट ने कहा कि वैक्सीन की पहली दूसरी डोज के बाद बुस्टर डोज लगाना भी जरूरी है क्योंकि पिछले दिनों कोरोना के रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है और जिनको बुस्टर डोज लगी होगी तो वह कोरोना के प्रकोप से काफी हद तक बचे रह सकते हैं। 

डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के घटनाक्रम को हमें नही भूलना चाहिए। उन्होंने कहा अभी देश व दिल्ली में ऐसे लोगों की संख्या काफी है जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज भी नही ली है, यह कोई समझदारी की बात नही है। डॉ० अंसारी ने कहा मानव जागरूकता विकास समिति ऐसे लोगों को प्रेरित भी कर रही है जो अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं और वह कोरोनारोधी टीका नही लगवा रहे हैं। 

इस मौके पर अय्यूब खान, जावेद अल्लाहदिया, रियाजुद्दीन सैफी, अय्यूब मलिक, एजाज़ अहमद, नौशाद बेगम, मुस्तफा गुड्डू, अताऊर्रहमान सैफी, मेहबूब अंसारी, हाजी फारूक अंसारी, मौ० जहांगीर, मौ- इमरान आदि भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन