नफ़रत नही बल्कि देश की प्रगति के लिए राजनीति करती है कांग्रेस : अबजीत गुलाटी
कांग्रेसजनों ने गर्मजोशी से मनाया अपने नेता अबजीत सिंह गुलाटी का जन्मदिन
नई दिल्ली। सरकार व संगठन के विभिन्न पदों की जिम्मेदारी का निर्वाह करने वाले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार अबजीत सिंह गुलाटी का जन्मदिन कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू की देखरेख में शंकर विहार स्थित इमली रेस्टोरेंट में सेलीब्रेट किया गया। श्री अबजीत गुलाटी के मिलनसार व्यवहार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इनको जन्मदिवस की बधाई देने वालों में कांग्रेस के सिपाहियों के साथ-साथ अन्य पार्टियों के नेता भी शामिल रहे।
श्री गुलाटी पिछले दिनों काफी बीमार रहे इसी कारण डॉक्टर्स की डायरेक्शन के अनुसार सीमित लोगों की उपस्थिति में केक सेरामनी की गई और उपस्थित मेहमानों ने फूल माला, शॉल, सरोपा व उपहार भेंट कर बधाई दी।
इस मौके पर बधाई देने वालों में पूर्व विधायक नसीब सिंह, भाजपा नेता गुरमीत सिंह सोरा, मानव जागरूकता विकास समिति से अध्यक्ष एवं फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, महासचिव हरीश गोला एडवोकेट, समिति के संरक्षक व सर्वोकॉन के सी०एम०डी० हाजी कमरूद्दीन सिद्दीकी, सलाहकार मौ० इकराम एडवोकेट, समाज सेवी व आप नेता राजबाला सिंह रानों, चंद्र मोहन शर्मा, शिव कुमार शर्मा, जुगल किशोर, चौ० ब्रह्म पाल सिंह, हरिदत्त शर्मा, सलीम सैफी, नीतू बाला सिंह, इन्द्रजीत सिंह, गगन कत्याल, संजय शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
इस मौके पर पूर्व विधायक नसीब सिंह ने कहा कि गुलाटी जी से हम सबने बहुत कुछ सीखा है, वह बेहद शांत स्वभाव के अनुभवी नेता हैं। उन्होंने कहा गुलाटी जी हिंसा से हमेशा दूर रहे और बदले की भावना से कभी राजनीति नही की, इन्होंने विपक्षी पार्टी के लोगों की समस्याओं को भी कभी नज़र अंदाज नही किया। पार्टी के प्रति समर्पण का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 80 वर्ष की आयु में भी पार्टी का कोई फंक्शन ऐसा नही होता जहां गुलाटी जी की हाजिरी न होती हो।
ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू ने गुलाटी जी की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि राजनीति में मैंने भी गुलाटी जी से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा गुलाटी जी ने संजय गांधी, इंदिरा गांधी, एच०के०एल० भगत, जगदीश टाईटलर, जे०पी०,अग्रवाल, ताजदार बाबर, जैसे सीनियर लीडरों के साथ काम किया है तथा उसके बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, डॉ० अशोक वालिया, रामबाबू शर्मा, संदीप दीक्षित जैसे अनेकों नेताओं को अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा अबजीत गुलाटी जी ने कांग्रेस पार्टी के उतार चढ़ाव कई बार देखा है लेकिन पार्टी के प्रति समर्पण व विचारों में कभी परिवर्तन नही आया।
सरदार अबजीत सिंह गुलाटी ने उपस्थित सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यही कांग्रेस की रीत है कि सुखःदुख में हम सब एक दूसरे के साथ खड़े नज़र आते हैं। उन्होंने कहा वर्तमान में पार्टी सत्ता से बाहर है ऐसी स्थिति में जो लोग कांग्रेस के साथ हैं वही सच्चे कांग्रेसी व सच्चे देशभक्त हैं। श्री गुलाटी ने यह भी कहा कि देश में कांग्रेस कमजोर होने का मतलब देश कमजोर होना है क्योंकि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसके शासन काल में सभी धर्म, वर्ग व सभी समुदाय के लोगों का उत्थान होता है और देश तरक्की करता है। कांग्रेस नफ़रत की नही बल्कि आपसी सौहार्द की राजनीति करती है।
Comments
Post a Comment