100 से अधिक आचार्य को किया आचार्य देवो भव: अवॉर्ड से सम्मानित

सोनीपत।जी सिल एजुकेशनल सोसाइटी की मानवीय पहल नेकी की राह की परोपकारी प्रेरणा आचार्य देवो भव कार्यक्रम का आयोजन रंगारंग तरीके से  सोनीपत के गेटवे इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में किया गया। कार्यक्रम में पूरे देश से पहुंचे सैकडो शिक्षकों को सम्मानित किया गया।  समारोह में मेजर जनरल पीके सहगल, परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव, स्वामी चक्रपाणि जी महाराज, निखिल मदान, मेयर सोनीपत और सुरेंद्र पंवार, विधायक सोनीपत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

 बॉलीवुड हस्ती सुश्री दीपशिका नागपाल, गायक अजय हुड्डा, हेमंत बृजवासी सुश्री रेणुका पंवार, सुशील मस्ताना, विक्की बडोली, सुश्री रिदम रूहानी रविंदर और सुश्री चेतना और सुश्री रबेका जैसी हस्तियों ने इस कार्यक्रम को पूरी तरह से गौरवान्वित किया। योगेश पाल अरोड़ा, ऋषभ जैन,  राजीव गर्ग, राजू वर्मा, राजेश शर्मा, अजय सोनी,  नितिन जैसे प्रख्यात चेहरों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

 यह कार्यक्रम विशेष रूप से देश भर के असाधारण 100 शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। आयोजक डॉ० गौरव शर्मा ने बताया कि शिक्षा हमारे देश की और समाज की रीढ़ है। शिक्षा से ही कोई भी समाज व राष्ट्र उन्नति कर सकता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा से अधिक शिक्षकों का महत्व है। एक कहावत है कि बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिलता इसीलिए सभी की जिंदगी में एक गुरु का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे कहीं ना कहीं हमारे गुरुजनों का हाथ है।



Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन