आपने भ्रष्ट नेताओं को कब गद्दार और देशद्रोही घोषित करेंगे केजरीवाल : चौ0 अनिल कुमार
प्रदेश अध्यक्ष ने यह बयान प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिया, संवाददाता सम्मेलन में कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन परवेज आलम और अनुज आत्रेय भी मौजूद थे।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल प्रेसवार्ता करके विजय नायर को पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता बताते है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के संचार विभाग का इंचार्ज बताकर उन्हें पंजाब और गुजरात चुनाव की कमान देने की बात कहते हैं । क्या हर छोटे कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर केजरीवाल प्रेसवार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि सीबीआई एफ.आई.आर. में आरोपी नः 5 एंटरटेनमेंट व इवैंट मैनेजमेंट कंपनी M/s Only Much Louder पूर्व सी.ई.ओ. विजय नायर कोई छोटा कार्यकर्ता नही है। यह 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल का फंड रेजर था और शराब नीति बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले थे। क्यों केजरीवाल ने प्रेस बाईट में कट्टर ईमानदार का जिक्र नही किया। शराब घोटाले में क्लीन-चिट की बात करने वाले विजय नायर की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल सिसोदिया मीडिया के सवालों से दूरी क्यों भाग रहे है।
Comments
Post a Comment