अमन कमेटी दिल्ली ने तिरंगा यात्रा के जरिए एकता का संदेश दिया

 




नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवी संस्थाओं और राजनीतिक संगठनों द्वारा तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में अमन कमेटी दिल्ली द्वारा लाल कुआं स्थित दुर्गा मंदिर से हौज़ क़ाज़ी चौक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीओपी हरीश कुमार और तहसीलदार पहाड़गंज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

यात्रा में अनेक समाजसेवी संस्थाओं, मार्केट एसोसिएशनों के पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि इसमें सभी धर्मों और संप्रदायों के लोग एक-दूसरे का स्वागत करते हुए एकता और भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे थे।

इस यात्रा में प्रमुख रूप से जमशेद अली सिद्दीकी, मुकेश सक्सेना, राजेश गुप्ता, फ़रहान, याहिया, मोहम्मद जावेद सिद्दीकी, प्रदीप शर्मा, रहमान साहब, इलियास अली, अनिल कुमार शर्मा, अजय शर्मा, एम. नावेद, अख़लाक अहमद, सलमान सालार, अर्शद सुहैल, नसीम अहमद, नियाज़ अहमद, विपिन कुमार, सैयद आफ़ताब अहमद, सैयद पी.एम, मोहम्मद शाहिद, जमी़ल अहमद, पंकज मेहरा, संजय, डॉ. एफ. हक़, अनिल यादव, तारा चंद गुप्ता, नफ़ीस अहमद, एडवोकेट ओवैसुद्दीन, एडवोकेट अहमद जमाल सिद्दीकी, श्याम कुमार, ब्रह्म प्रकाश, शकील अहमद, मेहताबुद्दीन, आशिक़ी साहब, मोहम्मद क़ासिम साहब सहित अन्य कई जिम्मेदार लोग शामिल रहे।

अमन कमेटी दिल्ली ने इस आयोजन के जरिए न केवल राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान किया बल्कि राजधानी में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का मजबूत संदेश भी दिया।


Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट