यमुना ट्रॉफ़ी 2022 पर रेलवे का कब्जा. पर्यावरण और यमुना को स्वच्छ बनाने में खेल का माध्यम ही सबसे सर्वोत्तम -डॉ रणवीर सिंह

नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा चल रहे यमुना ट्रॉफी 2022 के लिए हुए दिलचस्प मुकाबले में पिछले दो वर्षों की विजेता डॉक्टर्स एकादश को हराकर इस बार रेलवे एकादश ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यमुना ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली ।
खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव कुणाल ने रेलवे एकादश के कप्तान संजीत कुमार और डॉक्टर से एकादश के कप्तान डॉ राहुल के बीच टॉस करवाया ।डॉक्टर्स एकादश के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रेलवे एकादश ने पहले शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 154 बनाए । 
निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए डॉक्टर्स एकादश की टीम को रेलवे एकादश की टीम ने शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से 18.1 ओवर में 91 रन पर ढेर कर दिया 
दिन रात के इस मैच के साथ ही यमुना ट्रॉफ़ी 2022 का रंगारंग समापन समारोह भी कॉमनवेल्थ गेम्स परिसर अक्षरधाम में ही हुआ ।जिसमें पंजाब से आए लोक कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक नृत्य से शमां बांधा ।
कार्यक्रम में विख्यात गायक प्रेम भाटिया, मुंबई से आई प्रसिद्ध गायिका व मॉडल सैम, सुविख्यात पंजाबी गायक शंकर साहनी और अन्य कलाकारों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ रणवीर सिंह मुख्य चुनाव अधिकारी दिल्ली ने विजेता टीम के कप्तान और खिलाड़ियों को ट्रॉफ़ी से सम्मानित करते हुए कहा, कि पर्यावरण और यमुना को स्वच्छ बनाने में खेल का माध्यम ही सबसे सर्वोत्तम है साथ ही उन्होंने इस मौके पर खिलाड़ियों और उनके परिजनों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलाई ।यमुना ट्रॉफी का आयोजन इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन, आईडीएचसी सोसाइटी ने द हंस फाउंडेशन के सहयोग से किया। इस बार कुल 32 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सौहार्द कप में संतो और उलेमाओं के बीच मैच खेला गया।अंत में आयोजनकर्ता राजीव निशाना व उनकी टीम के सुनील बाल्यान, श्वेता अरोड़ा,विजय शर्मा,सैयद वाजिद, अतुल गर्ग,संजय जैन, सुशील भाई,जोगेश,महेश, अरुण निशाना,दिव्यांशु, एसडीएम राजेन्द्र कुमार का भी विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन