तालकटोरा स्टेडियम में गूँजे सुर, सम्पन्न हुआ ‘सिंगर सितारों की खोज 2025’ का ग्रैंड फिनाले

 






मिलिंद गाबा, शिबानी कश्यप, हमसार हयात ब्रदर्स सहित कई दिग्गज कलाकार रहे आकर्षण का केंद्र


तनिष्क और ख़ुशी बनें सिंगर सितारों की खोज 2025 के विजेता 


रफ़ीक़ अहमद 

नई दिल्ली। राजधानी  दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 13 सितंबर की शाम सुर और संगीत का भव्य संगम देखने को मिला, जब एकता मिशन के बैनर तले आयोजित ‘सिंगर सितारों की खोज 2025’ का ग्रैंड  फिनाले हुआ। इस अवसर पर स्टेडियम तालियों और उत्साह से गूंज उठा।


कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कई दिग्गज हस्तियाँ मंच पर मौजूद रहीं। ज़िसमें राजधानी रत्न 2025 सम्मान से नवाजे गए खास मेहमानों में  बॉलीवुड सिंगर मिलिंद गाबा, सूफी गायक समूह हमसार हयात ब्रदर्स, पंजाबी सिंगर कप्तान लाड़ी और बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शिबानी कश्यप  सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहे, जिनकी परफ़ॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब एंजॉय किया। 

मलिक म्यूज़िक इवेंट्स के सी एम डी संजय मलिक के नेतृत्व में आयोजित इस इवेंट में मशहूर ग़ज़ल गायक अनूप जलोटा, रोहन जेटली ,पूर्व सांसद क्रिकेटर गौतम गंभीर (, के.के. शर्मा, एकता मिशन के प्रेसीडेंट डॉ. पवन मोंगा आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंच का संचालन एंकर मन्नू ठाकुरल, कशिश रावत और डॉ. इमरान मोइद ने किया।


इस मौके पर कई सम्मानित व्यक्तियों को विशेष सम्मान भी प्रदान किया गया। इन्हीं में से एक नाम रहा फेस ग्रुप के मैनेजर डॉ. बिलाल अंसारी का भी शामिल रहा, जिन्हें समाज और सांस्कृतिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर संजय मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष तनिष्क और ख़ुशी गायन प्रतियोगिता सिंगर सितारों की खोज के विजेता बनें। उन्होंने आगे कहा कि ‘सिंगर सितारों की खोज’ न सिर्फ एक प्रतियोगिता है, बल्कि नई प्रतिभाओं को मंच देने और देश की सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने का प्रयास भी है।


Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट