युवा दिवस पर सांसद मनोज तिवारी ने महिलाओं को गैस सिलेंडर एवं चूल्हे वितरित किए

     पूर्वी दिल्ली। भजनपुरा मण्डल के पांचवा पुस्ता पर युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का विशाल शिविर लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनोज तिवारी व विधायक अजय महावर, डी एम अरुण मिश्रा, एस डी एम शरत कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष पूनम चौहान आदि मौजूद रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भजनपुरा मण्डल के अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने की। इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर व गैस चूल्हा आदि वितरित किये। सांसद मनोज ने सभी को विकसित भारत के लक्ष्य की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने यह भी कहा कि आज युवा दिवस पर हमें स्वामी विवेकानंद के जीवन से राष्ट्र हेतु समर्पित रहने की प्रेरणा लेनी है। डी एम अरुण मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार के शिविर विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन