नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर में को भगवान् श्री राम  की प्राण प्रतिष्ठा आयोजित हुई, इस शुभ अवसर पर दिल्ली की सबसे पुरानी श्री रामलीला कमेटी ( पंजी०) रामलीला मैदान, नई दिल्ली द्वारा भी श्री राम जी की शोभायात्रा निकाली गई।

    कमेटी के महासचिव राजेश खन्ना और ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रवीन खनगवाल के नेतृत्व में एक भव्य शोभायात्रा साईकिल मार्किट से आरंभ होकर दरीबा कला, चांदनी चौक, नई सड़क, चावडी बाजार, होजकाजी, आसफ अली रोड़ से होते हुए रामलीला मैदान में शाम 6 बजे दीप प्रज्ज्वलित और आरती के साथ सम्पन्न हुई। 

    इस अवसर पर विशेष राम जी का 200 वर्ष पुराना घोड़े के रथ पर राम जी के अवतार ने पुरानी दिल्ली के प्रमुख बाज़ारों का भ्रमण किया और इसके साथ आकर्षक झांकीयां भी निकाली गई।






Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन