मकर सक्रांति पर जमात ए अलविया ने पेश की आपसी सद्भाव और जनसेवा की बेहतरीन मिसाल

    नई दिल्ली। मकर सक्रांति के मौके पर समाज में आपसी सद्भाव बनाए रखने के लिए सामाजिक सरोकार से जुड़े जमात- ए-अलविया हिंद ने दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाक़े में जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल व जैकेट का वितरण किया और आंखों की जांच के लिए नि:शुल्क चेकअप कैंप भी लगाया। कैंप में सैकड़ों लोगों के आंखों की जांच कराई और उन्हें चश्मों का वितरण भी किया गया।

राजधानी दिल्ली में इन दिनों सर्दी अपने पूरे शबाब पर है ऐसे में बेघर और जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए समाजिक सरोकार से जुड़े संगठन एकजुट हुए। जमात ए अलविया हिंद के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हाजी सग़ीर अहमद की देखरेख में आंखों की जांच के साथ साथ कंबल और जैकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। 

इस मौक़े पर मोहम्मद इस्हाक़ आल इंडिया अध्यक्ष जमात अलाविया हिन्द, हाजी यूसुफ जनरल सेक्रेटरी जमात अलाविया हिन्द, हाजी मासूक अली, नौशाद नेता जी, गुलज़ार अल्वी, बाबू अल्वी, संगम विहार,निज़ाम अल्वी, हाजी इश्तियाक अल्वी, सरदार हसन, हाजी भोलू अल्वी, इस्लाम अल्वी, सलीम अल्वी, बादशाह अल्वी, शमशाद अल्वी, रमजानी पहलवान, महफूज़ अल्वी, नवाब साहब मिंटू रोड, इरफान अल्वी, यामीन अल्वी दरिया गंज, रफ़ीक़ अल्वी, हाजी फ़िरोज़ अमरोहा, मोहम्मद इरफान, अब्दुल रहमान अल्वी, अनीस अल्वी, जमील अल्वी, शफी अल्वी आदि गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन