अहिंसा के बल पर गांधी जी ने देश को एक सूत्र में बांधा : ताहिर सिद्दीकी

घर के नज़दीक काबिल डाक्टर्स द्वारा रोगियों का फ्री ईलाज काबिले तारीफ़ : विधायक एस० के० बग्गा एडवोकेट

फ़ेस ग्रुप ने किया महात्मा गांधी पीस एंड यूनिटी अवॉर्ड का ऑयोजन

    नई दिल्ली । फेस ग्रुप द्वारा गांधी जी के शहीदी दिवस के मौके पर एक मेंगा हैल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन आराम पार्क इलाके में किया गया। सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर सिद्दीकी को अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े कुछ चुनिंदा लोगों को महात्मा गांधी पीस एण्ड यूनिटी अवॉर्ड 2024 से भी सम्मानित किया गया तथा सिंगर साक्षी कुमारी व रश्मि रावल की देश भक्ति से लबरेज़ गीतों की परफ़ॉर्मेंस को भी दर्शकों ने खूब सराहा। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा दरगाह औलिया के चीफ इंचार्ज सैय्यद काशिफ़ अली निजामी, भाजपा सिख सेल के अध्यक्ष  गुरमीत सिंह सूरा, दैनिक सियासी तक़दीर ग्रुप के एडिटर मुस्तकीम खान, दैनिक जर्नलिज़्म टूडे ग्रुप के एडिटर जावेद रहमानी, फिक्की के संरक्षक हाफिज सलीम अहमद, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के एडवोकेट फैज़ इमाम, आदि विशिष्ट अतिथि की हैसियत से उपस्थित रहे।

रोगियों का ईलाज व चश्मे भी दिए गए मुफ़्त

        डॉ० बिलाल अंसारी की देख रेख में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वो स्टेप पॉवर के डायरेक्टर मौ० आलम, समाज सेवी संजीव छिब्बर, जुगल किशोर, एजाज हाशमी, मौ० अहमद, मौ० यूसूफ, नीतू बाला, पप्पू जैन, मन्नन ख़ान, खुर्शीद अंसारी, मनोज मेहता, मनदीप सिंह, पूनम धमीजा, अजीत सिंह गुड्डू, करण सिंह मेहरा, नरेंद्र सिंह, रिया आदि को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

    इस मौके पर विधायक सुरेश कुमार बग्गा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा उत्तम समाज सेवा है। उन्होंने कहा इस तरह के मेडिकल कैंपों के माध्यम से जरूरतमंद व गरीब रोगियों का काबिल डॉक्टरों द्वारा घर के नजदीक उपचार मिलना बेहद काबिले तारीफ़ है। ताहिर सिद्दीकी ने अपने वक्तव्य में कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के बल पर देश को एक सूत्र में बांधा और एकता के बल पर ही देश आज़ाद हुआ। उन्होंने कहा उसी एकता की आज देश को फिर से जरूरत हैं और एकता के बल पर ही देश प्रगति करेगा।

    फेस ग्रुप के चेयरमैन डा० मुश्ताक अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेंगा हैल्थ कैम्प में 350 से अधिक रोगियों की स्वास्थ्य जांच, रक्त जाँच, दवाईयां व चश्में निःशुल्क उपलब्ध कराए गए। इस कैम्प की सफलता में मेट्रो हॉस्पिटल, सेंटर ऑफ साइट, स्मिर्क डेंटल व बॉयोसिटी हैल्थ केयर के डॉक्टर्स डा० ख़ालदा हनीफ, डा० कपिल गुप्ता, डा० रिहाना, डा० तबस्सुम, अंजारूल हक, डा० कमरूल हक, डा० मुन्नन खान, डा० हाजी फैसल, डा० वीरेंद्र सिंह, डा० किरबा, डा० प्रेम कुमार, डा० जया खरी, डॉ० एस० ए० ख़ान, डॉ० मौ० इमरान, डा० शशी बाला व नर्सिंग स्टाफ हर्ष, सोनाली, कृष्ण कुमार, दानिश खान, नूर मौ० राजा, रजनी बाला, कोमल कुमारी, रंजन, विवेक, मौ० जमीर, रोहित पंवार, शबाना अज़ीम, जैनब अंसारी, फराह, मंतशा व मलिहा अंसारी आदि का विशेष योगदान रहा।
















Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन