तालकटोरा स्टेडियम में गूँजे सुर, सम्पन्न हुआ ‘सिंगर सितारों की खोज 2025’ का ग्रैंड फिनाले
मिलिंद गाबा, शिबानी कश्यप, हमसार हयात ब्रदर्स सहित कई दिग्गज कलाकार रहे आकर्षण का केंद्र तनिष्क और ख़ुशी बनें सिंगर सितारों की खोज 2025 के विजेता रफ़ीक़ अहमद नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 13 सितंबर की शाम सुर और संगीत का भव्य संगम देखने को मिला, जब एकता मिशन के बैनर तले आयोजित ‘सिंगर सितारों की खोज 2025’ का ग्रैंड फिनाले हुआ। इस अवसर पर स्टेडियम तालियों और उत्साह से गूंज उठा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कई दिग्गज हस्तियाँ मंच पर मौजूद रहीं। ज़िसमें राजधानी रत्न 2025 सम्मान से नवाजे गए खास मेहमानों में बॉलीवुड सिंगर मिलिंद गाबा, सूफी गायक समूह हमसार हयात ब्रदर्स, पंजाबी सिंगर कप्तान लाड़ी और बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शिबानी कश्यप सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहे, जिनकी परफ़ॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब एंजॉय किया। मलिक म्यूज़िक इवेंट्स के सी एम डी संजय मलिक के नेतृत्व में आयोजित इस इवेंट में मशहूर ग़ज़ल गायक अनूप जलोटा, रोहन जेटली ,पूर्व सांसद क्रिकेटर गौतम गंभीर (, के.के. शर्मा, एकता मिशन के प्रेसीडेंट डॉ. पवन मोंगा आ...