आयशा मस्जिद और रशीद मार्केट क्षेत्र के ज़िम्मेदार नागरिकों ने भी की पंजाब बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक सहायता

 


अनुष्का चौहान 
नई दिल्ली 25 सितंबर। पूर्वी दिल्ली के रशीद मार्केट एक्सटेंशन के ज़िम्मेदार नागरिकों द्वारा इंसानियत और हमदर्दी की एक मिसाल पेश करते हुए आयशा मस्जिद के ज़िम्मेदारों और इलाक़े के जागरूक नागरिकों ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दो लाख पच्चीस हज़ार रुपये की नक़द सहायता राशि एक डेलीगेशन के हाथों पंजाब भेजी। इस डेलीगेशन का नेतृत्व समाजसेवी हाजी रियाज़ुद्दीन अंसारी ने किया। इस पहल की प्रेरणा आयशा मस्जिद के ईमाम मुफ़्ती मोहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन से मिली, जिन्होंने लोगों को आगे बढ़कर पीड़ितों की सहायता करने के लिए उत्साहित किया।

मदद की इस मुहिम में डॉ. मुश्ताक़ अंसारी, हाजी साजिद अहमद, नईम मंसूरी, अब्दुल रशीद अंसारी, नसीमुद्दीन अंसारी, हाजी अख्तर अहमद, कमालुद्दीन मंसूरी, राकेश कुमार, मुरली सिंह, मोहम्मद फ़ैसल, हाजी अब्दुल सलाम, ताज फरीद, हाजी अक़बर ठेकेदार, शाहनवाज़ हुसैन, जावेद क़ुरैशी, हाजी फ़ैयाज़, मोहम्मद सरताज और हाजी शाहिद समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इस अवसर पर मुफ़्ती मोहम्मद शाकिर ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से मुस्लिम समाज द्वारा पंजाब बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही मदद इस बात का प्रमाण है कि इस्लाम को मानने वाले हर संकट की घड़ी में बिना किसी भेदभाव के इंसानियत के साथ खड़े रहते हैं। वहीं, हाजी रियाज़ुद्दीन अंसारी ने कहा कि हमारे देश की यही खूबसूरती है कि कठिन समय में सभी लोग एकजुट होकर पीड़ितों की सहायता करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में अब खाद्य सामग्री की नहीं बल्कि फसल के लिए बीज, डीज़ल और मकानों की मरम्मत जैसी ज़रूरतों के लिए नक़द सहायता की अधिक आवश्यकता है, इसलिए हम नक़द राशि पहुँचाने जा रहे हैं।

डॉ. मुश्ताक़ अंसारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही हुई है और राहत कार्य सामाजिक संगठनों द्वारा युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि यह देखना सुखद रहा कि इंसानियत और मोहब्बत के हिमायती लोग आगे आकर मदद कर रहे हैं, जबकि नफ़रत फैलाने और समाज को बाँटने वाले लोग इस नेक कार्य से दूर नज़र आए।


Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट