जामिया अरबिया जीनत-उल-कुरान में अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न, छात्रों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

 


नई दिल्ली: जामिया अरबिया जीनत-उल-कुरान में अर्धवार्षिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें छात्रों ने अपनी मेहनत और ज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह परीक्षा छात्रों की शैक्षणिक क्षमता को आंकने का महत्वपूर्ण माध्यम होती है और उन्हें अपनी कमज़ोरियों को समझने एवं सुधारने के अवसर प्रदान करती है।


इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया। परीक्षा परिणाम का इंतज़ार छात्रों के लिए एक अहम पड़ाव होता है, जो उनकी मेहनत का फल प्रस्तुत करता है। जामिया अरबिया जीनत-उल-कुरान के प्रशासन और शिक्षक छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनकी सफलता के लिए दुआएं करते हैं।


कंठस्थीकरण विभाग की परीक्षा का संचालन जमीयत उलेमा, दिल्ली प्रांत के धार्मिक शिक्षा बोर्ड के महासचिव कारी अब्दुल समी ने किया। जमीयत उलेमा स्कूल, जो कि विश्वविद्यालय का एक संगठित शैक्षिक विभाग है, धार्मिक शिक्षा बोर्ड, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधीन काम करता है। इस स्कूल के छात्रों के लिए परीक्षा करारी के वरिष्ठ विद्वान और करारी धार्मिक एवं सामाजिक सुधार समिति के अध्यक्ष मौलाना सदर आलम मिफ्ती द्वारा आयोजित की गई थी।


इसके साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र जमीयत अध्ययन केंद्र के सहयोग से इंडियन इस्लामिक अकादमी फ़िदाय-ए-मिल्लत मिनरल के माध्यम से कंप्यूटर कोर्स भी करते हैं, जिससे उनकी तकनीकी दक्षता में भी वृद्धि होती है। परीक्षा का संचालन श्री आदिल सर द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न कराया।


इस प्रकार, जामिया अरबिया जीनत-उल-कुरान में आयोजित यह अर्धवार्षिक परीक्षा न केवल छात्रों के शैक्षणिक विकास का माध्यम बनी, बल्कि उनके व्यक्तित्व और समग्र कौशल निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट