Posts

Showing posts from January, 2024

दिल्ली के मोहन गार्डन क़ब्रिस्तान में एक बार फिर क़ब्रों की तोड़ फोड़ कर माहौल बिगाड़ने की साजिश

Image
   पुलिस को शिकायत देकर मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया: एडवोकेट रईस अहमद  दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन (विपिन गार्डन) क़ब्रिस्तान में आज एक बार फिर शरारती तत्वों ने क़ब्रों को नुकसान पहुचाकर साम्प्रदायिक सद्भाव के माहौल को ख़राब करने की कोशिश की।  गौरतलब है कि मोहन गार्डन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विपिन गार्डन कब्रिस्तान ख़सरा न. 112,113, 125 व 136 पर स्थित है जहां सन 2002 से मुस्लिम समुदाय द्वारा तत्कालीन दिल्ली सरकार द्वारा अलाटमेंट की कार्यवाही प्रारभ किये जाने के पश्चात अपने मुर्दो को दफ़न करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई थी। जोकि वर्ष 2017 तक बिना किसी रोकटोक जारी रही और इस क़ब्रिस्तान में हज़ारों की संख्या में विपन गार्डन, मोहन गार्डन, ककरौला, नवादा, उत्तम नगर व आसपास के अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के निवासियों की क़ब्रे मौजूद हैं। जिन्हें समय-समय पर कुछ शरारती तत्व भूमाफियाओं की मिली भगत से नुकसान पहुचाने की कोशिश करते रहते हैं। इस क़ब्रिस्तान की देखभाल और रखरखाव करने वाली मुस्लिम कल्चरल सोसाइटी उत्तम नगर ने इन हरकतों की शिकायत पहले भी कई विभिन विभागों व न

अहिंसा के बल पर गांधी जी ने देश को एक सूत्र में बांधा : ताहिर सिद्दीकी

Image
घर के नज़दीक काबिल डाक्टर्स द्वारा रोगियों का फ्री ईलाज काबिले तारीफ़ : विधायक एस० के० बग्गा एडवोकेट फ़ेस ग्रुप ने किया महात्मा गांधी पीस एंड यूनिटी अवॉर्ड का ऑयोजन     नई दिल्ली । फेस ग्रुप द्वारा गांधी जी के शहीदी दिवस के मौके पर एक मेंगा हैल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन आराम पार्क इलाके में किया गया। सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर सिद्दीकी को अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े कुछ चुनिंदा लोगों को महात्मा गांधी पीस एण्ड यूनिटी अवॉर्ड 2024 से भी सम्मानित किया गया तथा सिंगर साक्षी कुमारी व रश्मि रावल की देश भक्ति से लबरेज़ गीतों की परफ़ॉर्मेंस को भी दर्शकों ने खूब सराहा। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा दरगाह औलिया के चीफ इंचार्ज सैय्यद काशिफ़ अली निजामी, भाजपा सिख सेल के अध्यक्ष  गुरमीत सिंह सूरा, दैनिक सियासी तक़दीर ग्रुप के एडिटर मुस्तकीम खान, दैनिक जर्नलिज़्म टूडे ग्रुप के एडिटर जावेद रहमानी, फिक्की के संरक्षक हाफिज सलीम अहमद, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के एडवोकेट फैज़

देश नफ़रत से नहीं संविधान से चलेगा : भाई मेहरबान क़ुरैशी

Image
आपसी सौहार्द से ही देश, समुदाय व समाज की तरक़्क़ी संभव है : डॉ० मुश्ताक़ अंसारी  धार्मिक भेदभाव को बढ़ावा देने वाले देश भक्त नहीं हो सकते : अमनजीत सिंह नई दिल्ली। हुमा ख़ान म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के मौक़े पर ‘गणतंत्र की उमंग गीतों के संग’ शीर्षक के तहत एक देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन शकर पुर स्थित ट्रिपल एस स्टूडियो में किया गया। फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में ग़ाज़ीपुर मुर्ग़ा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमेन भाई मेहरबान कुरेशी ने मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत की। इसके अलावा शिरोमणी अकाली दल दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष अमनजीत सिंह, जर्नलिज्म टूडे ग्रुप के एडिटर जावेद रहमानी, कांग्रेस नेता जुगल किशोर, साईं सहारा समिति के अध्यक्ष अशोक निठारी, फ़िल्म डायरेक्टर डॉ० बिलाल अंसारी, दिल्ली पुलिस से अरविंद वत्स, डॉ० खालदा हनीफ़, डॉ० एस० ए० ख़ान, डॉ० अंज़ारूल हक़, डॉ० कमरूल हक़, डॉ० अफशां तबस्सुम, वेस्ट लक्ष्मी मार्केट आराम पार्क मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष पप्पू जैन, फ़िल्म डायरेक्टर सीमा डोगरा, अंजुम ख़ान, अनिल अरोड़ा, राजा भार
Image
    नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर में को भगवान् श्री राम  की प्राण प्रतिष्ठा आयोजित हुई, इस शुभ अवसर पर दिल्ली की सबसे पुरानी श्री रामलीला कमेटी ( पंजी०) रामलीला मैदान, नई दिल्ली द्वारा भी श्री राम जी की शोभायात्रा निकाली गई।      कमेटी के महासचिव राजेश खन्ना और ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रवीन खनगवाल के नेतृत्व में एक भव्य शोभायात्रा साईकिल मार्किट से आरंभ होकर दरीबा कला, चांदनी चौक, नई सड़क, चावडी बाजार, होजकाजी, आसफ अली रोड़ से होते हुए रामलीला मैदान में शाम 6 बजे दीप प्रज्ज्वलित और आरती के साथ सम्पन्न हुई।       इस अवसर पर विशेष राम जी का 200 वर्ष पुराना घोड़े के रथ पर राम जी के अवतार ने पुरानी दिल्ली के प्रमुख बाज़ारों का भ्रमण किया और इसके साथ आकर्षक झांकीयां भी निकाली गई।

बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी चेतना पांडे और निशंक स्वामी ने "सिचुएशन-शिप" के युग में सच्चे प्यार का प्रतीक दर्शाया है

Image
     ऐसे युग में जहां रिश्ते अक्सर अपरिभाषित सीमाओं और अनिश्चित प्रतिबद्धताओं की जटिलताओं से गुजरते हैं, लोकप्रिय बॉलीवुड जोड़ी चेतना पांडे और निशंक स्वामी सच्चे प्यार के प्रतीक के रूप में उभरे हैं, जो साहसपूर्वक एक अद्वितीय और कालातीत तरीके से अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर रहे हैं - एक-दूसरे के टैटू बनवाकर। .      "टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया" के बाद यह जोड़ा एम्स्टर्डम में अपनी छुट्टियाँ बिता रहा था और उस अस्पष्टता के बीच जो अक्सर आधुनिक रोमांटिक संबंधों की विशेषता होती है, चेतना और निशंक ने स्थायी स्याही की कला के माध्यम से अपने अटूट प्यार को दर्शाने का विकल्प चुना है।      मनोरंजन उद्योग में अपनी बहुमुखी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली चेतना पांडे और रचनात्मक अभिव्यक्ति की प्रवृत्ति वाले निर्देशक निशंक स्वामी ने प्रतिबद्धता की अपनी साहसिक घोषणा के साथ प्रशंसकों और प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया है।      ऐसी दुनिया में जहां रिश्ते अक्सर लोगों की नजरों में बने रहते हैं, टैटू न केवल प्यार की घोषणा बन जाते हैं, बल्कि आधुनिक रोमांस की जटिलताओं को समझने वालों के लिए प्रेरणा का स्रोत भ

‘इंडियन पुलिस को सलाम’: भारतीय पुलिस फोर्स के प्रीमियर से पहले प्रतिष्ठित नेशनल पुलिस मेमोरियल में प्राइम वीडियो ने रियल लाइफ हीरोज़ को सम्मानित किया

Image
    बहुप्रतीक्षित अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़, इंडियन पुलिस फ़ोर्स के वैश्विक प्रीमियर से पहले, प्राइम वीडियो और रोहित शेट्टी पिक्चर्ज़ ने भारतीय पुलिस सेवा के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए राजधानी में एक विशेष शाम, 'इंडियन पुलिस को सलाम' में दिल्ली पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम ऐतिहासिक राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में मुख्य अतिथि दिल्ली के पुलिस आयुक्त, श्री संजय अरोड़ा और पुलिस परिवार कल्याण सोसायटी (पीएफडब्ल्यूएस), दिल्ली की अध्यक्ष श्रीमती रितु अरोड़ा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कलाकार- सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, निर्माता रोहित शेट्टी, अमेज़ॅन टीम- सुशांत श्रीराम, कंट्री डायरेक्टर प्राइम वीडियो, भारत, अपर्णा पुरोहित, प्राइम वीडियो ओरिजिनल्स, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया की प्रमुख ने पुलिस अधिकारियों के साहस, निस्वार्थ सेवा, अटूट प्रतिबद्धता और प्रखर देशभक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित की।       विशेष कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो की मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति के साथ की गई, जिसन

लोनी क्षेत्र के विकास व नागरिक सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूँ : रंजीता धामा

Image
हमदर्द नेशनल फाउंडेशन और शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी के संयुक्त प्रयास से  प्रेम नगर लोनी में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए गए        उ० प्र०लोनी। राष्ट्रीय स्तर की संस्था शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी ने हमदर्द नेशनल फाउंडेशन एम आर ई सी के संयुक्त प्रयास से हाजी सैय्यद कासिम के कार्यालय प्रेम नगर लोनी गाज़ियाबाद पर गरीबों को कंबल वितरित किए गए, कार्यक्रम में शिरकत करते हुए लोनी गाज़ियाबाद नगर पालिका की चेयरपर्सन रंजीता धामा ने हमदर्द नेशनल फाऊंडेशन और शमां एनजीओ की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि शमां एनजीओ पूर्व में भी हमारे क्षेत्र में गरीबों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर सेवा करती रही है और आज पुनः हमारे क्षेत्र में गरीबों को कंबल वितरित करने का नेक काम कर रही है, चूंकि हम भी लोनी क्षेत्र को विकसित करने और हर नागरिक की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं इसलिये हम शमां एनजीओ के साथ मिलकर आम जनता की सेवा और मज़बूती के साथ करेंगे।      लोनी तिराहा पुलिस चौंकी के प्रभारी उमेश यादव ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम लेनी के आम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वह अपने

मकर सक्रांति पर जमात ए अलविया ने पेश की आपसी सद्भाव और जनसेवा की बेहतरीन मिसाल

Image
     नई दिल्ली। मकर सक्रांति के मौके पर समाज में आपसी सद्भाव बनाए रखने के लिए सामाजिक सरोकार से जुड़े जमात- ए-अलविया हिंद ने दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाक़े में जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल व जैकेट का वितरण किया और आंखों की जांच के लिए नि:शुल्क चेकअप कैंप भी लगाया। कैंप में सैकड़ों लोगों के आंखों की जांच कराई और उन्हें चश्मों का वितरण भी किया गया। राजधानी दिल्ली में इन दिनों सर्दी अपने पूरे शबाब पर है ऐसे में बेघर और जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए समाजिक सरोकार से जुड़े संगठन एकजुट हुए। जमात ए अलविया हिंद के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हाजी सग़ीर अहमद की देखरेख में आंखों की जांच के साथ साथ कंबल और जैकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।  इस मौक़े पर मोहम्मद इस्हाक़ आल इंडिया अध्यक्ष जमात अलाविया हिन्द, हाजी यूसुफ जनरल सेक्रेटरी जमात अलाविया हिन्द, हाजी मासूक अली, नौशाद नेता जी, गुलज़ार अल्वी, बाबू अल्वी, संगम विहार,निज़ाम अल्वी, हाजी इश्तियाक अल्वी, सरदार हसन, हाजी भोलू अल्वी, इस्लाम अल्वी, सलीम अल्वी, बादशाह अल्वी, शमशाद अल्वी, रमजानी पहलवान, महफूज़ अल्वी, नवाब साहब मिंटू रोड, इरफान अल्

मूवी रिव्यू "हनुमान"

Image
रेटिंग 3.5 स्टार      राम भक्त हनुमान जी पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के मेकर ने रिलीज से सिर्फ 10 दिन पहले ही रिलीज किया और फिल्म के ट्रेलर को दर्शको की हर क्लास ने जी भर कर सराहा इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर गजब का रिस्पॉन्स मिला। यह फिल्म हमारी भारतीय संस्कृति के साथ साथ हमारी धार्मिक भावनाओं को भी दर्शाती है ,भगवान हनुमान जी की पृष्ठ भूमि में एक छोटे से गांव और वहां रहने वाले सैकड़ों लोगों के बीच भाई बहन की सिम्पल कहानी के सहारे आगे बढ़ती है फिल्म की शुरुआत बेशक कुछ धीमी है लेकिन इंटरवल के साथ फिल्म आई रफ्तार पकड़ती है कि आप फिल्म के साथ पूरी तरह से बंध जाते है ऐसे में फिल्म का क्लाइमेक्स ऐसा है की हॉल में दर्शको की हर क्लास तालियां बजाती नजर आती है और फिर फिल्म के सेकंड पार्ट का पैगाम देकर द एंड होती है लेकिन फिल्म का एंड ऐसे जबरदस्त।मोड़ पर होता है जहां से फिल्म के अगले पार्ट का इंतजार शुरू हो जाता है। इस फिल्म को हिन्दी मलयालम , कन्नड तमिल सहित कई अन्य भाषाओ मे रिलीज किया गया है।      स्टोरी प्लॉट फिल्म की कहानी अंजनाद्री गांव में शुरू होती है ,बता दें  हनुमान जी का जन्म अंजना

नए भारत की नई क्रोनोलॉजी

Image
यह नया भारत है। इस नए भारत में मुसलमानों के ख़िलाफ अपराध के तरीक़े भी नए हैं। पहले कोई 'धार्मिक यात्रा' मुस्लिम मौहल्लों से निकालने का रूट तैयार किया जाता है, फिर उस में बरंगदल जैसे संगठनों से प्रशिक्षण प्राप्त 'धर्म रक्षक' घुसा दिए जाते हैं। यात्रा शूरू होती है। ज़ोर-ज़ोर से डीजे बजता है और उस पर भड़काऊ नारेबाज़ी होती है, यात्रा मुस्लिम मौहल्लों में पहुंचती है, भड़काऊ नारेबाज़ी आपत्तिजनक 'गानों' के शोर से मुसलमानों को उकसाने का षडयंत्र होता है। विवाद होता है, फिर वह विवाद झड़प में तब्दील होकर बात पत्थरबाज़ी तक पहुंचता है। उसके बाद कर्फ्यू ! 'धार्मिक यात्री' सकुशल अपने घर पहुंच जाते हैं।  अब यहां से मुसलमानों के ख़िलाफ प्रशासनिक अपराध का सिलसिला शुरू होता है। जहां विवाद हुआ उसके आस-पास मुख्य मार्ग पर बने ठीक-ठाक घरों को पहले ही चिन्हित कर लिया जाता है। फिर उस घर के किसी सदस्य पर उपद्रव करने या उपद्रवियों को 'शरण' देने का आरोप लगाकर  जेल भेजा जाता है, और उस मकान को 'अवैध' बताकर उस पर बुलडोज़र चला दिया जाता है। इस तरह तलवार लहराते हुए भड़का

तुम ज़मीन वालों पर रहम करो आसमान वाला तुम पर रहम करेगा : पार्षद आमिल मलिक

Image
श्री राम कॉलोनी खजूरी में गरीब व ज़रूरतमंदों को कंबल वितरित      यह नया भारत है। इस नए भारत में नई दिल्ली! शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी ने हमदर्द नेशनल फाउंडेशन MREC के संयुक्त प्रयास से  श्री राम कॉलोनी की रहमानी मस्जिद में  गरीबों को कंबल वितरित किए ! कार्यक्रम में शिरकत करते हुए स्थानीय निगम पार्षद आमिल मालिक  ने कहा कि आज हम सभी हमदर्द नेशनल फाऊंडेशन और शमां एनजीओ के आभारी है जो उन्होने हमारे क्षेत्र में गरीबों को कंबल वितरित किए क्योंकि जो ज़मीन वालों पर रहम करता है आसमान वाला उन पर रहम करता है, हम हर प्रकार से शमां एनजीओ के साथ मिलकर आम जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अंतरराष्ट्रीय शायर शर्फ नानपारवी  ने गरीबों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन करने पर शमां एनजीओ के उपाध्यक्ष हाजी शफीक सैफी और माजिद कुरेशी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज गरीब, मजदूरों को जो तोहफा दिया गया है उसके लिए हम पूरी टीम का धन्यवाद करते हैं। रहमानी मस्जिद के इमाम और खतीब मुफ्ती युनुस क़ासमी  ने कहा कि इंसानों की सेवा करना अल्लाह को बहुत पसंद है और सेवा करने वालों पर उसकी कृपा हमेशा बनी रहती

युवा दिवस पर सांसद मनोज तिवारी ने महिलाओं को गैस सिलेंडर एवं चूल्हे वितरित किए

Image
      पूर्वी दिल्ली। भजनपुरा मण्डल के पांचवा पुस्ता पर युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का विशाल शिविर लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनोज तिवारी व विधायक अजय महावर, डी एम अरुण मिश्रा, एस डी एम शरत कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष पूनम चौहान आदि मौजूद रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भजनपुरा मण्डल के अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने की। इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर व गैस चूल्हा आदि वितरित किये। सांसद मनोज ने सभी को विकसित भारत के लक्ष्य की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने यह भी कहा कि आज युवा दिवस पर हमें स्वामी विवेकानंद के जीवन से राष्ट्र हेतु समर्पित रहने की प्रेरणा लेनी है। डी एम अरुण मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार के शिविर विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में हुआ फिल्म 'हनुमान' का प्रमोशन

Image
     हाल ही में फिल्म 'हनुमान' की टीम प्रमोशन के लिए दिल्ली आई थी। दिल्ली के द मेट्रोपॉलिटन होटल में आयोजित प्रमोशन कार्यक्रम में फिल्म के अभिनेता तेजा सज्जा, निर्माता निरंजन रेड्डी और निर्देशक प्रशांत वर्मा उपस्थित थे। 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही 'हनुमान' को आरकेडी स्टूडियो ने प्रस्तुत किया गया है, जबकि इसका निर्माता प्राइमशो एंटरटेनमेंट है।      निर्देशक प्रशांत वर्मा की 'हनुमान' का ट्रेलर वीरता और शक्ति की महाकाव्य कहानी बताता है, जो साबित करता है कि रचनात्मकता और जुनून किसी भी चुनौती को पार कर सकता है। फिल्म की अनूठी यात्रा के बारे में प्रशांत वर्मा कहते हैं, "हनुमान" ?आपकी सामान्य फिल्म नहीं है; बल्कि यह एक जुनूनी प्रोजेक्ट है, जो मेरी टीम के अद्भुत सहयोग से साकार हुआ है। एक साधारण विचार से शुरू होकर हनुमान की कहानी सामने आई और हमारे सिनेमाई सपनों को नई ऊंचाइयों पर ले गई। हनुमान केवल एक पात्र नहीं हैं; बल्कि यह एक महाकाव्य सिनेमाई ब्रह्मांड की शुरुआत है, जो दर्शकों के लिए कुछ विशिष्ट भारतीय और जादुई लेकर आता है।'      फिल्म के लीड हीरो तेजा

गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के सहयोग से ब्लड डोनेशन का कैम्प लगाया

Image
पूर्वी दिल्ली। शास्त्री पार्क फैजाने मदीना, गैस गोदाम के पास गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया जिसमें संस्था के वोलेंटियर और मकामी लोगो ने अपना ब्लड डोनेड किया । संस्था पूरे भारत मे आपदा, प्राकृति, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्किल इन्हैंसमेन्ट के क्षेत्र में कार्यरत है संस्था का उद्देश्य है कि भारत मे कोई भी शिक्षा और स्वास्थ्य की सेवाओं से वंचित न रहे और हमारा हिंदुस्तान हरा भरा हो यहां लोग के लोग विकास की सीमा को पार करें और मुल्क में कहीं भी आपदा की सूरत बने तो फौरन परेशान लोगो की मदद की जाए। इसी क्रम में संस्था के कार्यकर्ता दिल्ली के शास्त्री पार्क क्षेत्र में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैप्म लगाया जिसमे लगभग 50 यूनिट ब्लड एकत्रित किये गए । संस्था ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए कार्यरत है । यह कार्यक्रम संस्था के रीजनल मैनेजर वाहिद अली के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमें डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दानिश अहमद और वालंटियर शब्बीर अहमद,साहिब रजा,आरिश अत्तारी, फैज़ान अहमद, मोहम्मद रिहान, शादाब अली का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस मौके पर डॉ. राम मनोह

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने दिल्ली में मनाया 'मेरी क्रिसमस' का जश्न

Image
    क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आधारित श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने फिल्म के हिंदी और तमिल में फिल्माए गए एक नहीं, दो ट्रेलर प्रस्तुत किए हैं। फिल्म चूंकि रिलीज के लिए तैयार है, इसलिए इसके प्रमोशन के सिलसिले में इसकें कलाकार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति, निर्देशक श्रीराम राघवन, निर्माता रमेश तौरानी, ​​संजय राउत्रे, केवल गर्ग और गीतकार वरुण ग्रोवर के साथ राजधानी दिल्ली पहुंचे। इस मौके पर फिल्म के निर्माता ने पापोन का गाया एक मधुर ट्रैक 'नज़र तेरी तूफ़ान' भी रिलीज किया। इस गीत के बोल वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं, जबकि संगीत प्रीतम ने दिया है। बता दें कि इस मधुर गीत में पहली बार प्रीतम और वरुण ग्रोवर एक साथ आ रहे हैं! यह फिल्म सिनेप्रेमियों को जनवरी की ठंड के साथ-साथ रोमांच का भी वादा करती है। हिंदी संस्करण में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद जैसी प्रतिभाएं हैं, जबकि तमिल संस्करण में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, कविन जय बाबू और राजेश वि

आरएसएस के संरक्षक डॉ. इंद्रेश कुमार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मंदाकिनी बोरा के गीत 'जय सियाराम- शबरी एपिसोड' का अनावरण किया

Image
     मन्दाकिनी प्रोडक्शंस के साथ मन्दाकिनी बोरा अपने बिल्कुल नए आत्मोत्तेजक आध्यात्मिक गीत 'जय सियाराम- शबरी एपिसोड' को लेकर तैयार है जिसका रिलीज दिल्ली में आरएसएस के संरक्षक डॉ. इंद्रेश कुमार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने किया । इस अवसर पर  आरएसएस संरक्षक  डॉ. इंद्रेश कुमार गाने की तारीफ करते हुए बताया किस तरह भगवान राम भगवान बने लेकिन उनके साथ रहकर लक्ष्मण भगवान नहीं बन पाए उन्होंने गाने को गुनगुनाया भी वही मनोज तिवारी ने बताया कि मंदाकिनी बोरा के गाने वो सुनते रहे हैं मंदाकिनी  बहुत सारे  भक्ति गीत रिलीज कर चुकी हैं इस समय जब पूरा देश  राम के भक्ति में लीन है वैसे मैं उनकी यह गाना राम के प्रति लोगों को और जोड़ेगा। मनोज तिवारी ने आगे बताया की पीएम ने सबको 22 तारीख को हर घर में दीप जलाने को बोला है मंदाकिनी बोरा का या प्रयास भी एक तरह से दीप जलाना ही है इस गाने को मंदाकिनी ने बेहद सावधानीपूर्वक संकल्पित, डिजाइन और व्यवस्थित किया है, जिसका लक्ष्य नए साल के लिए एक सामंजस्यपूर्ण शुरुआत प्रदान करना है। जैसे ही हम नए साल में कदम रख चुके हैं 'जय सियाराम- शबरी एपिसोड' एक मनोर

पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' में कैलाश खेर की राम धुन पेश करती है भावनाओं की झलक

Image
    फिल्म 'मैं अटल हूं' के निर्माताओं ने पहले दर्शकों के बीच देशभक्ति की भावना पैदा की और अब फिल्म के एक और भावपूर्ण ट्रैक राम धुन की रिलीज कर प्रशंसक की भावनाओं को जबरदस्त तरीके से छूने की कोशिश की है। यही वजह है कि अब प्रशंसक यह देखने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना चाहते कि यह पंकज त्रिपाठी की मुख्य भूमिका से सजी यह फिल्म और क्या—क्या आश्चर्य पेश करने जा रही है। इस गाने को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया। कैलाश खेर द्वारा लिखित, संगीतबद्ध और गाया गया राम धुन श्रीराम के बारे में एक मधुर गीत है। यह दर्शकों के दिल में गूंजेगा और हर किसी में भक्ति की गहरी भावना पैदा करेगा। विनोद भानुशाली प्रस्तुत, रवि जाधव द्वारा निर्देशित और ऋषि विरमानी और रवि जाधव द्वारा लिखित 'मैं अटल हूं' भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा निर्मित विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।