मेगा हैल्थ कैम्प ने 260 रोगियों का किया नि:शुल्क उपचार, नेत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन व चश्में भी फ्री वितरित किए

 







फ़िक्की और श्री श्रीबालाजी सेवा संघ ने पहुँचाया जरूरतमंद रोगियों को स्वास्थ्य लाभ 


रफ़ीक़ अहमद 

नई दिल्ली। सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भावना का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए फ़ेस इस्लामिक कल्चर कम्यूनिटी इंटीग्रेशन (फ़िक्की) और श्री श्री बालाजी सेवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में एक फ्री मेगा हैल्थ कैम्प का आयोजन न्यू गोबिंद पुरा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। जहाँ नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन व अन्य बीमारियों का उपचार भी दिया गया। 


डॉ० मुश्ताक़ अंसारी और नीतू बालाजी के सानिध्य में आयोजित इस शिविर में मरीजों को मुफ्त दवाइयां और चश्मे भी वितरित किए गए तथा शिविर में ईसीजी, शुगर, बीपी, बीएमडी, आंखों व कानों की जांच, फिजियोथेरेपी, कोलेस्ट्रॉल टेस्ट, जोड़ों के दर्द सहित विभिन्न रोगों से पीड़ित 260 से अधिक रोगियों  को स्वास्थ्य लाभ दिया गया । 


इस अवसर पर  दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के चीफ़ इंचार्ज़ सैयद काशिफ़ अली निज़ामी, शाहदरा साउथ ज़ोन दिननि के डिप्टी चेयरमैन राजू सचदेवा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनुज आत्रेय, कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी नफ़ीस मलिक आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

इस शिविर में डॉ० रूबी यादव, डॉ० एच एस भाटिया, डॉ० इक़बाल अहमद, डॉ० कमरूल हक़, डॉ० राज कुमार मखीजा, डॉ० अफ़शा तबस्सुम, डॉ० शाइनी शाह, आदि चिकित्सकों ने रोगियों को निःशुल्क सेवाएँ दीं।

इस मौके पर हाजी रियाज़ुद्दीनअंसारी, जुगल किशोर, सैय्यद फ़रहत अली, जावेद रहमानी, रचना सचदेवा, सलीम अंसारी, जावेद समानी, दीपक कपूर, मौहम्मद अहमद, हकीम मौहम्मद शाहिद, एम डी शर्मा, पवन सोबती, अशोक निठारी, योगेश जैन आदि विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से मौजूद रहे। 


शिविर को सफल बनाने में नवदृष्टि फाउंडेशन, मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, ताज फाउंडेशन, हार्मोनी चैरिटेबल हैल्थ सेंटर आदि संस्थाओं का सहयोग सराहनीय रहा तथा आयोजन की सफलता में करण सिंह मेहरा, शबाना अज़ीम, रोहित पंवार, गौरव साहनी, पवन कुमार, सुरेंद्र भोला, श्याम लखेरा, रोहित लाल, सुरेंद्र छाबड़ा, उज़मा अंसारी, ज़ैनब अंसारी, नरेंद्र सिंह, फ़रहुन्निशा, मुमताज़ अली चिश्ती आदि की सक्रिय भूमिका रही।


Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट