पाखी फाउंडेशन ने किया शास्त्री संगीत को लेकर खूबसूरत इवेंट
नई दिल्ली । पाखी फाउंडेशन की चेयरपर्सन पाखी अरोड़ा के नेतृत्व में अमलतास ऑडिटोरियम इंडियन हैबिबेट सेंटर में भारतीय शास्त्रीय संगीत का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर गायन उस्ताद अजमत अली खान साहब उनकी संगत में तबले पर जाकिर अख्तर और हारमोनी पर उस्ताद करीम नियाजी, सितार वादन अदनान खान साहब तबले पर संगत रही फ़तह सिंह नामधारी की, और तबला वादन शारीक मुस्तफा और उनके साथ संगत में सारंगी पर अहसान अली रहे। सभी कलकारों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया और एकरिंग मोहम्मद अबरार ने की जिन्होंने अपना दायित्व बहुत ही निपुणता के साथ संभाला। इस अवसर पर चीफ गेस्ट दिल्ली अध्यक्ष एवं होटल क्लार्क हाईटस के अशोक त्रेहन, सईद अहमद खान सितार मेस्ट्रो जिन्होंने सभी कलाकारों को ट्रॉफी और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। और गेस्ट संध्या बजाज भी साथ रही। कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा। इस अवसर पर अशोक त्रेहन ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत में शास्त्रीय संगीत खत्म होता जा रहा है। इसको बढ़ावा देते हुए आज पाखी फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है। इससे ना सिर्फ कलाकारों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि शास्त्रीय संगीत के प्रति दर्शकों की रूचि भी बढ़ेगी। कार्यक्रम की आयोजक पाखी अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी फाउंडेशन शास्त्रीय संगीत को लेकर जल्द ही एक बड़ा इवेंट करने जा रही है जिसमें देशभर के उस्तादों को आमंत्रित किया जायेगा तथा उभरते हुए कलाकारों को भी मंच दिया जायेगा। प्रोग्राम में बॉलीवुड एक्टर जुनैद खान ने भी शिरकत की।
Comments
Post a Comment