लव कुश रामलीला में गगन चुम्बी क्रेनो से 200 फीट की ऊंचाई पर आकाश मार्ग से संजीवनी लाए बजरंगबली

    नई दिल्ली 2 अक्टूबर। लाल किला ग्राउंड में आयोजित लव कुश रामलीला के मंच पर आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रजेश गोयल ने अंगद की भूमिका में अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। लीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के मुताबिक़ आज गांधी जयंती की राजपत्रित छुट्टी के चलते शाम सात बजे तक ही मैदान राम भक्तों की भीड़ से पूरी तरह से भर गया। अर्जुन कुमार के मुताबिक आज बॉलिवुड के नामी एक्शन डायरेक्टर मनोज कागड़ा के निर्देशन में पहली बार ऐसे एक्शन, स्टंट दृश्य हुए जिन्हे देख दर्शकों ने दांतो तले उंगलियां दबा ली, आज आकाश को छूती 200 फीट गगनचुंबी क्रेनों की मदद से हनुमान जी समंदर पार करके संजीवनी बूटी लेने लंका जाने का दृश्य दर्शको के आकर्षण का केंद्र रहा वही मेघनाथ द्वारा ब्रह्मशक्ति का प्रहार करके लक्ष्मण मूर्छित करने के सीन में स्टेज पर साठ से ज्यादा आर्टिस्ट मंच पर आए। आज की लीला में विभिषण शरणागति, सेतू बंधन, रामेश्वरम की स्थापना, अंगद का दूत बनकर जाना, लक्ष्मण मूर्छित होना, हनुमान जी द्वारा आकाश मार्ग से स्मुंदर पार करने तक की लीला का मंचन किया गया। 
ऐतिहासिक लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला के मंच पर सातवें दिन 2 अक्टूबर को सेतु बंधन हेतु हवन, रामेश्वर की स्थापना, अंगद का दूत बनकर जाना, लक्ष्मण मूर्छिव होना दृश्य को विस्तार से मंचित किया गया तथा हनुमान जी द्वारा आकाश मार्ग से समुंदर पार जाने का सीन आकर्षण का केंद्र रहा। इस दृश्य को क्रेनों की मदद से 200 फीट की ऊंचाई पर क्रिएट किया गया जिसमें हनुमान से संजीवनी बूटी लेने लंका जाते हैं। लव कुश रामलीला जहां प्रतिदिन फिल्मी कलाकार अवलोकन के लिए पहुंचते हैं इसी कड़ी में आज प्लेबैक सिंगर दलेर मेहंदी, हंसराज हंस व भाभी जी घर पर हैं फ़ेम टीवी व सिने कलाकार आसिफ शेख रामलीला स्थल पहुंचे, जहां लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, महासचिव सुभाष गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, वाइस प्रेसिडेंट व दिल्ली सरकार में गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी द्वारा कलाकारों व अतिथियों का सम्मान समृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

Report by: UZMA


Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन