लव कुश रामलीला में गगन चुम्बी क्रेनो से 200 फीट की ऊंचाई पर आकाश मार्ग से संजीवनी लाए बजरंगबली
ऐतिहासिक लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला के मंच पर सातवें दिन 2 अक्टूबर को सेतु बंधन हेतु हवन, रामेश्वर की स्थापना, अंगद का दूत बनकर जाना, लक्ष्मण मूर्छिव होना दृश्य को विस्तार से मंचित किया गया तथा हनुमान जी द्वारा आकाश मार्ग से समुंदर पार जाने का सीन आकर्षण का केंद्र रहा। इस दृश्य को क्रेनों की मदद से 200 फीट की ऊंचाई पर क्रिएट किया गया जिसमें हनुमान से संजीवनी बूटी लेने लंका जाते हैं। लव कुश रामलीला जहां प्रतिदिन फिल्मी कलाकार अवलोकन के लिए पहुंचते हैं इसी कड़ी में आज प्लेबैक सिंगर दलेर मेहंदी, हंसराज हंस व भाभी जी घर पर हैं फ़ेम टीवी व सिने कलाकार आसिफ शेख रामलीला स्थल पहुंचे, जहां लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, महासचिव सुभाष गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, वाइस प्रेसिडेंट व दिल्ली सरकार में गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी द्वारा कलाकारों व अतिथियों का सम्मान समृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
Report by: UZMA
Comments
Post a Comment