झुग्गीवासियों के समर्थन में विधानसभा का घेराव, कांग्रेस का भाजपा और आप सरकार पर हमला
नई दिल्ली, 5 अगस्त 2025। दिल्ली में झुग्गी बस्तियों को उजाड़े जाने और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की मांग को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा का घेराव किया। इस विशाल प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने किया। प्रदर्शन में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और भाजपा तथा आम आदमी पार्टी की सरकारों पर गरीब विरोधी रवैये का आरोप लगाते हुए नारेबाज़ी की।
इस अवसर पर देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 3000 से अधिक जे.जे. क्लस्टरों को अवैध रूप से ध्वस्त कर 15,000 से अधिक परिवारों को बेघर किया गया है, जो अमानवीय है। उन्होंने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी ने हाल ही में विस्थापित झुग्गीवासियों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। श्री गांधी ने संसद में भी झुग्गीवालों की आवाज़ को बुलंद किया, जिसके परिणामस्वरूप सरकार को यह आश्वासन देना पड़ा कि जब तक वैकल्पिक आवास उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, तब तक झुग्गियां नहीं तोड़ी जाएंगी।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा पानी की बौछारें छोड़ी गईं, बैरिकेड्स लगाए गए और पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को धक्का-मुक्की कर रोका। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा की ओर बढ़ते रहे। विधानसभा के पास पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया और उन्हें सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब झुग्गीवासियों को उजाड़ने की भाजपा और आम आदमी पार्टी की साजिश का मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की झुग्गियां उजाड़ी गई हैं, उन्हें उन्हीं स्थानों पर बसाया जाए और यदि पुनर्वास संभव न हो तो उनके नज़दीक ही वैकल्पिक आवास की व्यवस्था की जाए। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के नेतृत्व में दिल्ली में 45 पुनर्वास कॉलोनियों की स्थापना की गई थी और कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने लगभग 48,000 फ्लैट बनवाए थे। वहीं, आप सरकार ने सत्ता में आने के बाद गरीबों के साथ केवल छल किया और कांग्रेस द्वारा बनाए गए फ्लैटों को भी लोगों को नहीं सौंपा, जिससे वे जर्जर हो गए।
श्री यादव ने भाजपा की दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि वह आम आदमी पार्टी के पदचिन्हों पर चलते हुए गरीब विरोधी मुहिम चला रही है और जंगपुरा मद्रासी कॉलोनी, कालकाजी, वजीरपुर, अशोक विहार समेत रेलवे लाइन के पास की झुग्गियों को उजाड़ रही है। वह बहाना बनाकर कहती है कि ये झुग्गियां डीडीए और रेलवे की ज़मीन पर हैं, जबकि वास्तव में यह दिल्ली से गरीबों को बाहर करने की साजिश है।
इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काज़ी निजामुद्दीन, पूर्व सांसद रमेश कुमार, कृष्णा तीरथ, डॉ. उदित राज, संदीप दीक्षित, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, डॉ. नरेंद्र नाथ, मंगत राम सिंघल, किरण वालिया, राजेंद्र पाल गौतम, कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस प्रशासन प्रभारी जतिन शर्मा, पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, हरीशंकर गुप्ता, दर्शना राम कुमार, आसिफ मोहम्मद खान, दिल्ली नगर निगम में सदन के पूर्व नेता जितेंद्र कुमार कोचर, पूर्व ऑल इंडिया कांग्रेस सचिव तरुण कुमार, ज़िला अध्यक्ष सिद्धार्थ राव, धर्मपाल चंदेला, इंदरजीत सिंह, जावेद मिर्ज़ा, राजेश चौहान, सतबीर शर्मा, वीरेंद्र कसाना, हर्ष चौधरी, आदर्श भारद्वाज, दिनेश कुमार और राज कुमार जैन, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा सिंह, लोकसभा ऑब्जर्वर एडवोकेट सुनील कुमार, ज़िला ऑब्जर्वर डॉ. पी.के. मिश्रा, निगम पार्षद मोहम्मद ज़रीफ़ और समीर मंसूरी, पूर्व निगम पार्षद प्रेरणा सिंह, ईश्वर बागड़ी, वरयाम कौर, कांग्रेस एससी विभाग के चेयरमैन संजय नीरज, तस्वीर सौंलकी, मोहम्मद उस्मान, राजेश गर्ग, राजीव वर्मा और अब्दुल वाहिद सहित महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल और कांग्रेस के सभी सेल तथा विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि गरीबों को उजाड़ने के हर प्रयास के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रहेगा और हर झुग्गीवासी को सम्मान के साथ आवास दिलवाया जाएगा।
Comments
Post a Comment