मारुति नंदन सेवा संस्थान ने महिलाओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक


    पूर्वी दिल्ली। गुरु तेग बहादुर अस्पताल के आपातकालीन गेट के सामने श्री श्री मारुती नंदन सेवा संस्थान की संस्थापक रचना सचदेवा द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए एक जागरूक अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत महिलाओं को महावारी के दौरान होने वाली अनेकों समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वह ऐसे कठिन समय में सैनिटरी पैड का इस्तेमाल जरूर करें जिससे कि इस कठिन समय में होने वाले कई तरह के इंफेक्शन से काफी बचाव मिलता है । उन्होंने सेनेटरी पैड के फायदों को गिनाते हुए यह भी बताया कि अधिकांश महिलाएं घरों में आसानी से मिल जाने वाले सूती कपड़ों का इस्तेमाल कर लेती हैं इससे कई तरह के इंफेक्शन फैलने का खतरा बहुत बढ़ जाता है जिससे अधिकतर घरेलू महिलाएं अनजान रहती हैं । इस विशेष जागरूक अभियान में संस्था की संस्थापक रचना सचदेवा ने डेढ़ सौ महिलाओं को हाइजीन सेनेटरी पैड नि:शुल्क  वितरित किए और ढेर सारे बच्चों को निशुल्क न्यूट्रिशन डाइट भी बांटी । श्री श्री मारुत नंदन सेवा संस्थान ऐसे जागरूक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता रहता है ताकि लोगों में जागरूकता को लेकर जो कमी है उसे दूर किया जा सके।



Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट