आपने भ्रष्ट नेताओं को कब गद्दार और देशद्रोही घोषित करेंगे केजरीवाल : चौ0 अनिल कुमार


    नई दिल्ली 28 सितम्बर । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार के जिस शराब घोटाले को दिल्ली कांग्रेस ने बेनक़ाब किया था, धीरे-धीरे उसकी परतें खुल रही हैं और इसी कड़ी में सीबीआई ने केजरीवाल के नजदीकी, आम आदमी पार्टी संचार विभाग के प्रमुख विजय नायर को गिरफ्तार किया और आज इंडोस्प्रीट ग्रुप के समीर महेन्द्रू को ई.डी. द्वारा  गिरफ्तार करने के बाद जल्द ही शराब घोटाले के प्रमुख मनीष सिसोदिया भी जेल में होंगे, क्योंकि केजरीवाल स्वयं यह स्वीकार कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में मनीष भी गिरफ्तार कल लिए जाऐंगे। प्रदेश कांग्रेस शराब मंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग करती है, क्योंकि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के प्रमुख हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने यह बयान प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिया, संवाददाता सम्मेलन में कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन परवेज आलम और अनुज आत्रेय भी मौजूद थे।

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल प्रेसवार्ता करके विजय नायर को पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता बताते है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के संचार विभाग का इंचार्ज बताकर उन्हें पंजाब और गुजरात चुनाव की कमान देने की बात कहते हैं । क्या हर छोटे कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर केजरीवाल प्रेसवार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि सीबीआई एफ.आई.आर. में आरोपी नः 5 एंटरटेनमेंट व इवैंट मैनेजमेंट कंपनी M/s Only Much Louder पूर्व सी.ई.ओ. विजय नायर कोई छोटा कार्यकर्ता नही है। यह 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल का फंड रेजर था और शराब नीति बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले थे। क्यों केजरीवाल ने प्रेस बाईट में कट्टर ईमानदार का जिक्र नही किया। शराब घोटाले में क्लीन-चिट की बात करने वाले विजय नायर की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल सिसोदिया मीडिया के सवालों से दूरी क्यों भाग रहे है।



Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन