सुभाष मोहल्ला में निकाला गया शांति और अमन का पैग़ाम देने वाला जुलूस

 



शबाना अज़ीम 
नई दिल्ली। नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का संदेश पूरी दुनिया के लिए अमन और शांति का पैग़ाम है। इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए राजधानी के सुभाष मोहल्ला वार्ड में एक जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। जुलूस का उद्देश्य मोहल्ले और समाज में भाईचारे, सौहार्द और एकता का संदेश फैलाना था।

इस अवसर पर मदरसा मस्जिद क़ुव्वतुल उल इस्लाम के ज़िम्मेदारान मौहम्मद हाशिम साहब, मौहम्मद वकार, बबलू भाई और पूरी कमेटी ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने कहा कि इस्लाम का असल संदेश इंसानियत, अमन और आपसी भाईचारा है, जिसे समाज में घर-घर तक पहुँचाना ज़रूरी है।

जुलूस में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से भी कई महत्वपूर्ण हस्तियाँ शामिल हुईं। इनमें पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष शाह आलम सिद्दीकी, जुल्फ़िकार कप्तान, नसरुद्दीन ख़ान, शमशाद शेख, कमालुद्दीन हाशमी, नाज़िम इदरीसी और वसीम ख़ान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा सुभाष मोहल्ला ब्लॉक माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इकरामुद्दीन इदरीसी भी अपने साथियों के साथ मौजूद रहे।

जुलूस के दौरान उपस्थित वक्ताओं और ज़िम्मेदारों ने कहा कि समाज में शांति, आपसी मोहब्बत और भाईचारे को क़ायम रखना ही असल इंसानी फ़र्ज़ है। ऐसे आयोजनों से मोहल्ले और समाज में सकारात्मक माहौल पैदा होता है और आने वाली पीढ़ियों को अमन और इंसानियत का सबक़ मिलता है।



Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट