बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिल्ली से भेजा गया राहत सामग्री से भरा ट्रक

 



नई दिल्ली। उत्तरी भारत के कई राज्यों, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ ज़िलों में आई भीषण बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है। घरों से लेकर खेतों तक जलमग्न हो गए हैं और लाखों लोग संकट से जूझ रहे हैं। इस आपदा की घड़ी में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं।

इसी कड़ी में फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया व्यापार संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह बब्बर के नेतृत्व में राहत सामग्री से भरा एक ट्रक गीता कॉलोनी स्थित सात ब्लॉक गुरुद्वारे से पंजाब के गुरदास पुर के लिए रवाना किया गया। रवाना होने से पहले गुरुद्वारे की संगत ने सामूहिक अरदास कर बाढ़ प्रभावितों की सलामती और सुरक्षित वापसी की दुआ की।

इस अवसर पर गुरचरन सिंह राजू ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर किसी को आगे आकर सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, हम क्या किसी की बड़ी मदद कर सकते हैं, लेकिन सेवा की यह छोटी-सी कोशिश हमने की है। जब पूरा देश बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है, तो हमने भी अपने साथियों के साथ मिलकर राशन, दवाइयाँ और मवेशियों के लिए चारा जैसी ज़रूरी सामग्री भेजी है।
वहीं, सुखविंदर सिंह बब्बर ने कहा कि बाढ़ से सबसे ज़्यादा नुकसान पंजाब को झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा, दुर्भाग्य की बात यह है कि पंजाब सरकार इस आपदा से निपटने में नाकाम साबित हुई है। लेकिन राहत की बात यह है कि इस कठिन समय में सिख, मुस्लिम और हिंदू सभी समुदायों के लोग मिलकर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। यही हमारी असली ताक़त है।
राहत सामग्री लेकर गया यह काफ़िला आने वाले दिनों में प्रभावित ज़िलों में बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुँचाया जाएगा। आयोजकों ने कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और ज़रूरत पड़ने पर और सामग्री भेजी जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट