Posts

Showing posts from April, 2022

नफ़रत के सौदागरों के मुंह पर तमाचा है रोज़ा इफ़्तार पार्टी

Image
                                               मीर वक़ार की रोज़ा कुशाई में उमड़ा जन समूह नई दिल्ली 17 अप्रैल। किशनकुंज वार्ड से आम आदमी पार्टी के कर्मठ सिपाही मौ0 वकार चौधरी ने अपने बेटे मीर वक़ार की रोज़ा कुशाई पार्टी का आयोजन रमेश पार्क स्थित समुदाय भवन में किया। इस रोज़ा इफ़्तार पार्टी में दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन, दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानत उल्लाह खान, दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडला, विधायक एस-के- बग्गा एडवोकेट, हाजी यूनुस, एन-एल-जे-पी- के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर आसिम, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान, आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान, दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन मुख्तार खान, पूर्व विधायक हाजी शब्बन, नितिन त्यागी, विधायक कुलदीप कुमार, रोहित कुमार, बॉडी बिल्डर वसीम खान आदि गणमान्य व्यक्ति खास मेहमान की हैसियत से मौजूद रहे। इसके अलावा रिश्तेदार, सगे सम्बंधी व समाज के जिम्मेदार लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। बहुत ही खूबसूरत महफिल वकार चौधरी ने सजाई जिसमें सभी धर्म जाति के लोगों को आमंत्रित किया। चौधरी वकार एक सामाजिक कारकून की हैसियत से

फिल्म मीडिया के क्षेत्र में कायम करनी है विशेष पहचानः डॉ0 शाईनी

Image
 डांस का मुझे बचपन से ही शौक था, स्कूल टाईम से ही डांस प्रतियोगिताओं में भाग लिया करती थी। स्टेट लेवल की नृत्य प्रतियोगिताओं में भी मैंने हिस्सा लिया और प्राईज भी हासिल किए। लेकिन माता-पिता की इच्छा थी कि मैं डॉक्टर बनूं तो वर्ष 2013 में मैंने बिहार से दिल्ली की ओर प्रस्थान किया और दिल्ली पहुंचकर पढ़ाई के साथ-साथ डांस तथा मॉडलिंग में भी रूचि बरकरार रही। इस बीच मैंने कई शॉट फिल्मों में एक्टिंग भी की और वर्तमान में फिजियोथैरेपिस्ट की हैसियत से प्रेक्टिस भी कर रही हूं। उक्त विचार डॉ- शाईनी शाह ने फेस न्यूज के साथ एक मुलाकात में व्यक्त किए।  एक प्रश्न का उत्तर देते हुए डॉ0 शाईनी ने बताया कि सीरियल ‘कत्ल की इंतहां’ में मेरा अलग किस्म का करेक्टर था, प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर मिला इसके अलावा शॉर्ट फिल्म ‘छल’ और ‘यमुनापार’ में भी मैंने अहम किरदार निभाया है। शाईनी ने आगे बताया कि पिछले 4 वर्षों में वह कई सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं। फेस ग्रुप द्वारा आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट में भी इन्होंने पार्टिसिपेट किया है। साक्षात्कार के दौरान डॉ- शाईनी ने बताया कि शुरूआती दौर में मैंने स्टेज ना

नफ़रत की राजनीति का शिकार है पूरा देश

Image
  मशहूरा शायरा अना देहलवी ने किया रोज़ा इफ्रतार का आयोजन नई दिल्ली 29 अप्रैल। मशहूर शायरा एवं कवित्रि अना देहलवी द्वारा रोज़ा इफ़्तार का एहतमाम ललिता पार्क स्थित गढ़वाल सदन में किया गया। इफ़्तार से पूर्व इस मौके़ पर अना देहलवी की मां मरहूम रईसा खान के लिए रिसाल-ए-सबाव के मद्देनजर कुरान रव्वानी भी की गई। रईसा खान का इंतकाल हाल ही में 20 मार्च 2022 को हो गया था। अना देहलवी के भाई इक़बाल खान की देखरेख में आयोजित इस इफ़्तार कार्यक्रम में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान, दिल्ली उद्रू अकेडमी के चेयरमैन हाजी ताज मौ0, उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ-आई- इस्माईली, ग्रेट इंडिया लाफ्रटर चैलेंज फेम एवं मशहूर हास्य कवि प्रताप फौजदार, दिल्ली प्रदेश मोमिन कांफ्रेस के अध्यक्ष हाजी इमरान अंसारी, कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू, दैनिक सहारा के ग्रुप एडिटर अब्दुल माजिद निजामी, बी एस एफ़ के फ़ोरमर ड़ी आई जी वाजिद अली, फिक्की के संरक्षक हाफिज सलीम अहमद, न्यूज 24×7 के एडिटर मारूफ रज़ा, सर्वोकॉन वोल्टेज स्टेपलाइजर कम्पनी के सीएमडी हाजी कमरूद्दीन सिद्दीकी, सियासी तकदीर के एडिटर मुस्तक़ीम खान

माया जायसवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर भंडारा वितरण

Image
  पूर्वी दिल्ली । शकरपुर स्कूल ब्लॉक में प्रमुख समाज सेवी राजकुमार जायसवाल ने अपनी स्वर्गीय धर्मपत्नी माया जयसवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में भंडारे का आयोजन किया जिसमें कई गणमान्य हस्तियों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी समाजसेवी व राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस मौके पर राजकुमार जायसवाल ने कहा हमें अपने संस्कारों को सदैव अपने जीवन में रखना चाहिए और उन पर चलकर आने वाली पीढ़ी को भी इस से अवगत कराना चाहिए । अपनी स्वर्गीय धर्म पत्नी माया जयसवाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें गए हुए एक वर्ष हो गया है और उनकी बरसी पर हम सब परिवार ने मिलकर यह भंडारा कार्यक्रम किया है तथा प्रभु से हम यही कामना करते हैं दिवंगत आत्मा को सदैव अपने चरणों में स्थान दें और शांति प्रदान करें। उनकी तीन पुत्रियों  करिश्मा जयसवाल, शैंकी जयसवाल, सैनि जयसवाल व राजकुमार जयसवाल ने हवन पूजन के पश्चात सभी उपस्थित आमजन को भोजन प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय निवासियों आरडब्ल्यू के सदस्यों पदाधिकारिगण व जैसे परिवार के रिश्तेदार सदस्यगण आदि बड़ी संख्य

फेस ग्रुप की इफ्तार पार्टी बनी आपसी सौहार्द का बेहतरीन नमूना

Image
  आपसी सौहार्द के लिए सजाई गई महफिल में सभी धर्मों के लोग हुए शामिल नई दिल्ली 25 अप्रैल। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी द्वारा रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन आराम पार्क अंसारी हाऊस स्थित फ़ेस स्टूडियो में किया गया। आपसी सौहार्द के लिए सजाई गई इस महफिल में सभी धर्मों के ज़िम्मेदार लोगों ने शिरक़त की । गंगा जमुनी तहज़ीब का बेहतरीन नमूना यहाँ देखने को मिला । इस महफ़िल में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार के चेयरमैन जाकिर खान, गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी, कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट, उर्स कमेटी दिल्ली के चेयरमैन एफ-आई-इस्माईली, उर्दू अकेडमी दिल्ली के चेयरमैन हाजी ताज मौ0, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनुज आत्रे, दिल्ली प्रदेश जे-जे- कांग्रेस अध्यक्ष उमर सैफी, सर्वोकॉन वोल्टेज स्टेपलाइजर कम्पनी के सी-एम-डी- हाजी कमरूद्दीन सिद्दीकी, शिक्षाविद् मौ- इलयास, फिक्की के संरक्षक हाफिज सलीम अहमद, दिल्ली स्टेट मोमिन कांफ्रेस के सचिव रियाजुद्दीन अंसारी, कथावाचक संत अजय मिश्रा जी महाराज अयोध्या वाले, गाजीपुर मंडी के पूर्व चेयर

12 राज्यों के 30 समाज सेवियों को किया गया फ़ेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित

Image
  सम्मान पाकर बढ़ता है समाज सेवियों का मनोबल : ज़ाकिर खान ग़ाज़ियाबाद। फ़ेस ग्रुप द्वारा फ़ेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2022 का आयोजन साहिबाबाद स्थित होटल ली - एलिगेंट में किया गया।कार्यक्रम में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर खान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में मंडोली जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट धर्मेन्द्र सिंह मौर्या विशिष्ट अतिथिके रूप में उपस्थित रहे। इस मौक़े पर दबंग दुनिया ग्रुप के चेयरमैन एवं मशहूर सिंगर किशोर वाधवानी ने सेलिब्रिटी कलाकार की हैसियत से कई गीत पेश किये एवं इंटरनेशनल शायरा व सिंगर अना देहलवी ने भी किशोर वाधवानी के साथ दो युगल गीत प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में सर्वोकाँन वोल्टेज स्टेपलाइज़र के सी एम ड़ी हाजी कमरुद्दीन सिद्दीकी, हाशमी ग्रुप आँफ़ कम्पनीज़ के सी ई ओ हकीम अयाज़ हाशमी के बिहाफ़ पर मैनेजर नदीम अहमद, कला निकेतन इंटरनैशनल स्कूल के चेयरमैन ओ पी रॉय, दा रिपोर्ट हिन्दी के एडिटर वसीम अकरम त्यागी, शिक्षाविद मोहम्मद इलियास सैफी, वासुदेव फ़ाउंडेशन के चेयरमैन ड़ी क

तराविह की नमाज़ में की गई देश की तरक़्क़ी और आपसी सौहार्द के लिए दुआ

Image
पूर्वी दिल्ली । इस्लाम धर्म में रमज़ान के महीने की ख़ास अहमियत है।खुदा की तरफ़ से इस महीने में मानव को आम दिनों के मुक़ाबले 70 गुणा अधिक एक्स्ट्रा पुण्य मिलता है। जहाँ अच्छे कर्म करने का 70 गुणा अधिक लाभ मिलता है तो वहीं बुरे कर्म करने वाले 70 गुणा अधिक पाप के भागीदार बनते हैं और उन्हें हानि होती है।इसलिए इस माह में अधिकांश मुसलमान अधिक से अधिक समय धर्म कर्म के कार्यों में ख़र्च करते हैं। इस माह में रात को तराविह की एक्स्ट्रा नमाज़ भी होती है जिसमें पवित्र क़ुरान को हाफ़िज़ इमाम द्वारा पूरा पढ़ा जाता है और बाक़ी लोग खड़े होकर सुनते हैं। जिस व्यक्ति को पवित्र क़ुरान मुँह ज़बानी पूरा याद होता है उसे हाफ़िज़ कहते हैं। तराविह की नमाज़ मस्जिदों के अलावा घरों में भी सामूहिक रूप से पढ़ी जाती है ।हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सर्वोकाँन वोल्टेज स्टेपलाइज़र के सी एम ड़ी हाजी कमरुद्दीन सिद्दीक़ी ने अपने निवास पर तराविह की 11 दिन की नमाज़ का एहतमाम किया जिसमें क़ुरान मजीद की मुकम्मल तिलावत की गई।इस मौक़े पर एक रूहानी महफ़िल का

स्टिंग ऑपरेशन में हुआ भाजपा व आप पार्षदों के भ्रष्टाचार का खुलासा : चौधरी अनिल कुमार

Image
नई दिल्ली : देश के एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल के द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के पार्षदों के द्वारा किए जा रहे खुलेआम भ्रष्टाचार का खुलासा होने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली के गली गली में मैं मौजूद इंटरनेट केबल माफिया तथा भाजपा केजरीवाल के विधायकों पार्षदों तथा बड़े नेताओं के मिलीभगत का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई जांच की मांग किया है।  चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि देश के नामी-गिरामी प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में तीन भाजपा तथा दो आम आदमी पार्टी के पार्षदों के द्वारा कट मनी लेने की बात स्वीकार किया गया है, उन्होंने कहा कि हालांकि दिल्ली की जनता पहले से ही जानती थी कि किस प्रकार से भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधि संगठित रूप से भ्रष्टाचार कर रहे हैं लेकिन आज के स्टिंग ऑपरेशन ने भ्रष्टाचारियों के कुछ चेहरों को कैमरे पर दिखाया।चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के गली गली में मौजूद इंटरनेट केबल माफिया सड़कों को खोदकर उसमें इंटरनेट केबल डालते हैं इसके लिए संबंधित विभागों से अनुमति भी नहीं ली

भव्य कल्चर सोसाइटी ने किया भव्य रंग महोत्सव का आयोजन

Image
  नई दिल्ली । भव्य कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित तीसरे भव्य रंग महोत्सव का सफल आयोजन 10  अप्रैल 2022 को धर्मा स्टूडियो, ईस्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली में किया गया। इस रंग महोत्सव में प्रेम भारती (प्रसिद्ध गीतकार और लेखक),मनमोहन शर्मा "शरण" (लेखक,कवि और संपादक,उत्कर्ष मेल पत्रिका), सुरेन्द्र सागर (प्रसिद्ध कलाकार और निदेशक), दिनेश कपूर (लेखक और इतिहासकार) और रवि कपूर (मीडिया कर्मी एवं सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । इस रंग महोत्सव में तीन नाटकों का मंचन किया गया। सबसे पहले क्रिएटिव आर्ट ग्रुप सोसायटी द्वारा नाटक "प्यार कैसे होता है" का मंचन किया गया। इसके लेखक हैं रामाशंकर निशेष और इस नाटक का निर्देशन किया शशांक साशा ने। ये नाटक आजकल के पति पत्नी के संबंधों पर आधारित है कि कैसे पति और पत्नी के बीच कुछ गलतफमियां हो जाती है और ये बात उनके संबंधों को खराब करती है। नितिन त्यागी,रीतिका सिंह,सुमित अग्रवाल,सागर शर्मा,शिखा आर्या,अमन मुदगल,किशन राजपूत,निशा सिंह,अनीता चौहान, विक्रम, अक्की सिंह इन सभी कलाकारों ने इस नाटक में सुंदर अभिनय किया! इस न

पुलिसकर्मियों ने सजाया माता का दरबार

Image
नई दिल्ली। आर-डब्लू-ए- मॉडल टाउन -2 पुलिस कालोनी के अध्यक्ष अरविंद वत्स की देखरेख में माता की चौकी का आयोजन पुलिस कालोनी में किया गया। इस मौके पर आदर्श नगर क्षेत्र की पूर्व निगम पार्षदा एवं सिविल लाईन जोन दिल्ली नगर निगम की पूर्व चेयरपर्सन नीलम बुद्धिराजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इसके अलावा न्यू पुलिस कालोनी के प्रधान जगत प्रकाश, रोटी बैंक संस्था के संस्थापक राजकुमार भाटिया, समाज सेवी ललित गर्ग एवं सुरेंद्र बाबू ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में मां के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  इस अवसर पर गायक हरीश कश्यप व रितिका कश्यप ने बहुत ही मनमोहक अंदाज में मां का ऐसा गुणगान किया कि दरबार में उपस्थित भक्तगन झूम उठे। भगवान राधा-कृष्णन, शिव पार्वती व हनुमान जी की मनमोहक झाकियों का आनंद भी भक्तजनों ने लिया और अपनी आस्था के पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर नीलम बुद्धिराजा ने अपने वक्तव्य में कहा कि रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में मानव इतना व्यस्त हो गया है कि उसे पूजा अर्चना की भी फुरसत नही है। लेकिन मानव को अपनी दिनचर्या में ईश्वर की अराधना को भी अवश्य शामिल रखना चाहिए। उन्होंने कहा

पंडित टेकचंद मेमोरियल अवॉर्ड मॉडल टाऊन में सम्पन्न

Image
  नई दिल्ली। पंडित टेकचंद मेमोरियल अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन मॉडल टाऊन स्थित पुलिस कालोनी में किया गया। आर-डब्लू-ए- पुलिस कालोनी मॉडल टाऊन -2 के अध्यक्ष अरविन्द वत्स के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में पं- टेकचंद फाउंडेशन के संस्थापक निशांत शर्मा, प्रमुख समाज सेवी एवं फाऊंडेशन के प्रमुख हरिद्वत्त शर्मा, डॉ- रवि, सिविल लाइन जोन की पूर्व चेयरपर्सन एवं पूर्व पार्षदा नीलम बुद्धिराजा, एन-डी-टी-वी- इंडिया के पत्रकार हरिकिशन शर्मा, समाज सेवी ललित गर्ग एवं राजेन्द्र बाबू आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर 50 लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें 18 वह होनहार विद्यार्थी शामिल थे जिन्होंने सी-बी-एस-ई- परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा 32 उन कर्मठ लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी डयूटी से ऊपर उठकर समाज के हित के लिए कार्य किए और कोरोना काल में भी समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें कुछ रिर्टनिंग पुलिस कर्मी भी शामिल रहे।  इस मौके पर अरविंद वत्स ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान कार्यक

यमुना ट्रॉफ़ी 2022 पर रेलवे का कब्जा. पर्यावरण और यमुना को स्वच्छ बनाने में खेल का माध्यम ही सबसे सर्वोत्तम -डॉ रणवीर सिंह

Image
नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा चल रहे यमुना ट्रॉफी 2022 के लिए हुए दिलचस्प मुकाबले में पिछले दो वर्षों की विजेता डॉक्टर्स एकादश को हराकर इस बार रेलवे एकादश ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यमुना ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली । खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव कुणाल ने रेलवे एकादश के कप्तान संजीत कुमार और डॉक्टर से एकादश के कप्तान डॉ राहुल के बीच टॉस करवाया ।डॉक्टर्स एकादश के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रेलवे एकादश ने पहले शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 154 बनाए ।  निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए डॉक्टर्स एकादश की टीम को रेलवे एकादश की टीम ने शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से 18.1 ओवर में 91 रन पर ढेर कर दिया  दिन रात के इस मैच के साथ ही यमुना ट्रॉफ़ी 2022 का रंगारंग समापन समारोह भी कॉमनवेल्थ गेम्स परिसर अक्षरधाम में ही हुआ ।जिसमें पंजाब से आए लोक कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक नृत्य से शमां बांधा