डीपीएमटी के चौथे स्थापना दिवस कार्यक्रम में नियमित स्वास्थ्य जाँच पर दिया गया विशेष बल
शबाना अज़ीम
नई दिल्ली। डॉक्टर्स एंड पैरामेडिकल ट्रस्ट (डीपीएमटी) ने अपने चौथे फाउंडेशन डे का आयोजन ऐवान -ए -ग़ालिब ऑडिटोरियम में धूमधाम से किया। इस वर्ष का विषय रहा — “एक कोशिश बेहतर स्वास्थ्य के लिए”।
इस मौक़े पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद योगेन्द्र चंदौलिया ने कहा कि एक बेहतर समाज और प्रगतिशील भारत के लिए स्वस्थ रहना बेहद आवश्यक है, क्योंकि जब इंसान बीमारियों से दूर रहेगा तभी वह अपनी जिम्मेदारियों को भली-भांति निभा सकेगा।
इस अवसर पर डीपीएमटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. फ़हीम मलिक ने कहा कि रोगियों के उपचार में चिकित्सकों के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ की भी अहम भूमिका होती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि स्वस्थ जीवन के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम में डॉ. सैयद अहमद खान, डॉ. सरदार खान, प्रवीण जैन, डॉ. अत्या सना, डॉ. हबीब-उल्लाह, डॉ. आर. एस. रवि, डॉ. रजनीश श्रीवास्तव और डॉ. परमिंदर कौर जैसे विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने विचार रखे और स्वास्थ्य जागरूकता पर बल दिया।
दिनभर चले इस इनगुरल सेशन में स्वास्थ्य सेवाओं, रोगों की रोकथाम और नियमित जांच की अहमियत पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में संकल्प लिया गया कि डीपीएमटी आगे भी समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और जागरूकता अभियानों से जोड़ता रहेगा।
Comments
Post a Comment