प्रो० हकीम शाकिर ज़मील को अबूधाबी में किया गया शेख़ ज़ायद इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित
ज़ायद चैरिटेबल एवं ह्यूमेनिटेरियन फ़ाउंडेशन द्वारा संयुक्त अरब अमीरात स्थित अबूधाबी में शेख़ ज़ायद इंटरनैशनल अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन 10 अक्टूबर को किया गया।जहाँ जामिया हमदर्द नई दिल्ली के एक प्रमुख शिक्षाविद शोधकर्ता प्रो० हक़ीम शाकिर जमील को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फ़ाउंडेशन एक ग़ैर सरकारी संगठन है जो कि पारंपरिक व यूनानी पद्धति द्वारा मानव जीवन के स्वास्थ्य में सुधार के लिए मानव पूंजी के विकास में निवेश करता है। इस अवॉर्ड का उद्देश्य यूनानी चिकित्सा के शिक्षाविदों व वैज्ञानिकों को एक विशेष पहचान उपलब्ध कराना है।
हम आपको बता दें कि प्रो० हकीम शाकिर ज़मीन को यह अवॉर्ड यूनानी चिकित्सा प्रणाली में उनके शोध एवं शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों को सराहते हुए प्रदान किया गया । प्रो० शाकिर यूनानी स्कूल जामिया हमदर्द के डीन व केंद्रीय अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय के निर्देशक रह चुके हैं और वर्तमान में दिल्ली के शाहीन बाग़ में यूनानी मेडिकल सेंटर के माध्यम से रोगियों की सेवा कर रहे हैं।तथा यूनानी शोध से भी जुड़े रहते हैं।प्रो० ज़मील को वर्ष 2017 में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है तथा इसके अलावा भी इनको कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
Comments
Post a Comment