जामिया अरबिया जीनत-उल-कुरान में अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न, छात्रों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
  नई दिल्ली: जामिया अरबिया जीनत-उल-कुरान में अर्धवार्षिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें छात्रों ने अपनी मेहनत और ज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह परीक्षा छात्रों की शैक्षणिक क्षमता को आंकने का महत्वपूर्ण माध्यम होती है और उन्हें अपनी कमज़ोरियों को समझने एवं सुधारने के अवसर प्रदान करती है। इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया। परीक्षा परिणाम का इंतज़ार छात्रों के लिए एक अहम पड़ाव होता है, जो उनकी मेहनत का फल प्रस्तुत करता है। जामिया अरबिया जीनत-उल-कुरान के प्रशासन और शिक्षक छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनकी सफलता के लिए दुआएं करते हैं। कंठस्थीकरण विभाग की परीक्षा का संचालन जमीयत उलेमा, दिल्ली प्रांत के धार्मिक शिक्षा बोर्ड के महासचिव कारी अब्दुल समी ने किया। जमीयत उलेमा स्कूल, जो कि विश्वविद्यालय का एक संगठित शैक्षिक विभाग है, धार्मिक शिक्षा बोर्ड, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधीन काम करता है। इस स्कूल के छात्रों के लिए परीक्षा करारी के वरिष्ठ विद्वान और करारी धार्मिक एवं सामाजिक सुधार समिति के अध्यक्ष मौलाना स...