Posts

Showing posts from September, 2025

जामिया अरबिया जीनत-उल-कुरान में अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न, छात्रों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Image
  नई दिल्ली: जामिया अरबिया जीनत-उल-कुरान में अर्धवार्षिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें छात्रों ने अपनी मेहनत और ज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह परीक्षा छात्रों की शैक्षणिक क्षमता को आंकने का महत्वपूर्ण माध्यम होती है और उन्हें अपनी कमज़ोरियों को समझने एवं सुधारने के अवसर प्रदान करती है। इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया। परीक्षा परिणाम का इंतज़ार छात्रों के लिए एक अहम पड़ाव होता है, जो उनकी मेहनत का फल प्रस्तुत करता है। जामिया अरबिया जीनत-उल-कुरान के प्रशासन और शिक्षक छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनकी सफलता के लिए दुआएं करते हैं। कंठस्थीकरण विभाग की परीक्षा का संचालन जमीयत उलेमा, दिल्ली प्रांत के धार्मिक शिक्षा बोर्ड के महासचिव कारी अब्दुल समी ने किया। जमीयत उलेमा स्कूल, जो कि विश्वविद्यालय का एक संगठित शैक्षिक विभाग है, धार्मिक शिक्षा बोर्ड, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधीन काम करता है। इस स्कूल के छात्रों के लिए परीक्षा करारी के वरिष्ठ विद्वान और करारी धार्मिक एवं सामाजिक सुधार समिति के अध्यक्ष मौलाना स...

श्री धार्मिक रामलीला चिराग दिल्ली में हुआ अहिल्या उद्धार, धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद

Image
  मंच  से दिया समाज    यमुना नदी को बचाने का संदेश  नई दिल्ली। श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली चिराग  श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली के मुख्य संरक्षक राकेश  गुलिया ने बताया कि इस बार भी हर वर्ष की तरह भव्य राम लीला का आयोजन किया जा रहा है।   इस बार  स्वच्छ यमुना सफाई  के लिए समाज को मंच के माध्य से सब को जागरूक किया जा रहा है।   आज मंच पर  अहिल्या उद्धार, धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद हुआ  ।  मुख्य अतिथि के रूप में रमेश बिधूड़ी लोकसभा के पूर्व सदस्य विधायक  शिखा राय उपस्थित रही । इस मौके पर पूर्व निगम पार्षद सुनीता गुलिया, प्रधान आनंद जैन, सुशील गुप्ता, सोमनाथ मुखर्जी, कपिल शर्मा,  प्रदीप तेवतिया,   सुदन गुप्ता, इंद्रजीत गुलिया ,सुरेन्द्र चौधरी , सुनील गुलिया, धर्मेंद्र गुलिया, हर्ष गुलिया, वरुण सुदन , यूवी, गौरव ,विक्रान्त गुलिया, जितेन्द्र अहलावत    और प्रवीण गुल्लैया कार्यकारिणी सदस्यों सहित मौजूद रहे।  श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली के मुख...

Delhi Muslim Majlis-e-Mushawarat General Body Meeting Emphasizes Expansion of Organization, Discusses National Issues and Future Plans

Image
  Rafeeq Ahmad  New Delhi 21 September ! The Delhi unit of the All India Muslim Majlis-e-Mushawarat convened an important meeting at its central office, marking a significant milestone as the new executive committee completed its first year. The meeting witnessed a large turnout of General Body and executive members who reviewed the organization’s year-long activities and progress. The proceedings began with a recitation of the Holy Quran by Hafiz Mohammad Atif, followed by a welcome address from Dr. Idrees Quraishi, President of Delhi Muslim Majlis-e-Mushawarat, who expressed satisfaction over the organization’s performance throughout the year. General Secretary Dr. Iqbal Ahmed presented a detailed annual report, highlighting various organizational initiatives, outreach campaigns, welfare programs, training sessions and efforts on social issues. Treasurer Janab Moinul Haq Khan presented the financial report and the proposed budget, which was unanimously approved by the member...

आयशा मस्जिद और रशीद मार्केट क्षेत्र के ज़िम्मेदार नागरिकों ने भी की पंजाब बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक सहायता

Image
  अनुष्का चौहान  नई दिल्ली 25 सितंबर। पूर्वी दिल्ली के रशीद मार्केट एक्सटेंशन के ज़िम्मेदार नागरिकों द्वारा इंसानियत और हमदर्दी की एक मिसाल पेश करते हुए आयशा मस्जिद के ज़िम्मेदारों और इलाक़े के जागरूक नागरिकों ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दो लाख पच्चीस हज़ार रुपये की नक़द सहायता राशि एक डेलीगेशन के हाथों पंजाब भेजी। इस डेलीगेशन का नेतृत्व समाजसेवी हाजी रियाज़ुद्दीन अंसारी ने किया। इस पहल की प्रेरणा आयशा मस्जिद के ईमाम मुफ़्ती मोहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन से मिली, जिन्होंने लोगों को आगे बढ़कर पीड़ितों की सहायता करने के लिए उत्साहित किया। मदद की इस मुहिम में डॉ. मुश्ताक़ अंसारी, हाजी साजिद अहमद, नईम मंसूरी, अब्दुल रशीद अंसारी, नसीमुद्दीन अंसारी, हाजी अख्तर अहमद, कमालुद्दीन मंसूरी, राकेश कुमार, मुरली सिंह, मोहम्मद फ़ैसल, हाजी अब्दुल सलाम, ताज फरीद, हाजी अक़बर ठेकेदार, शाहनवाज़ हुसैन, जावेद क़ुरैशी, हाजी फ़ैयाज़, मोहम्मद सरताज और हाजी शाहिद समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुफ़्ती मोहम्मद शाकिर ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से मुस्लिम समाज द्वारा पंजाब बा...

तालकटोरा स्टेडियम में गूँजे सुर, सम्पन्न हुआ ‘सिंगर सितारों की खोज 2025’ का ग्रैंड फिनाले

Image
  मिलिंद गाबा, शिबानी कश्यप, हमसार हयात ब्रदर्स सहित कई दिग्गज कलाकार रहे आकर्षण का केंद्र तनिष्क और ख़ुशी बनें सिंगर सितारों की खोज 2025 के विजेता  रफ़ीक़ अहमद  नई दिल्ली। राजधानी  दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 13 सितंबर की शाम सुर और संगीत का भव्य संगम देखने को मिला, जब एकता मिशन के बैनर तले आयोजित ‘सिंगर सितारों की खोज 2025’ का ग्रैंड  फिनाले हुआ। इस अवसर पर स्टेडियम तालियों और उत्साह से गूंज उठा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कई दिग्गज हस्तियाँ मंच पर मौजूद रहीं। ज़िसमें राजधानी रत्न 2025 सम्मान से नवाजे गए खास मेहमानों में  बॉलीवुड सिंगर मिलिंद गाबा, सूफी गायक समूह हमसार हयात ब्रदर्स, पंजाबी सिंगर कप्तान लाड़ी और बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शिबानी कश्यप  सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहे, जिनकी परफ़ॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब एंजॉय किया।  मलिक म्यूज़िक इवेंट्स के सी एम डी संजय मलिक के नेतृत्व में आयोजित इस इवेंट में मशहूर ग़ज़ल गायक अनूप जलोटा, रोहन जेटली ,पूर्व सांसद क्रिकेटर गौतम गंभीर (, के.के. शर्मा, एकता मिशन के प्रेसीडेंट डॉ. पवन मोंगा आ...

मेगा हैल्थ कैम्प ने 260 रोगियों का किया नि:शुल्क उपचार, नेत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन व चश्में भी फ्री वितरित किए

Image
  फ़िक्की और श्री श्रीबालाजी सेवा संघ ने पहुँचाया जरूरतमंद रोगियों को स्वास्थ्य लाभ  रफ़ीक़ अहमद  नई दिल्ली। सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भावना का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए फ़ेस इस्लामिक कल्चर कम्यूनिटी इंटीग्रेशन (फ़िक्की) और श्री श्री बालाजी सेवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में एक फ्री मेगा हैल्थ कैम्प का आयोजन न्यू गोबिंद पुरा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। जहाँ नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन व अन्य बीमारियों का उपचार भी दिया गया।  डॉ० मुश्ताक़ अंसारी और नीतू बालाजी के सानिध्य में आयोजित इस शिविर में मरीजों को मुफ्त दवाइयां और चश्मे भी वितरित किए गए तथा शिविर में ईसीजी, शुगर, बीपी, बीएमडी, आंखों व कानों की जांच, फिजियोथेरेपी, कोलेस्ट्रॉल टेस्ट, जोड़ों के दर्द सहित विभिन्न रोगों से पीड़ित 260 से अधिक रोगियों  को स्वास्थ्य लाभ दिया गया ।  इस अवसर पर  दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के चीफ़ इंचार्ज़ सैयद काशिफ़ अली निज़ामी, शाहदरा साउथ ज़ोन दिननि के डिप्टी चेयरमैन राजू सचदेवा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनुज आत्रेय, कृष्णा नगर जिला कां...

राजनीति, समाजसेवा और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने दी नीतू बालाजी को जन्मदिन की बधाई

Image
  नई दिल्ली। श्री श्री बालाजी सेवा संघ की अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता नीतू बालाजी का जन्मदिन 13 सितंबर को बड़े उत्साह और गरिमामय ढंग से मनाया गया। समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष पहचान बना चुकीं नीतू बालाजी को बधाई देने वालों का तांता सुबह से ही लगना शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। इस अवसर पर अनेक गणमान्य हस्तियों ने व्यक्तिगत रूप से और दूरभाष के माध्यम से शुभकामनाएँ दीं। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, फ़ेडरेशन ऑल इंडिया व्यापार मंडल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू, शाहदरा साउथ ज़ोन दिल्ली नगर निगम के वाइस चेयरमैन राजू सचदेवा, गीता कॉलोनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धीरज कंवर, ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता धवन, कांग्रेस नेता राजेंद्र अरोड़ा, संदीप मनचंदा, चौधरी ब्रह्मपाल, सुभाष आहूजा, रोहित पंवार, गौरव साहनी, पवन कुमार, श्याम लखेरा, रोहित लाल, नरेंद्र छाबड़ा और अरबाज़ ख़ान शामिल रहे। फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक़ अंसारी और कांग्रेस के कर्मठ सिपाही मोहम्मद अहमद ने भी विशेष उपहार भेंट कर शुभकामनाएँ  कीं। नीतू बालाजी ने इस अवसर पर सभी शुभचिंतकों का...

Two-Day All India Quran Recitation Competition and Milad-un-Nabi Celebration Concludes at Iran Culture House

Image
  New Delhi: On the auspicious occasion of Eid Milad-un-Nabi, the Iran Culture House in New Delhi hosted a grand two-day event featuring the 26th All India Quran Recitation Competition along with Milad-un-Nabi celebrations. The event, which drew participants from across India, created a deeply spiritual atmosphere with soulful recitations that captivated the audience. The valedictory ceremony was graced by Iran’s Ambassador, Dr. Iraj Elahi, who attended as the chief guest.\ Addressing the gathering, Dr. Elahi described the birth anniversary of Prophet Muhammad (peace be upon him) as a symbol of mercy and the greatest day for humanity. He emphasized that the Prophet’s greatness lay in his high moral values and noble character, and hailed the Quran as a divine miracle that transformed the world. The competition witnessed participation from noted Hafiz and Qaris representing different states. Among the prominent winners were Asif Iqbal Bunat and Mohammad Afroj from Mumbai, Mohammad Sa...

भारत को उस सभ्यता से जोड़ें जो पैगम्बर साहब ने दुनिया को सिखाई : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

Image
  मरकज़ अंजुमन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी  द्वारा आयोजित जलसे में उमड़ा जन सैलाब  रफ़ीक़ अहमद  नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी, पैगम्बर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) के  1500 वीं वर्षगांठ के अवसर पर,मरकज़ अंजुमन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी द्वारा पुरानी दिल्ली आज़ाद मार्केट से जामा मस्जिद तक एक पारंपरिक जुलूस निकाला गया। जुलूस से पहले, एक सभा  बाड़ा हिंदूराव इलाक़े में आयोजित की गई। जिसमें मौलाना आज़ाद आलम, दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष बिजेंद्र गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार हारून यूसुफ, इमरान हुसैन, ग़ाज़ीपुर मुर्गा मछली मंडी दिल्ली सरकार के पूर्व चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी, पूर्व महापौर जय प्रकाश, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वाहिद कुरैशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।  इस मौक़े पर मौलाना आज़ाद आलम ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमें पैगंबर साहब की सुन्नत और आदेशों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह धर्म शांति, सुरक्षा और एकता का संदेश देता है। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज हम पैग...

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिल्ली से भेजा गया राहत सामग्री से भरा ट्रक

Image
  नई दिल्ली। उत्तरी भारत के कई राज्यों, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ ज़िलों में आई भीषण बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है। घरों से लेकर खेतों तक जलमग्न हो गए हैं और लाखों लोग संकट से जूझ रहे हैं। इस आपदा की घड़ी में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया व्यापार संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह बब्बर के नेतृत्व में राहत सामग्री से भरा एक ट्रक गीता कॉलोनी स्थित सात ब्लॉक गुरुद्वारे से पंजाब के गुरदास पुर के लिए रवाना किया गया। रवाना होने से पहले गुरुद्वारे की संगत ने सामूहिक अरदास कर बाढ़ प्रभावितों की सलामती और सुरक्षित वापसी की दुआ की। इस अवसर पर गुरचरन सिंह राजू ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर किसी को आगे आकर सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, हम क्या किसी की बड़ी मदद कर सकते हैं, लेकिन सेवा की यह छोटी-सी कोशिश हमने की है। जब पूरा देश बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है, तो हमने भी अपने साथियों के साथ म...

सुभाष मोहल्ला में निकाला गया शांति और अमन का पैग़ाम देने वाला जुलूस

Image
  शबाना अज़ीम  नई दिल्ली। नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का संदेश पूरी दुनिया के लिए अमन और शांति का पैग़ाम है। इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए राजधानी के सुभाष मोहल्ला वार्ड में एक जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। जुलूस का उद्देश्य मोहल्ले और समाज में भाईचारे, सौहार्द और एकता का संदेश फैलाना था। इस अवसर पर मदरसा मस्जिद क़ुव्वतुल उल इस्लाम के ज़िम्मेदारान मौहम्मद हाशिम साहब, मौहम्मद वकार, बबलू भाई और पूरी कमेटी ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने कहा कि इस्लाम का असल संदेश इंसानियत, अमन और आपसी भाईचारा है, जिसे समाज में घर-घर तक पहुँचाना ज़रूरी है। जुलूस में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से भी कई महत्वपूर्ण हस्तियाँ शामिल हुईं। इनमें पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष शाह आलम सिद्दीकी, जुल्फ़िकार कप्तान, नसरुद्दीन ख़ान, शमशाद शेख, कमालुद्दीन हाशमी, नाज़िम इदरीसी और वसीम ख़ान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा सुभाष मोहल्ला ब्लॉक माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इकरामुद्दीन इदरीसी भी अपने साथियों ...

डीपीएमटी के चौथे स्थापना दिवस कार्यक्रम में नियमित स्वास्थ्य जाँच पर दिया गया विशेष बल

Image
  शबाना अज़ीम  नई दिल्ली। डॉक्टर्स एंड पैरामेडिकल ट्रस्ट (डीपीएमटी) ने अपने चौथे फाउंडेशन डे का आयोजन ऐवान -ए -ग़ालिब ऑडिटोरियम में धूमधाम से किया। इस वर्ष का विषय रहा — “एक कोशिश बेहतर स्वास्थ्य के लिए”। इस मौक़े पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद योगेन्द्र चंदौलिया ने कहा कि एक बेहतर समाज और प्रगतिशील भारत के लिए स्वस्थ रहना बेहद आवश्यक है, क्योंकि जब इंसान बीमारियों से दूर रहेगा तभी वह अपनी जिम्मेदारियों को भली-भांति निभा सकेगा। इस अवसर पर डीपीएमटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. फ़हीम मलिक ने कहा कि रोगियों के उपचार में चिकित्सकों के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ की भी अहम भूमिका होती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि स्वस्थ जीवन के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में डॉ. सैयद अहमद खान, डॉ. सरदार खान, प्रवीण जैन, डॉ. अत्या सना, डॉ. हबीब-उल्लाह, डॉ. आर. एस. रवि, डॉ. रजनीश श्रीवास्तव और डॉ. परमिंदर कौर जैसे विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने विचार रखे और स्वास्थ्य जागरूकता पर बल दिया। दिनभर चले इस इनगुरल सेशन में स्वास्थ्य सेवाओं, रोगों की रोकथाम और नियमित जांच क...

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी में की गई अमन, भाईचारे और देश की तरक़्क़ी के लिए ख़ास दुआ

Image
  शबाना अज़ीम  नई दिल्ली। इस्लाम धर्म के आख़िरी पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की योमे पैदाइश के उपलक्ष्य में राजधानी के मांडवली इलाक़े में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी शीर्षक के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस रूहानी महफ़िल का आयोजन स्पेक्ट्रोन वोल्टेज स्टेबलाइज़र के सीएमडी साबिर ख़ान द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में इलाक़े के ज़िम्मेदार लोग, बुज़ुर्ग, नौजवान और ख़ास तौर पर महिलाएँ भी भारी संख्या में मौजूद रहीं। कार्यक्रम का आग़ाज़ तिलावत-ए-क़ुरआन और नात-ए-पाक से हुआ। क़ादरी मस्जिद ज़ाकिर नगर दिल्ली के इमाम मौलाना फ़ैज़ान नईमी तथा ग़रीब नवाज़ मस्जिद के इमाम मौलाना मैनुद्दीन ने अपने संबोधन में पैग़म्बर-ए-इस्लाम की जीवन शैली और उनके द्वारा दिए गए अमन, इंसानियत और मोहब्बत के संदेश को अपने ख़ास अंदाज़ में पेश किया। वहीं मज़हरुद्दीन अहमद अज़ीज़ी, मौलाना मतलूब ज़फ़र और महताब रज़ा ने नात-ए-कलाम पेश कर महफ़िल को आध्यात्मिक रंगत दी। मंच संचालन सैयद क़ैसर ख़ालिद फ़िरदौसी ने बख़ूबी अंजाम दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मु...

पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सेवा करने वाले समीर ख़ान और उनकी टीम का यूनाइटेड सिख फ़्रंट ने किया सम्मान

Image
  अनुष्का चौहान  नई दिल्ली। हाल ही में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में आई विनाशकारी बाढ़ से पंजाब सबसे अधिक प्रभावित हुआ। यहाँ जान और माल दोनों की भारी हानि हुई है। इस कठिन घड़ी में पूरे देश से पंजाब की मदद के लिए हाथ उठे हैं। इसी कड़ी में कृष्णा नगर ज़िले के निवासी और एस.के. फिटनेस के संचालक समीर ख़ान के नेतृत्व में एक समूह भी बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए पंजाब पहुँचा और राहत कार्यों में सक्रिय रूप से सहयोग किया। सेवा कार्य संपन्न कर जब यह समूह वापस दिल्ली लौटा तो यूनाइटेड सिख फ़्रंट की ओर से झील इलाक़े में स्थित सिटी पैलेस में उनका भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर फ़्रंट के अध्यक्ष गुरदीप सिंह साहनी ने कहा कि “संकट की इस घड़ी में सभी सम्प्रदाय के लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं, लेकिन मुस्लिम समुदाय ने बढ़-चढ़कर सेवा कार्यों में हिस्सा लिया है। जो लोग वहाँ जाकर पीड़ितों की सेवा करके लौटे हैं, उनकी हौसला अफ़ज़ाई से उनका मनोबल और बढ़ेगा।” सम्मान कार्यक्रम में फ़्रंट के अन्य सदस्य और समाजसेवी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे जिनमें गुरपाल सिंह, सतपाल ...