श्री धार्मिक रामलीला चिराग दिल्ली में हुआ अहिल्या उद्धार, धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद

 



मंच  से दिया समाज    यमुना नदी को बचाने का संदेश 


नई दिल्ली। श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली चिराग  श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली के मुख्य संरक्षक राकेश  गुलिया ने बताया कि इस बार भी हर वर्ष की तरह भव्य राम लीला का आयोजन किया जा रहा है।   इस बार  स्वच्छ यमुना सफाई  के लिए समाज को मंच के माध्य से सब को जागरूक किया जा रहा है।   आज मंच पर 
अहिल्या उद्धार, धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद
हुआ  ।  मुख्य अतिथि के रूप में रमेश बिधूड़ी
लोकसभा के पूर्व सदस्य विधायक  शिखा राय उपस्थित रही । इस मौके पर पूर्व निगम पार्षद सुनीता गुलिया, प्रधान आनंद जैन, सुशील गुप्ता, सोमनाथ मुखर्जी, कपिल शर्मा,  प्रदीप तेवतिया,   सुदन गुप्ता, इंद्रजीत गुलिया ,सुरेन्द्र चौधरी , सुनील गुलिया, धर्मेंद्र गुलिया, हर्ष गुलिया, वरुण सुदन , यूवी, गौरव ,विक्रान्त गुलिया, जितेन्द्र अहलावत    और प्रवीण गुल्लैया कार्यकारिणी सदस्यों सहित मौजूद रहे।  श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली के मुख्य संरक्षक राकेश गुलिया ने बताया 26सितम्बर 2025  कल सीता विदाई, दशरथ केकई संवाद, राम वनवास, निषाद राज मिलन
 होगा ।



Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट