डॉ० कलाम समृति एक्सिलेंस अवार्ड कार्यक्रम में गुरदीप सहनी को मिला विशेष सम्मान


    फेस ग्रुप द्वारा डॉ० कलाम स्मृति एक्सिलेंस अवार्ड 2022 का आयोजन साहिबाबाद स्थित होटल ली एलिगेंट में किया गया जहाँ समाज सेवी, हेल्थ, एजुकेशन, पत्रकारिता, सिनेमा, आर्ट एंड कल्चर फ़िल्ड से 16 राज्यों के 30 लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा कुछ विशेष लोगों को गेस्ट ऑफ़ ऑनर भी दिया गया जिसमें एक नाम पियुपल वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरदीप सिंह साहनी का भी शामिल रहा। इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में राजनीतिक व फ़िल्म जगत के दिग्गजों ने शामिल होकर उभरते हुए कलाकारों व समाजसेवियों की हौसला अफ़ज़ाई भी की। इस अवसर पर फ़िल्म अभिनेता मनोज बक्शी व इंटरनेशनल शायरा अना देहलवी के कर कमलों द्वारा गुरदीप सिंह साहनी को उनके द्वारा की गई सामाजिक सेवाओं के लिए विशेष अतिथि के सम्मान से नवाज़ा गया। 

    सम्मान ग्रहण करने के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए श्री साहनी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में सम्मान पाकर समाज सुधार के कार्यों को करने की शक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के बाद से समाज में आर्थिक तंगी व रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है।जिससे समाज सेवियों की ज़िम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। हमारी संस्था भी क्षमता अनुसार समाज को निस्वार्थ समर्पित है।हम विशेष रूप से वृद्धों की सेवा करते हैं इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रम भी हमारी संस्था द्वारा किए जाते हैं।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट