गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना होगा : विधायक रोहित मेहरोलिया
सांई सहारा समिति ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना होगा : विधायक रोहित मेहरोलिया
पूर्वी दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के मौके पर सांई सहारा सेवा समिति द्वारा त्रिलोकपुरी के प्राईमरी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक निठारी के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित मेहरोलिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, बॉलीवुड एक्टर राकेश राजपूत, दिल्ली सफाई आयोग की उपाध्यक्ष अनिता उज्जैनवाल, दिल्ली महिला आयोग की सदस्य सरिता चौधरी, दिल्ली अति पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जय किशन ठाकुर, भारतीय दलित शोषित समाज संघ के अध्यक्ष बचन सिंह कनोटिया, सर गंगा राम अस्प्ताल की प्रमुख डॉ० नूर फातिया व आजाद समाज पार्टी की दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष मीनाक्षी उज्जैनवाल आदि गणमान्य व्यक्तियों ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से कार्यक्रम में शिरकत की।
इस अवसर पर विधायक रोहित मेहरोलिया ने कहा कि बधाई के पात्र हैं अशोक निठारी व इनके साथी जिन्होंने बच्चों की हौंसला अफ़जाई के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। उन्होंने कहा महात्मा गांधी ने अहिंसा के बल पर ना सिर्फ देश को संगठित किया बल्कि अंग्रेजों को भी देश छोड़ने के लिए विवश किया, हमें उनके मार्ग को अपनाने की जरूरत है।
फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में गांधी जी की अहिंसावादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है क्योंकि देश के मौजूदा हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं, चारों ओर नफ़रत का माहौल है, और सरकार में बैठे लोग निजी स्वार्थ में विलीन हैं। हमें गांधी जी के विचार व उनके सिद्वांतों को विशेष रूप से बच्चों व युवाओं तक पहुंचाना होगा। भाजपा नेता शेर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का मानसिक विकास व योग्यता में बढ़ोतरी होती है, उनके अंदर आगे बढ़ने की जिज्ञासा पैदा होती है तथा देश के प्रति कर्तव्य में भी रुचि पैदा होती है। उन्होंने कहा किसी भी समुदाय के उत्थान के लिए शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व होता है इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराएँ ।
अशोक निठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों में प्रतियोगिता के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में 575 बच्चों ने भाग लिया जिसमें फस्ट, सैकेंड, थर्ड तीन बच्चों को ट्रॉफी तथा टॉप 50 को मेडल देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया बच्चों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी समिति की ओर से की गई।
इस अवसर पर प्रताप फिटनस जिम के प्रमुख प्रताप सिंह, विक्की प्राचा, डॉ० संध्या जैन, मिस्टर दिल्ली बॉबी राजपूत, गौरव जैन, राकेश कुमार, दर्शन उज्जैनवाल, गुलाब, रोहित गौतम, शकील अहमद, राजेन्द्र सिंह, सुनहरी लाल, चौ० यासीन अली, अब्दुल रशीद, सलीम अहमद, खुशी, मंजू, तारा प्रधान, हरीश कुमार, राजू व कुणाल सूद आदि भी मौजूद रहे।
Report By:- Uzma Ansari
Comments
Post a Comment