छोटे मंचों पर निखरता है उभरते हुए कलाकारों का टेलेंट : डॉ० मुश्ताक़ अंसारी
इस मौक़े पर गायिका कंचन चौधरी का जन्मदिन भी किया गया सेलिब्रेट
नई दिल्ली।कंचन चौधरी म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ट्रिपल एस स्टूडियो में किया गया।इस मौक़े पर फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी ने ख़ास मेहमान की हैसियत से ही शिरकत की तथा उस्ताद जौहर अली, गुड्डू रॉक व शीतल सिंह आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सोनू चंदेल, दिलशाद अंसारी, कणिका सचदेवा, के एल अरोड़ा, सुभाष भाटिया, सलीम मुकेश,राजू प्रिंस, आदि गायक कलाकारों ने अपने स्वर में गीत पेश कर माहौल को खुशगवार बनाया।तथा इस मौक़े पर केक काटकर कंचन चौधरी का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया गया और कंचन चौधरी ने कई सदाबहार गीत भी पेश किए।
इस मौक़े पर डॉ० मुश्ताक़ अंसारी ने कहा कि इस तरह के मंचों पर संघर्षरत व उभरते हुए कलाकारों को अपनी कला को निखारने का मौक़ा मिलता है। उन्होंने कहा कंचन चौधरी ख़ुद भी एक अच्छी गायक कलाकार हैं तथा उभरते हुए कलाकारों को मंच भी प्रदान करती हैं, यह अपने क्लब के बेनर तले समय समय सिंगिंग व डान्सिंग कार्यक्रम आयोजित करके कलाकारों का उत्साहवर्धन करती हैं जो कि सराहनीय कार्य है।
इस अवसर पर कंचन चौधरी ने गायकों व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रम की सफलता के पीछे कई अनुभवी लोगों की मेहनत होती है, मैं भी जो आयोजन करती हूँ उसमें भी कई लोगों का सहयोग होता है। उन्होंने कहा मैं उन सब लोगों का आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे मुबारकबाद पेश की और जिन्होंने सोशल मीडिया या मौखिक़ रूप से मुझे जन्मदिन की बधाई दी।
Comments
Post a Comment